क्या आप टॉप 5 पॉपुलर VPN का नाम जानना चाहते है जिसका इस्तेमाल करके आप कोई भी कंटेंट एक्सेस कर सकते है ? लेकिन उससे पहले आपको VPN Full Form और इसका Meaning समझना जरूरी है की ये आखिर क्या होता है और इसका इस्तेमाल कौन कौन लोग कर सकता है।
VPN Full Form
VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network होता है।
VPN का मतलब क्या होता है ?
फुल फॉर्म से ही मतलब भी समझ में आ जाता है की ये एक ऐसा नेटवर्क है जो virtually बनाया गया हो और वो एकदम प्राइवेट हो , वैसे आपने ये तो फुल फॉर्म से समझ गए है लेकिन शायद इसका रियल कांसेप्ट समझना जरूरी है तभी आप समझेंगे की इसका क्या क्या फायदा है।
इसको समझने के लिए एक example लेते है , मान लीजिये की अभी बिना VPN के आप इंटरनेट चलते है तो कोई भी डाटा जब भी कही सेंड करते है जैसे की कुछ आप इंटरनेट पर सर्च किये या कुछ अपलोड किये तो जनरल कंडीशन में उस डाटा के सत्ता जो रिक्वेस्ट होगा सब आपके ISP जिसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है उससे होते हुए जायेगा और जो IP होगा वो आपके डिवाइस का होगा।
Read Also : 1K and 1 M Ka Matlab
अब ऐसे में अगर ISP जैसे एयरटेल वोडाफोन या एयरटेल जिओ जैसी कंपनी की मर्जी होगी किसी वेबसाइट से कनेक्ट नहीं होने देना है तो चुकी आपका IP अपने देश का होगा तो उस वेबसाइट से ये कंपनी कनेक्ट नहीं करने देगी।
या ये भी हो सकता है की कुछ sensitive डाटा को कलेक्ट भी कर लेगी लेकिन अगर आप जब VPN अपने डिवाइस में इनस्टॉल करेंगे तो फिर आपके डिवाइस से जो डाटा ट्रांसफर होगा जैसे आपने अगर गूगल पर VPN activate करके सर्च करेंगे तो गूगल पर जो सर्च होगा वो आपके डिवाइस से नहीं बल्कि VPN के सर्वर से होगा।
Read Also : IP Address Kya Hota Hai?
अब अगर आप जो VPN इस्तेमाल कर रहे है उसका सर्वर USA रहेगा तो Google में जो सर्च होगा वो USA के IP से ही सर्च होगा तो इसका सीधा मतलब हुआ की जब भी आप VPN लगा के कोई काम करेंगे तो डाटा ट्रांसफर पहले आपके ISP से नहीं होकर बल्कि VPN के सर्वर पर डायरेक्ट जायेगा फिर उस सर्वर से आगे कोई काम होगा।
VPN का क्या Meaning होता है ?
VPN का meaning यही हुआ की आप इंडिया में ही बैठे बैठे दूसरे देश के IP से इंटरनेट एक्सेस कर सकते है।
लेकिन आपको पता होना चाहिए की VPN का इस्तेमाल सिर्फ IP बदलने के लिए नहीं बल्कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस के लिए किया जाता है ताकि कोई बीच में डाटा चोरी नहीं कर ले या कोई नजर नहीं रखे।
सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 1996 में डेवेलोप किया था जिसका मकसद एक ही था की अपने जो remote स्टाफ है उसको इंटरनेट से काम करने के टाइम में सिक्योर नेटवर्क प्रोवाइड करना और जब बाद में ये बहुत पॉपुलर हुआ तो धीरे धीरे बहुत सारी कंपनी इस फील्ड में आ गयी।
Movierulez VPN Telgu Movie Download |
आजकल आप इंटरनेट अपर फ्री में लेटेस्ट मूवी डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट खोजते होंगे जैसे की Movierulez या इसके जैसे बहुत सारी वेबसाइट होगी, चूँकि ये कंपनी बिना परमिशन लेटेस्ट मूवी को अपलोड कर देते है जिसके कारण गवर्नमंट इनके वेबसाइट को ब्लॉक कर देती है।
Read Also : Free Me Web Series Kaha Se Dekhe
लेकिन अगर movierulez vpn telgu movie download के लिए VPN का इस्तेमाल करेंगे तो आप किसी भी blocked वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है।
आजकल तो लोग PUBG Mobile No VPN के इस्तेमाल करना चाहते है वो चाहते है की कोई ऐसा अप्प आये जिसको इनस्टॉल करने के बाद VPN की जरूरत ही नहीं हो लेकिन ये सब इंटरनेट प्राइवेसी के हिसाब से सही नहीं होगा इसलिए जो VPN इस्तेमाल करे वो trusted VPN का ही इस्तेमाल करे।
Most Popular VPN abhi Nord VPN hai