WhatsApp par group kaise banaye ? हिंदी में सीखे
दोस्तों, जमाना इन्टरनेट का है और जिन जिन लोगों के पास smartphone है तो उनके पास whatsapp जरुर इनस्टॉल रहता है और आप भी whatsapp को इनस्टॉल करके इस्तेमाल करते होंगे और लोगो को मेसेज भी भेजते होंगे लेकिन एक बार में सिर्फ एक लोगो को या कुछ लोगो को जिनको सेलेक्ट करेंगे लेकिन आपके साथ दिक्कत ये होता होगा की बारी बारी से सबको भेजना पड़ता होगा |
अगर आप सबको एक साथ भेजना चाहेंगे तो उसके लिए group बनाना होगा , जैसे facebook पर group होता है वैसे ही यहाँ पर भी होगा और इसका फायदा ये होगा की जो आपके contact list में लोग होंगे वो तो जुड़ेंगे ही साथ ही साथ दोस्तों का दोस्त भी group में जुड़ सकता है |
अब आप सोचते होंगे की यार ये whatsapp group बनता कैसे है ? तो आपको इस पोस्ट में step by step बताऊंगा की एक new group कैसे create किया जाता है | Whatsapp par group kaise banaye?
सबसे पहले Whatsapp को open करे और फिर ऊपर में दाहिने तरफ तीन डॉट होगा उसको टच करे जिससे एक option आएगा जिसमे लिखा होगा new group उसको टच करे |
जैसे ही new group पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक option आएगा जिसमे आपके मोबाइल में save नंबर है वो सब list दिखायेगा जिसमे उन दोस्तों का list होगा जो लोग whatsapp इस्तेमाल कर रहे होंगे और उसमे से उन लोगो को सेलेक्ट करना होगा जिनको आप group में add करना चाहते होंगे | याद रखियेगा की कम से कम एक लोग चाहिए ही चाहिए कोई भी group create करने के लिए |
जब आप उनको लोगो को सेलेक्ट कर लेंगे जिसमे की कम से कम 1 लोग और ज्यादा से ज्यादा 256 लोग को जोड़ सकते है ( फ़िलहाल 256 लोग ही whatsapp group में add हो सकता है बाद में बढ़ भी सकता है )
अब आप group का नाम रखेंगे|
इस तरह आप whatsapp पर group आसानी से बना सकते है ⇿Whatsapp par group kaise banate hain
Whatsapp group से क्या फायदा होता है ?
whatsapp group से बहुत फायदा होता है जैसे की एक साथ आप सिर्फ एक बार में 256 लोगो तक मेसेज पहुंचा सकते है
अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करते है तो आपके लिए ये बेहद जरूरी है की आप group बना कर मेसेज शेयर जरुर करे
Read Also : WhatsApp पैसा कैसे कमाता है ? How WhatsApp Earn Money | Business Model
अब तो आप समझ गये होंगे की WhatsApp par group kaise banaye