दोस्तों, अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन रखे है तो बिना WhatsApp के आपका दिन गुजर ही नहीं सकता क्योकि आजकल ये हाल है की लोग हर 5 मिनट में अपने मोबाइल को चेक करते है की कोई मैसेज तो नहीं आया है लेकिन सोच के देखिये की अगर WhatsApp का सर्वर हो काम करना बंद कर दे तो ?
दोस्तों आज WhatsApp का सर्वर लगभग 1 घंटे तक डाउन हो चूका था सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का WhatsApp सर्वर डाउन था |
लोग ना ही अपने दोस्तों को मैसेज भेज पा रहे थे ना ही कोई फोटो तो फिर लोग इस गुस्से का भरास निकालने के लिए #WhatsAppDown सोशल मीडिया वेबसाइट पर चला दिए और ये ट्रेंडिंग भी होने लगा, अब कोई दिक्कत की बात नही है क्योकि अब WhatsApp का सर्वर फिर से काम करने लगा है |
WhatApp के तरफ से कोई अभी अधिकारिक जानकारी नही डी गयी है की इसका मुख्य कारण क्या है क्योकि ये भी हो सकता है की कुछ सुधार किया जा रहा हो |