How WhatsApp Earn Money?WhatsApp पैसा कैसे कमाता है | Business Model

WhatsApp पैसा कैसे कमाता है ? How WhatsApp Earn Money | Business Model

WhatsApp, एक ऐसा apps जो अभी हर एक smartphone user के मोबाइल में जरुर इनस्टॉल होगा और अपने भारत में तो करोड़ो user है और आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे ,लेकिन आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल भी आते होंगे जैसे की :

  • How WhatsApp Earn Money ये पैसा कैसे कमाता है ?
  • इतनी अच्छी सर्विस देने के वाबजूद भी आपसे एक रुपया भी नही लेता  तो free कैसे है ?
  • क्या ये सब दिन free था या सब दिन free रहेगा ? या बाद में पैसा लेना शुरू करेगा ?

अगर आप भी इस तरह की बात सोचते है तो ये पोस्ट पूरा पढ़िए ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके |

सबसे पहले तो इस सवाल का जबाब देता हूँ की क्या WhatsApp सब दिन से free था ? जी नही , पहले WhatsApp free नही था लेकिन एक बात ये भी था की हर बार WhatsApp अपना policy change करते गया , असल में पहले 0.99 डॉलर एक साल का लगता था लेकिन जैसे ही एक साल पुरने वाला होता तो WhatsApp खुद इंडियन लोगो के लिए free में अगले साल के लिए renew कर देता था क्योकि वो जनता था की इंडिया में कोई भी सब्सक्रिप्शन जल्दी नहीं खरीदेगा , हा अब की बात अलग है क्योकि अब लोग इन्टरनेट का value समझ चुके है इसलिए अब online सब्सक्रिप्शन भी खरीदने लगे है |

बाद में में WhatsApp में पुरे दुनिया के लिए free कर दिया और तब से ये पूरी तरह से free है , लेकिन अब सवाल तो ये है की आखिर WhatsApp में इतने इंजिनियर जॉब करते है और server का maintenance कैसे होता होगा ?

देखिये अभी तक सच में WhatsApp एक भी रुपया आपसे नही लेता था और अभी भी general public के लिए free ही रहेगा बस थोड़ा सा changing ये होगा की आपके Status के नीच advertise मतलब की प्रचार दिखायेगा जिससे वो पैसा earn कर सके |

साथ ही साथ आप तो जानते है की अब WhatsApp को facebook खरीद चूका है तो सारे decision facebook के अंदर ही लिया जाता है ऐसे में ही उसने दूसरा apps लांच किया जिसे WhatsApp Business App कहते है और इसपर बिजनेसमैन के लिए लाया गया है जिसमे होगा ये की कंपनी अपना अलग से app पर account बना पाएंगे और verified badge भी मिलेगा और साथ ही साथ कुछ दिन बाद हर एक मेसेज भेजने का पैसा कंपनी वाले देंगे जो बड़ी बड़ी कंपनी है |

जैसे फ्लाइट की टिकेट या पैसा का लेन देन का बिल या invoice ये सब के लिए बड़ी बड़ी कंपनी whatsapp को पैसा देंगे जिससे इसको फायदा होगा |

अभी हाल फिलहाल में जानते होंगे की MakeMyTrip ने free में लाइव ट्रेन स्टेटस को whatsapp के मदद से free में सबको रिपोर्ट देना शुरू किया है |

Read also : Train Live Status WhatsApp पर कैसे देखे ?ये जानकारी आपके काम की है

अब तो आप समझ गये होंगे की whatsapp paisa kaise kamata hai ? how whatsapp make money? 

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...