WhatsApp एक ऐसा Messaging Apps है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और जैसे जैसे इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ी वैसे वैसे इसके फीचर भी बढ़ते गयी , अभी ये हालत है की मोर्निंग में उठ कर लोग सबसे पहले whatsapp status देखते है की किसका अपडेट आया है |
जब आप किसी का WhatsApp Status देखते है तो कभी कभी इतनी प्यारी Video रहता है जिसको आप भी चाहते होंगे की किसी को फॉरवर्ड करे लेकिन उसके लिए आपको पहले वो status वाला video डाउनलोड करना होगा तो सवाल ये है की whatsapp status video kaise download kare? क्योकि जब तक डाउनलोड नही करेंगे तब तक किसी को भेजेंगे कैसे ?
WhatsApp Status Video Kaise Download Kare
देखिये वैसे तो बहुत सारे Play Store पर Apps है जिसका इस्तेमाल करके आप Video डाउनलोड कर सकते है लेकिन आप इस पोस्ट में ये सीखेंगे की बिना किसी Apps के WhatsApp Status विडियो डाउनलोड कैसे करे और इसके लिए आपको”WhatsApp” Folder में जाकर video निकालना होगा |
इस तरह से आप बिना Apps के WhatsApp Status Video डाउनलोड करे
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन के File Manager में जाये
- इसके बाद “Internal Shared Storage” में जाये
- इसके बाद आप “WhatsApp” Folder को open करे
- इसके बाद “Media” फोल्डर में जाये
- इसके बाद “.statuses” फोल्डर में जाये और अगर ये नही दिखे तो राईट कार्नर में क्लिक करके show hidden file पर सेलेक्ट करेंगे तो ये फोल्डर दिखने लगेगा
- और जब आप इस फोल्डर को खोलेंगे तो इसमें अभी का जो जो आप WhatsApp का status को देखे होंगे चाहे वो फोटो हो या Video वो सब दिखेगा |
- अब जिस भी Video की जरूरत होगी उसको आप कॉपी करके अलग रख सकते है या किसी को direct send भी कर सकते है |
यह जरुर पढ़े : Indian Messaging Apps WhatsApp Alternative
इस तरह आप आसानी से बिना किसी भी Apps को डाउनलोड किये बिना ही WhatsApp Status को डाउनलोड कर सकते है |