Vigo किस देश का है और इसका मालिक कौन है ?

vigo kis desh ka hai

क्या आप ये जानना चाहते है की आप जिस Vigo Video का इस्तेमाल करते है वो vigo kis desh ka hai और vigo video का malik kaun है?

जैसा की आप सभी लोग जान रहे है की अभी अपने देश में एक लहर ये है की Chinese सामान का इस्तेमाल नही करना है लेकिन मेरी सलाह ये है की पहले आप Chinese product के बारे में जाने की आखिर कौन कौन से कंपनी Chinese कंपनी है

जब आपको पता चल जाये तो उसके बाद उस कंपनी के जो भी प्रोडक्ट India में है उसके बदले क्या कोई दुसरे कंपनी का प्रोडक्ट है ? अगर available है तो फिर आप chinese सामान को हटा कर दुसरे कंपनी का प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते है |

Vigo Video Kya Hai?

Vigo Video एक शोर्ट video शेयरिंग platform है जहाँ पर लोग अपने शोर्ट क्लिप को शेयर करते है और entertainment के लिए लोग इसपर भर दिन लगे रहते है और इसका रिजल्ट घंटा नही मिलता है जिससे आप लाइफ में आगे बढ़ेंगे इसलिए आपको पहले ये जानना जरूरी है ही आखिर ये vigo video किस देश की है और इसका मालिक कौन है फिर आगे बात करेंगे की इसके बदले क्या इस्तेमाल करनी चाहिए

Vigo Kis Desh Ka Hai?

Vigo Video china का है क्योकि इसको चलाने वाला जो main कंपनी है उसका नाम ByteDance Ltd. है

अब आप कहेंगे की ByteDance कहाँ की कंपनी है तो आपको बता दूँ की ये china की कंपनी है इस तरह vigo video भी chinese कंपनी है |

Read Also : TikTok Jaisa Indian App Kaun sa hai

Vigo Ka Malik Kaun Hai?

अब जब vigo video ही ByteDance Ltd. के अंदर आती है तो ऐसे में इसका मालिक भी तो ByteDance ही हुआ न? वैसे आपको एक जानकारी दे दूँ की ByteDance का फाउंडर का नाम Zhang Yiming है और इसने Bytedance को 2012 में बनाया था

Vigo ka malik kaun hai vigo kis desh ki company hai

चलिए एक और बात बता देता हूँ की अगर आप ये सोच रहे होंगे की ये bytedance का नाम सुना सुना लग रहा है तो आप एकदम सही है क्योकि bytedance वहीँ कंपनी है जो tiktok app का मालिक है मतलब की bytedance ने tiktok और vigo video दोनों को चलाया है |

Read Also : WhatsApp Jaisa Indian App kaun sa hai

अब सवाल ये की क्या कोई और भी app है जिसको ये चला रही है India में तो इसका जबाब है yes, वो है Helo App

Helo app which country

इसका सीधा जबाब है , Helo App Country का नाम China है क्योकि इसका भी मालिक ByteDance Ltd ही है.

vigo kis desh ki company hai

अब तो आपको जबाब मिल गया होगा की Vigo Video Kis desh ka hai

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *