Google Play Store Kya Hai

google play store kya hai

Google Play Store Kya Hai

आज आप इस पोस्ट में बहुत ही important जानकारी के बारे में जानेंगे , ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ की आप सभी लोग smartphone तो जरुर इस्तेमाल किये होंगे लेकिन जब आप smartphone इस्तेमाल करते होंगे तो ज्यादा chance बनता है की आप Android फ़ोन ही इस्तेमाल करते होंगे और फिर उसमे आप देखते होंगे की एक आप्शन है जिसका नाम है play store फिर आपके भी मन में ये सवाल आता होगा की play store क्या होता है तो चलिए समझते है |

Google Play Store Kya Hai

google play store kya hai

मेरे दोस्तों, चूँकि एंड्राइड गूगल का ही है ऐसे में play store भी गूगल का होगा और इसलिए इसे play store या Google Play Store कहते है लेकिन इस चीज को समझने से पहले आपको एक real life का example दूंगा ताकि आप अच्छे से समझ सको की Play Store kya hai .

जब भी आप कोई सामान खरीदने मार्किट में जाते है तो आप कंफ्यूज हो जाते होंगे की कोई एक सामान खरीदना है तो किस दुकान में जाये और कभी कभी तो आपको पता भी नही चलता है की जिस दुकान से आप सामान खरीदे है उसके बगल वाले दुकान में वही सामान बहुत ही सस्ता में मिलता था फिर आपको अफ़सोस देता है |

लेकिन सोचिये की अगर एक ही टाइप का दुकान एकदम एक लाइन से एक ही एरिया में होगा तो कितना अच्छा होगा ?? जितने भी कस्टमर है उनको भी फायदा होगा की एक ही जगह पर अलग अलग category के अनुसार दुकान है और जिसमे जो सामान पसंद आये वही खरीद लेगा |

अब आप कहेंगे यार ऐसा तो पहले से ही होता है जैसे की village में हाट लगता है जहाँ पर सभी सब्जी बेचने वाले और सामान बेचने वाले एक जगह पर आते है और कस्टमर को जो सामान की जरूरत होती है वो खरीदता है इससे दोनों लोग को फायदा होता है , सामान बेचने वाले का भी क्योकि उनको कस्टमर ढूँढना नही पड़ता है बल्कि कस्टमर को पता होता है की किस जगह पर सामान बेचने वाला मिलेगा और कस्टमर को फायदा होता है की अलग अलग तरह के दुकानदार रहने के कारण अच्छा सामान भी मिलता है और सस्ता भी मिल जाता है और आपको पता है इसी हाट को technology की दुनिया में marketplace कहते है |

इसका मतलब एकदम साफ है की Google Play Store एक marketplace है , अब आप कहेंगे marketplace है तो कौन सामान बेचा जाता है और ख़रीदा जाता है ? तो इसका जबाब है apps|

जी हाँ मेरे दोस्त, play store पर apps को बेचा जाता है और लोग paid apps खरीदते है वो अलग बात अहि की apps बनाने वाली कंपनी के अलग अलग तरह का बिज़नस मॉडल होता है जिसके कारण आपको फ्री में apps मिल जाते है लेकिन इतना याद रखियेगा की जो लोग apps बना के play store पर डालते है उनको उस जगह पर अपलोड करने का पैसा देना पड़ता है |

मान लीजिये की आपने भी कोई apps create किया है और जब आप apps develop कर लेंगे तो play store पर रखने के लिए google आपसे पैसा मांगेगा और जब आप paid कर देंगे पैसा तभी आप apps को गूगल के play store पर publish कर पाएंगे |

Play Store Alternative

google play store kya hai

आपके मन में ये भी सवाल आता होगा की बहुत सारे लोग तो play store के बिना ही apps को डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है तो फिर वो कैसे करते है ?

मेरे प्यारे दोस्त, मैंने आपको क्या बोला है ? यही न की play store सिर्फ एक marketplace है , जैसे की अगर को सब्जी बेचने वाला हाट के बदले डायरेक्ट दुसरे हाट या किसी के घर घर जा कर के ही सब्जी बेचन शुरू कर देगा तो भी तो बेच सकता है न ? उसी तरह play store, Google का हाट हुआ लेकिन अगर कोई और लोग उसी तरह का हाट मतलब की अलग marketplace बना ले तो ??

इसलिए जब भी आप play store के बदले किस और store से apps को डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है तो एंड्राइड आपसे unknown source वाला option के बारे में आपसे पूछता है |

Bina play store ke app kaise download kare

google play store kya hai

अगर आप बिना play store के ही apps डाउनलोड करना चाहते है तो किसी alternative store से भी डाउनलोड कर सकते है या जिस भी apps को आप डाउनलोड करना चाहते है उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर से ही डाउनलोड करके अपने एंड्राइड smartphone में इनस्टॉल कर सकते है |

जैसे की अगर आप whatsapp को ही बिना play store को डाउनलोड करना चाहते है तो whatsapp का apk फाइल किसी इतर वेबसाइट या इसके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करनी होगी और जब डाउनलोड हो जाएगी तो उसी apk फाइल को इनस्टॉल कर सकते है और इस तरह बिना play store के ही whatsapp डाउनलोड कर सकेंगे |

वैसे मैंने इस इस वेबसाइट पर बहुत सारे काम के आर्टिकल पोस्ट किया है इसलिए और भी आपके काम के आर्टिकल को जरुर पढ़े

अब तो आप समझ ही गये होंगे की Google Play Store Kya Hai

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Google Play Store Kya Hai

  1. Hello Ajay

    Aapne bahut acchi Artical likha hai google play store ke bare information Dene ke kiye bahut bahut thank you ……Sirji blogger ke liye sabse acchi thempate konsi hai jo apni website ke liye use kre .. plz…. Visit my website. [URL]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *