DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये लोन sanction करने से रोक लगा दिया है उसमे से एक DMI Finance भी है।
DMI Finance Loan Details
DMI Finance कंज्यूमर लोन की दुनिया में बहुत ही पॉपुलर नाम है और कभी ना कभी आपके सर्किल के लोग इससे लोन ज़रूर लिये होंगे।
ये कंपनी बहुत सारे Digital lending Platform के साथ पार्टनरशिप करके लोन देती है और इसी कंपनी का एक प्रोडक्ट है जिसका नाम मार्केट में बहुत ज़्यादा हुआ था जब गिफ्ट वाउचर देकर लोन दिया जाता था।
उस प्रोडक्ट का नाम है ZestMoney, ये नाम उनको ज़रूर पता होगा जो इलेक्ट्रॉनिक आइटम फ़्लिपकर्ट या आमेजन से ऑर्डर करते है।
DMI Finance Kya Hai?
DMI Finance के NBFC मतलब Non Banking कंपनी है जो तरह तरह के लोन आपको देती है वैसे आपको तो पता ही है कि NBFC कंपनी कंज्यूमर लोन देकर खूब पैसे कमा रही है और जब से अपने देश में EMI का प्रचलन बढ़ा है तब से ऐसे कंपनी का प्रॉफिट खूब हो रहा है।
एक बार जब मैं अपने YouTube चैनल के लिये Zestmoney के साथ sponsorship किया था तो उस समय मैं try करने के लिए पहले ख़ुद से loan लिया जो बहुत छोटा अमाउंट था।
मैंने ऐसा इसलिए किया क्योकि मैं अपने reader और viewer को वही जानकारी देता हूँ जिसमे सच्चाई हो तो पहले ख़ुद try करके देख लिया कि कहीं कोई दिक़्क़त नहीं है तब फिर zestmoney के लिए वीडियो बनाया था।
तो उस समय मेरा expereince बहुत smooth था और बहुत लोगो ने उसे पसंद भी किया लेकिन बाद में कंपनी ने कुछ ऐसा किया जिससे Zestmoney ख़ुद ही न्यूज़ दिया कि अब वो लोन नहीं देगा क्योकि मार्केट में बहुत पैसा फँस गया था।
आरबीआई और NBFC का क्या संबंध है?
दोस्तों, हर फील्ड में जीतने तरह के काम है उसके लिये सरकार ने रेगुलेट करने के लिए एक अलग संस्था बनाया हुआ है जैसे की अगर आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते है तो शेयर मार्केट को रेगुलेट करने के लिए SEBI नाम की संस्था है, इन्शुरन्स कंपनी के लिए IRDAI नाम की संस्था है।
उसी तरह NBFC और बैंकिंग सेक्टर के जीतने तरह के काम है उसके लिये RBI है जो सबको रेगुलेट करती है और अगर जिस समय RBI को लगेगा कि कोई कंपनी कंज्यूमर मतलब कस्टमर के साथ ग़लत कर रहा है तो ऐसे कंपनी या बैंक पर रोक लगाती है या जुर्माना ठोक देती है।
Why RBI banned DMI Finance क्योकि लगाया रोक
अभी हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये लोन देने से रोक लगा दिया है मतलब की ये कंपनी अपने कस्टमर को लोन नहीं दे पायेंगे और आप सोचेंगे कि ऐसा क्योकि तो उसका कारण है कि ये अपने कस्टमर से बहुत ज़्यादा ब्याज Interest वसूलते दे।
वैसे बहुत सारे कंपनी है जो digital lending app के माध्यम से अपने कस्टमर से खूब लोन वसूलते दे और RBI के राडार पर ऐसे सभी कंपनी है।
वैसे RBI ने अभी जो रोक लगायी है वो परमानेंट नहीं है क्योकि जैसे ही ये DMI Finance कंपनी RBI के साथ मिल के मामले को सुलझा लेंगे तो ये फिर से लोन दे सकेंगे वैसे फ़िलहाल तो रोक लागू है तो देखते है कब तक रोक लगी रहती है।
अगर आप भी ऑनलाइन लोन लेने की सोच रहे है या लोन लिए हुए है तो मेरा ये वीडियो देखिए