Walmart Flipkart Deal से आपको कैसे फायदा होगा

Walmart Flipkart Deal

Walmart Flipkart Deal

जैसा की आप जानते है की Walmart Flipkart Deal को  अभी तक के  E-Commerce की दुनिया की सबसे बड़ी deal मानी जा रही है क्योकि 1 लाख करोड़ रुपया invest करने के बाद वालमार्ट का शेयर flipkart में 77%  हो गयी है और इसी के साथ flipkart के जितने भी और wing है उसमे भी walmart की हिस्सेदारी हो गयी है |

Walmart Flipkart Deal

अब इंडिया में इतने बड़े deal के बाद आप सब को क्या फायदा होगा ? किसको होगा फायदा इस deal से और किसको होगा नुकसान ? आईये जानते है |

आपको ये जानकारी दे दू की Walmart US की सबसे बड़ी retail store कंपनी है offline में लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग की बात करे तो पूरी दुनिया में Amazon टॉप पर है लेकिन amazon भी इसको offline market में टक्कर नही दे पा रही है तो सोच सकते है की Walmart कितनी powerful है लेकिन अभी तक walmart online product selling की दुनिया में नही आया था और एक मौके की तलाश में था |

अगर आप बात करे इंडिया की तो इंडिया में अभी भी Flipkart बड़ी कंपनी है और amazon को कड़ी टक्कर दे रही है ऐसे में walmart ने बहुत सोच विचार कर flipkart में इतनी बड़ी investment कर दिया क्योकि use पता है की इंडिया में online मार्केटिंग का स्कोप बहुत ही ज्यादा है और अगर amazon को पीछे करनी है तो किसी ऐसे कंपनी का साथ चाहिए जो amazon को टक्कर दे सके और use ये मौका हाथ लग गया |

अब इंडिया में शुरू होगा e-commerce War ?

इस deal के बाद e-commerce war amazon और walmart के बिच शुरू होगा क्योकि walmart flipkart के ब्रांडिंग पर इन्वेस्ट किया है तो back में walmart अपना product policy लगाएगी,

किसको होगा फायदा ?

अगर आपको सीधे सीधे बताऊ तो direct आप सभी लोगो को फायदा होगा इसका मतलब ये हुआ की customer को सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योकि अब Walmart , amazon को टक्कर देने के लिए डिस्काउंट देगी तो फिर Amazon भी अपने product पर डिस्काउंट देगी, जितने भी online seller है दोनों platform पर उनको जो भी processing charge लगता था उसमे भी discount मिलेगा तो इससे होगा ये की overall हम सभी customer को ही फायदा होगा |

किसको होगा नुकसान?

इस big deal के बाद अगर बहुत कुछ अच्छा होगा तो नुकसान भी होगा और वो ये है की इस e-commerce war में जितने भी छोटे छोटे retailer है उनका बिज़नस ख़त्म हो सकता है|

Read Also :

अब क्या होगा ?

अभी तक ये होता था की कोई भी product को जब कंपनी बनती थी तो customer के पास sell करने के लिए उनको State Distributor फिर District distributor को कमीशन देना पड़ता था फिर जा कर retailer वाले उस product को customer के पास sell करते थे जिससे होता ये था की product का price ज्यादा देना पड़ता था customer को और फायदा इन बीच के distributor या retailer को होता था लेकिन e-commerce आने के बाद ये बड़ी बड़ी कम्पनी अब direct कंपनी से product buy करके अपने स्टॉक में रख लेंगे और फिर direct customer को home delivery कर देंगे इसलिए इसकी कीमत भी सस्ती हो जाएगी |

अब भारत में बिज़नस कैसे बढेगा ?

अगर इस बदलते दुनिया और e-commerce की इतनी बड़ी deal के बाद तैयारी आपको ही करनी होगी , अब आप distributor बनने के बदले Manufacturing पर ध्यान दीजिये , skill develop करिए और product को produce करिये फिर आप खुद इस e-commerce प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अपना बिज़नस बड़ा कर सकते है |

अब तो पता चल गया होगा की Walmart Flipkart Deal से आपको कैसे फायदा होगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *