Free Video Conferencing Apps | ऑनलाइन घर बैठे माटिंग

दोस्तों, अभी आपको मालूम ही होगा की घर बैठे काम ( Work From Home) पर सबसे ज्यदा जोर दिया जा रहा है ऐसे में आप सोचते होंगे की कोई Free Video Conferencing Apps मिल जाये ताकि आप भी घर बैठे मीटिंग कर सके तो ये पोस्ट आपको बहुत मदद देने वाली है |

Video Conferencing | Work From Home

असल में पुरे दुनिया में जब वायरस का खतरा बढ़ा तो सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करना एकदम जरूरी हो गया ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके |

video call

अपने देश में तो lockdown भी किया गया इसका कारण है की लोग एक दुसरे से नही मिलेंगे ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके लेकिन इसके साथ ही कुछ दिक्कते भी आनी शुरू हो गयी

दिक्कत ये की जब lockdown के कारण घर में रहेंगे तो फिर काम कैसे करेंगे ? ऐसे में दोस्तों जितने भी कंपनी जो टेक्नोलॉजी based थी उसने एक नया चीज अप्लाई कर दिया जिसे वर्क फ्रॉम होम कहते है |

Work From Home क्या है ?

Work From Home का मतलब ये हुआ की जो काम इन्टरनेट के मदद से और software के मदद से किया ज सकता है उस काम को घर से ही बिना ऑफिस आये complete करना है |

free video conferencing app

वैसे मैंने आपको इससे पहले घर बैठे खुद का ऑनलाइन काम कैसे स्टार्ट कर सकते है ये आर्टिकल लिखा था जिसको बहुत सारे लोगो ने पसंद किया और आप भी जरुर पढियेगा |

Read Also : घर बैठे कमाने का तरीका

अब एक और दिक्कत ये आती है की मान लीजिये की जो software बनाने वाली कंपनी होगी उसके पास सर्वर जैसा सिस्टम होगा तो वो अपने काम को अपने employee से ऑनलाइन घर बैठे करवा लेगी लेकिन जैसे ऑफिस में मीटिंग होता था वो काम कैसे होगा ?

यहाँ तक की गवर्नमेंट ने भी सभी ऑफिसर को और विभाग को बोला की सोशल डिस्टेंस बना के रहिये और मीटिंग ऑनलाइन करने की कोशिश करिए |

Online Meeting Apps

अब आप भी सोचते होने की ऑनलाइन मीटिंग कैसे होगा और क्या कोई software या apps है जिसके मदद से मीटिंग कर सकते है ? क्योकि अगर सिर्फ video कॉल करना ही मीटिंग नही होता है बल्कि बहुत सारे चीजो को भी करना होता है मीटिंग में तो ऐसे में क्या इसके लिए कोई खास software आता है ?

हाँ दोस्तों, इसके लिए मतलब की ऑनलाइन मीटिंग और conference के लिए भी software आता है और आप फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते है |

Free Video Conferencing Apps

वैसे तो बहुत सारे free video conferencing apps इन्टरनेट पर है लेकिन आपको दो ऐसे software / apps का नाम बताऊंगा जो बहुत ज्यादा पोपुलर भी है और video conference and मीटिंग के लिए अच्छा भी है |

आपको बता दूँ की अभी अपने देश में बहुत सारे सरकरी ऑफिस and मिनिस्टर जो भी ऑनलाइन मीटिंग कर रहे है उनमे से अधिकतर इसी दोनों में से किसी एक software का इस्तेमाल करते है |

zoom apps online meeting

वैसे आप in apps के website पर जायेंगे तो सभी डिटेल्स मिल जायेंगे लेकिन एक बात आपको बतानी बहुत जरूरी है की ये apps फ्री में सिर्फ पर्सनल इस्तेमाल के लिए है लेकिन अगर आप बिज़नस मीटिंग जिसमे आप बहुत सारे काम को ऑनलाइन कर सकते है वो feature का इस्तेमाल करेंगे तो आपको पैसा देना होगा |

skype video conference

मैंने भी अपने कुछ स्टाफ के साथ जब मीटिंग किया ऑनलाइन तो मुझे zoom apps मीटिंग के लिए बढ़िया लगा |

वैसे अगर आप भी कोई apps इस्तेमाल कर रहे है तो अपना एक्सपीरियंस कमेंट में लिखियेगा ताकि और भी दुसरे लोग जो इस पोस्ट को पढेंगे उनको मदद मिल जाएगी |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...