How WhatsApp Earn Money?WhatsApp पैसा कैसे कमाता है | Business Model

how whatsapp earn money

WhatsApp पैसा कैसे कमाता है ? How WhatsApp Earn Money | Business Model

WhatsApp, एक ऐसा apps जो अभी हर एक smartphone user के मोबाइल में जरुर इनस्टॉल होगा और अपने भारत में तो करोड़ो user है और आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे ,लेकिन आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल भी आते होंगे जैसे की :

  • How WhatsApp Earn Money ये पैसा कैसे कमाता है ?
  • इतनी अच्छी सर्विस देने के वाबजूद भी आपसे एक रुपया भी नही लेता  तो free कैसे है ?
  • क्या ये सब दिन free था या सब दिन free रहेगा ? या बाद में पैसा लेना शुरू करेगा ?

अगर आप भी इस तरह की बात सोचते है तो ये पोस्ट पूरा पढ़िए ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके |

सबसे पहले तो इस सवाल का जबाब देता हूँ की क्या WhatsApp सब दिन से free था ? जी नही , पहले WhatsApp free नही था लेकिन एक बात ये भी था की हर बार WhatsApp अपना policy change करते गया , असल में पहले 0.99 डॉलर एक साल का लगता था लेकिन जैसे ही एक साल पुरने वाला होता तो WhatsApp खुद इंडियन लोगो के लिए free में अगले साल के लिए renew कर देता था क्योकि वो जनता था की इंडिया में कोई भी सब्सक्रिप्शन जल्दी नहीं खरीदेगा , हा अब की बात अलग है क्योकि अब लोग इन्टरनेट का value समझ चुके है इसलिए अब online सब्सक्रिप्शन भी खरीदने लगे है |

बाद में में WhatsApp में पुरे दुनिया के लिए free कर दिया और तब से ये पूरी तरह से free है , लेकिन अब सवाल तो ये है की आखिर WhatsApp में इतने इंजिनियर जॉब करते है और server का maintenance कैसे होता होगा ?

देखिये अभी तक सच में WhatsApp एक भी रुपया आपसे नही लेता था और अभी भी general public के लिए free ही रहेगा बस थोड़ा सा changing ये होगा की आपके Status के नीच advertise मतलब की प्रचार दिखायेगा जिससे वो पैसा earn कर सके |

साथ ही साथ आप तो जानते है की अब WhatsApp को facebook खरीद चूका है तो सारे decision facebook के अंदर ही लिया जाता है ऐसे में ही उसने दूसरा apps लांच किया जिसे WhatsApp Business App कहते है और इसपर बिजनेसमैन के लिए लाया गया है जिसमे होगा ये की कंपनी अपना अलग से app पर account बना पाएंगे और verified badge भी मिलेगा और साथ ही साथ कुछ दिन बाद हर एक मेसेज भेजने का पैसा कंपनी वाले देंगे जो बड़ी बड़ी कंपनी है |

जैसे फ्लाइट की टिकेट या पैसा का लेन देन का बिल या invoice ये सब के लिए बड़ी बड़ी कंपनी whatsapp को पैसा देंगे जिससे इसको फायदा होगा |

अभी हाल फिलहाल में जानते होंगे की MakeMyTrip ने free में लाइव ट्रेन स्टेटस को whatsapp के मदद से free में सबको रिपोर्ट देना शुरू किया है |

Read also : Train Live Status WhatsApp पर कैसे देखे ?ये जानकारी आपके काम की है

अब तो आप समझ गये होंगे की whatsapp paisa kaise kamata hai ? how whatsapp make money? 

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “How WhatsApp Earn Money?WhatsApp पैसा कैसे कमाता है | Business Model

  1. Hello,
    aap ne bahut interesting aur usefull jankari di hai… maine bhi isi topic par post kiya hai ([URL]) ek baar check kare
    Thanks for this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *