Hostgator kya hai? हिंदी में जाने

Hostgator kya hai? हिंदी में जाने

दोस्तों, हो सकता है की आपको हँसी आ जाये की यार ये अजय भी किस टॉपिक पर आज पोस्ट लिखा है की Hostgator kya hai? ये तो बहुत ही कॉमन चीज है लेकिन, विश्वाश कीजिये अभी भी बहुत सारे लोग है जिनको ये जानना जरूरी है की ये क्या होता है तो आईये जानते है की

Hostgator kya hai?

दोस्तों, hostgator एक web hosting कंपनी है जो की सस्ता web hosting provide करवाती है और मै आज इसके बारे में इसलिए लिख रहा हूँ क्योकि बहुत सारे लोग मुझसे ईमेल में सवाल लिख कर पूछते है की अजय भाई कोइ अच्छा सा और सस्ता वाला web hosting बताओ ताकि कम खर्चे में ही एक वेबसाइट run हो जाये और फिर बाद में जब कुछ पैसे earn कर ले तो costly server भी ले लेंगे इसलिए सोचा की मै अपना experience से आपको बताऊ की इससे क्या फायदा हो सकता है |
Read also : Web Hosting Kya Hai? हिंदी में समझिये

देखिये, अपने इंडिया में अभी भी बहुत लोग Free Web Hosting India Google पर search करके free वाले web hosting लेना चाहते है, क्या आपने कभी इसका कारण खोजा है ? मैंने बहुत सोचा तब समझ में आया की इसका सबसे बड़ा कारण है की जो अच्छे quality के server देते है या अच्छी hosting provide करवाते है वो पैसे भी ज्यादा लेते है मतलब की उनकी Web Hosting Price भी ज्यादा होती है जिसके कारण लोग पैसे pay करने में सक्षम नही होते है तो बाद में free web hosting की तरफ जाते है तो दोस्तों, अब आपको ऐसे करने की जरूरत नही है |

आप अपने इंडिया के लिए hostgator से सस्ती cheap web hosting ले सकते है , पहले आप पूरा पढ़ लीजिये इसके बाद जब आपको लगे की हा hostgator से ही खरीदनी चाहिए तो लास्ट में hosting buy करने का option भी दूंगा |

Hostgator Plan Price kya hai ?

देखिये , आप सस्ता से सस्ता plan चुन सकते है जैसे की इसका सबसे सस्ता प्लान है 99/- rupees per month मतलब की आपको अपने web hosting के लिए सिर्फ 99 rupees pay करना होगा एक month के लिए लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्ते है जैसे की आपको 99 rupees के rate से तभी मिलेगा जब आप एक बार में 5 साल के लिए खरीदेंगे तो, इसका मतलब है की 99 Rs. x 12 Month =1188 Rupees (for 1 years) और 1188 Rs.x 5 years= 5940 Rupees (for 5 Years) तो समझे आपको सिर्फ 6 हजार के अंदर ही 5 साल के लिए web hosting मिल सकती है |

hostgator kya hai

वैसे आपको घबराने की जरूरत नही है आपको पता है hostgator की सबसे खास बात क्या है ? आप दुसरे प्लान को कम से कम 1 month का भी ले सकते है और जिससे ये होगा की अगर किसी कारण आपको लगा की आपको इस web hosting कंपनी से दिक्कत हो रही है तो आप तुरंत बदल सकते है ये कंपनी के सपोर्ट team को कह सकते है की problem जल्दी solve करे वरना hosting कंपनी change , हा हा हा . जी हाँ मै भी ऐसा ही करता हूँ , ज्यादा चूं चां किया तो hosting ही change बात खत्म, चूँकि उनको कंपनी चलानी है तो आपके दिक्कत को तुरंत solve करेंगे |

Hostgator ka support team kaisa hai?

एक बात आपको माननी पड़ेगी की इसकी सपोर्ट team बहुत ही मस्त है क्योकि आपको इंग्लिश के साथ साथ हिंदी वाले सपोर्ट team के expert मिल जायेंगे और आपको मदद करेंगे इससे फायदा ये होगा की जब कभी आपको इंग्लिश के कारण कोई दिक्कत आये तो हिंदी वाले से बात करके अपनी दिक्कत को समझा सकते है और वो लोग आपके problem को तुरंत solve कर देंगे |

तो आशा करता हूँ की अब आप समझ गये होंगे की Hostgator kya hai?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...

5 Best Android Browser In 2024

अगर आप 5 Best Android Browser In 2024 खोज रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि जब मै बढ़िया वेब ब्राउज़र...