Chori hua mobile kaise dhunde
आज कल जैसे जैसे लोग फ़ोन का इस्तेमाल करना बढ़ा दिए है वैसे वैसे मोबाइल की चोरी की घटना भी बढ़ रही है और अगर गलती से आपका मोबाइल गुम जाये या चोरी हो जाये तो ऐसे में आपके पास FIR के अलावा कोई दूसरा option नही रहता है लेकिन टेंशन नही लीजिये क्योकि सरकार अब नयी system ला रही है जिससे अगर आपका फ़ोन चोरी या गुम जाएगी तो सिर्फ कॉल करके आप complain कर सकते है और इसके बाद सरकार की जिम्मेदारी होगी की वो आपके मोबाइल को खोजने की प्रक्रिया में लग जाएगी |
अगर आपका mobile chori ho gaya है तो अभी तक आप इन्टरनेट पर जा कर एंड्राइड डिवाइस मेनेजर में जा कर traceकरने की कोशिश करते थे लेकिन सोचिये की अगर जो लोग आपके मोबाइल को चोरी करेंगे वो तो मोबाइल को format कर देंगे तो कैसे ट्रैक करेंगे ?
Mobile kho jane par kaise milega
भारत सरकार के department of telecommunication ने एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसका नाम रखा है center equipment identity register जिसमे सभी लोगो का मोबाइल नंबर मोबाइल कंपनी और मॉडल नाम के साथ IMEI number भी रिकॉर्ड करके रखा जायेगा जो की डेटाबेस में store होगा |
कैसे करेंगे complain ?
आपको सिर्फ 14422 पर कॉल करके complain करनी होगी और जैसे की complain करेंगे तो तुरंत एक कॉपी पुलिस रिकॉर्ड के लिए जाएगी जिससे की तुरंत FIR हो जाएगी और दोस्तों तुरंत FIR से ये भी फायदा है की अगर आपका फोन insurance claim वाली होगी तो आप जल्दी से claim करके फायदा भी ले सकते है क्योकि अभी तक आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते थे , और दूसरा कॉपी आपके टेलिकॉम ऑपरेटर के पास पहुच जाएगी जिसके बाद ट्रैकिंग स्टार्ट किया जायेगा |
किसने किया है ये system तैयार ?
Government of India के Department of Telecommunication के तरफ से C-DoT ने इसे तैयार क्या है और इस पोर्जेक्ट का नाम भी CEIR रखा गया है |
Complain के बाद क्या होगा ?
आपको ये जानकर खशी होगी की जैसे ही आप complain करेंगे और complain रजिस्टर करने के बाद उस फ़ोन में कोई भी सिम कार्ड काम करना बंद कर देगा क्योकि जैसे ही आपका फ़ोन खो जायेगा तो आप अपने IMEI नंबर को जब बताईयेगा तो उस IMEI को भारत में जितने भी टेलिकॉम ऑपरेटर है उनको बता दिया जायेगा की उस IMEI नंबर पर कोई भी network नही दिया जाये |
एक सूत्र के अनुसार ये पता चला है की एक मंत्रालय ने एक सर्वे करवाया था जिसमे बहुत ही चौकाने वाला रिजल्ट आया की एक ही IMEI नंबर पर 18000 से भी ज्यादा हैंडसेट चल रहे है |
Read this also :
IMEI नंबर बदलने पर जेल भी होगी ?
भारत में IMEI नंबर बदलना एक कानूनी जुर्म है इसलिए कभी भी IMEI नंबर न बदले वरना आपको आईटी एक्ट के तहत जेल भी हो सकती है |
Trace mobile by imei number online
अब ये तो आप समझ गये होंगे की chori hua mobile kaise dhunde?
14422 number galat bta rha hai
Bhai ye no.to galat bata Raha hai
Bhai 14422 pe call nhi lag rahi hai
meri mobile kho gaye hai ya chorri ho gaye hai. IMEI
I REQUIST PLEASE HALP ME.