इसके बारे में मेरे से मेरे वीडियो के निचे कमेंट करके बहुत लोगो ने पूछा था की अजय जी ये Ubersuggest Kya Hai तो लगा की इसके बारे में अच्छे से जानकारी आप को दिया जाये |
उससे पहले आपको मैं नील पटेल के बारे में बताना चाहता हूँ क्योकि जब भी आप Ubersuggest का इस्तेमाल करेंगे तो इसी के वेबसाइट से करना होगा इसलिए पहले नील पटेल के बारे में ही जान लेते है |
नील पटेल के कौन है ?
नील पटेल एक वेब इन्फ्लुएंसर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट है, इसको SEO Guy के नाम से भी जाना जाता है क्योकि ये बंदा बहुत सारे पॉपुलर कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन इस तरह से प्रमोट किया की उनको पहुत प्रॉफिट हुआ था |
अगर आप एक ब्लॉगर है या नई ब्लॉग स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आपके लिए इनके बारे में जानना बहुत जरूरी है और इनके कही गयी बातो को ध्यान से समझना होता है |
,मै खुद अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक इनकी कुछ टिप्स को फॉलो करके बढ़ाया हूँ इसलिए ईमानदारी से मैं बता रहा हूँ की आप इनके पॉडकास्ट को सुन के बहुत कुछ SEO के बारे में सीख सकते है |
Ubersuggest kya hai
Ubersuggest एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए सही कीवर्ड खोज सकते है |
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट लिखने जा रहे है तो रुक जाईये और पहले ये बताईये की क्या आपने अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए main keyword को खोजा है ? अगर yes तो सीधे अपने मन से खोज लिए है या उससे रिसर्च किये है ?
कीवर्ड रिसर्च एक ऐसा तरीका है जिससे आप फोकस कीवर्ड खोजते है ऐसा होता है जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल जैसे सर्च इंजन में तुरंत टॉप 10 में रैंक हो जायेगा और फिर धड़ा धड़ ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आना शुरू हो जायेगा |
आप इसको फ्री और पेड दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते है, मै फ्री वाला इस्तेमाल करता हूँ इसलिए आप भी फ्री ही इस्तेमाल करे बाकि अगर बात Paid Keyword Research Tools की बात है तो बताऊंगा की कौन सा बेस्ट पेड टूल है जिसको इस्तेमाल करेंगे तो सिर्फ 2 महीने में ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक 5 गुणा ज्यादा हो जायेगा |
Ubersuggest Chrome Extension भी available है और आप मुझे जरूर बताये की Ubersuggest Review कैसा लगा