आज फिर से आपके साथ कुछ नयी जानकारी साझा करने वाला हूँ जैसे की Vlog kya hota hai और इससे पैसे कैसे कमा सकते है
कुछ सालो पहले तक मतलब की जब JIO नही था तब लोग इतना ज्यदा Vlog के बारे में जानना भी नही चाहते थे और Vlogging करते भी नही थे लेकिन अब Vlogging or Vlogger का जमाना आ चूका है ऐसे में आपके लिए इसके बारे में जानना बेहद जरूरी हो चूका है |
Vlog Kya Hota Hai ? Vlogger Meaning
दोस्तों, Vlog को Video ब्लॉग भी कह सकते है , अब आप तो जानते ही होंगे की ब्लॉग्गिंग क्या है लेकिन यही ब्लॉग्गिंग अपने मन मुताबिक जब video के रूप में करने लगते है तो उसको Vlog और करने के तरीके को Vlogging कहते है |
Vlog में आपको जरूरत होती है एक कैमरा की और आप कैमरा के सामने मतलब की दुनिया के सामने अपनी दुनिया दिखाते है , जैसे की आप किसी स्पेशल जगह जा रहे है तो उसका टूर करवा सकते है |
वैसे एक बात आपको बतानी है की, आजकल जो भी लोग फेमस है उनके बारे में लोग जानने को बहुत इच्छुक होते है की फेमस लोग कैसे रहते है कहाँ जाते है , या क्या खाते है etc.
आप ऐसे समझिये की आपके बारे में daily दिनचर्या के बारे में जब आप video के माध्यम से दुनिया को बताएँगे तो वो vlogging कहलायेगा|
Vlogging Se Paise Kaise Kamaye ?
Vlogging में आखिर लोग क्या देखते है ? आपकी एक अलग स्टाइल से जब आप लोगो को हर जगह पर जाकर उनको ऐसा एक्सपीरियंस देते है जिसे देख के लोग खुश हो जाते है तो लोग फिर आपके vlog video ब्लॉग को खूब देखते है |
ऐसे में जो भी आपके व्यूअर होंगे वो वही चीज खाना पसंद करेंगे जो आप खाते है या आप जो shoes पहनेंगे उसी ब्रांड का आपके व्यूअर भी पहनना पसंद करेंगे मतलब आप जी ब्रांड का सामान इस्तेमाल करेंगे उसी ब्रांड का इस्तेमाल आपके व्यूअर करेंगे इसका चांस बहुत ज्यादा हो जाता है |
अब इसी का फायदा ब्रांड वाले उठाते है , जितने भी बड़े बड़े ब्रांड है वो सोशल मीडिया पर Influencer खोजते है , ऐसे में वो लोग जो लाइफस्टाइल से जुड़े ब्रांड है वो vlogger को ज्यादा पसंद करते है और उन्हें कहते है की वो वही सामान इस्तेमाल करे जो कंपनी कहेगी लेकिन इसके बदले में वो लाखो रुपया देते है |
अब चूँकि Vlogger को किसी न किसी कंपनी का सामान इस्तेमाल तो करना ही था ऐसे में vlogger जिस कंपनी से collab करते है उनका ही प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है |
ऐसे में अगर आप भी Vlog बनाकर खुद को Vlogger कहलाना चाहते है तो आपको ये समझ में चूका होगा की आखिर Vlogger पैसे कैसे कमाते है |
वैसे आपसे एक बात शेयर करनी है की, कुछ ऐसे भी कम समझ के लोग होते है जो पैसे के लिए कभी कभी ब्रांड के हाथो बिक कर ऐसे ब्रांड का प्रमोशन कर देते है जिसके प्रोडक्ट में कोई दम नही होता है जिसका खामियाजा उनके व्यूअर को भुगतना होता है इसलिए आपसे हाथ जोड़ के निवेदन करूँगा की अगर आप Vlogging करेंगे तो हमेशा ईमानदारी से प्रोडक्ट के बारे में बताईयेगा |
Vlog Camera
Dosto, Vlogging के लिए आपके पास अच्छी video क्वालिटी वाली कैमरा होना बेहद जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी है की आपके पास एक अच्छी वाली mic जरुर हो ताकि आपकी आवाज़ को अच्छे से रिकॉर्ड कर सके इसके लिए आप अच्छे कंपनी का mic और कैमरा लीजियेगा
अगर आपको मेरा ये आर्टिकल vlog kya hota hai पसंद आयी होगी तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद