Coding कैसे सीखे? पूरी जानकारी(2022)

जब आप सुनते है की किसी ने अपना website बनाया है या किसी ने अपना एक एंड्राइड app बनाया है तो आपके मन में भी इच्छा होती होगी की अगर आपको भी कोडिंग आती तो आप भी खुद से बनाते लेकिन सवाल ये है की Coding Kaise Sikhe? इसलिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए पूरी जानकारी मिलेगी

मेरा एक दोस्त जब मुझसे पूछा की अजय जी आप अपना website कैसे बनाये थे और आप web apps कैसे बनाते है तो मैंने उसे बोला की web apps बनाने के लिए मै कोड करता हूँ तो उसने पूछा की कोड क्यों करते है ?

इसका जबाब ये है की , ये जितने भी software या website है वो सब कलेक्शन और instruction होता है और ये instruction के लिए अलग अलग Programming Language के अनुसार text के format में लिखा जाता है और उस text को ही कोड कहते है |

जैसे आप जब DCA का course सीखे होंगे तो आपको HTML सीखाया गया होगा और html में आप उसके tag को लिखते है वो tag भी code ही कहलाता है और कोड के लिखने के प्रोसेस को कोडिंग कहते है |

Coding Kaise Sikhe?

Coding Kya Hoti Hai? इसका सीधा जबाब मैंने ये दिया की आप जितने भी software को इस्तेमाल करते है वो सब एक एक instruction से बनता है और उस सभी instruction को लिखने के लिए कुछ फॉर्मेट syntax होता है और वो एक तरह से कोड होता है |

अब अगला सवाल ये उठता है की coding kaise kiya jata hai क्योकि जब तक आपको ये पता नही चलेगा की कोडिंग कैसे किया जाता है तो आप कोड करेंगे कैसे ? है न?

कोडिंग सीखने के लिए आपको कोई न कोई कंप्यूटर programming language को सीखना होगा ताकि उस लैंग्वेज के अनुसार ही आप कोई भी code लिख पाएंगे और जब उस कोड को लिखेंगे तो कोई न कोई काम परफॉर्म होगा |

Coding kaise sikh sakte hain

दोस्तों कोडिंग को आप दो तरह से सीख सकते है पहला की आप कोई एक बढ़िया सा बुक buy कर लीजिये और उसके अनुसार प्रैक्टिस करिए और दूसरा ऑनलाइन method से आप कोडिंग सीख सकते है |

सबसे पहले सवाल ये आता है की शुरू शुरू में कौन सा programming language सीखे तो आप इसकी शुरुआत C programming language से कर सकते है |

अगर आप C programming language से शुरुआत करना चाहते है तो ऐसे में मेरे समझ से आपके लिए एक बुक जो बहुत मदद करेगी वो है “Let Us C” इस बुक के मदद से आप बहुत जल्दी programming language को सीख सकते है |

दूसरा तरीका है की ऑनलाइन programming language learn करने की तो आज के तारीख में बहुत सारे ऐसे website और app है जो एकदम बिलकुल फ्री में आपको कोडिंग सिखाती है |

मै कुछ website का लिस्ट आपको बता रहा हूँ की जहाँ से आप ऑनलाइन कोडिंग सीख सकते है जैसे की :-

coding kaise sikhe

कोडिंग सीखने के लिए कौन सा लैपटॉप ले?

आप अगर C language सीखना चाहते है तो आप किसी भी लैपटॉप जो एकदम simple जैसे की 2GB RAM वाला भी होगा तो भी चलेगा

लेकिन अगर आप न्यू लैपटॉप खरीदना चाहते है तो ऐसे में कम से कम i3 Processor, 4GB RAM or 8GB RAM and SSD वाला ही खरीदे|

Whitehat Jr Coding Class

दोस्तों ये whitehat jr एक ऐसा edtech स्टार्टअप है जो की किड्स को कोडिंग सीखती है और ये उस समय बहुत पोपुलर हुआ जब अपने देश में New Education Policy 2020 की बात हुयी जिसमे 6th क्लास से ही बच्चो को कोडिंग सीखाने की बात हुयी

coding kaise kiya jata hai

इसके बाद whitehat jr का डिमांड बहुत होने लगा इसका कारण ये है आज के तारीख में अपने देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है और हर इन्सान चाहता है की उसका बच्चा कोडिंग जरुर सीखे और ये जरूरी है ताकि बच्चो में new new app या concept को develop करने की क्षमता बढ़ेगी|

अब तो आपको एक आईडिया लग गया होगा की आप कोडिंग कैसे सीख सकते है बस आपको जरूरत है एक लैपटॉप की और चुनना है कोई एक programming language जैसे की C language और बस इन्टरनेट के मदद से आसानी से सब कुछ सीख सकते है वैसे आप इस video को देखिये ताकि और भी अच्छे से समझ सकते है|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...