दोस्तों हर दिन whatsapp में कुछ न कुछ नया आ रहा है और आज के पोस्ट में जानेंगे की कौन सा version लेटेस्ट है और क्या है इसकी खासियत
whatsapp का बीटा वेर्जन 2.17.397 में फिर से नया अपडेट आया है और वो है whatsapp ग्रुप के पार्टिसिपेंट के सर्च आप्शन को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है, जिसमे की आप अपने ग्रुप के मेम्बर को सर्च कर सकते है और अगर आप उनको निकालना चाहते है तो निकल सकते है |
असल में अभी तक अगर आप ग्रुप एडमिन है और किसी को ग्रुप से रिमूव करना होता था तो ऊपर से निचे तक खोजना पड़ता था फिर जा कर निकल सकते थी जिससे ग्रुप एडमिन को दिक्कत होती थी लेकिन अब whatsapp ने ये आसान कर दिया है |
वैसे जानकारी दे दू की ये अपडेट सिर्फ फ़िलहाल iOS के लिए है और ये फीचर भी सिर्फ एडमिन ही देख सकता है |