जब भी अगर ब्लॉग को गूगल में रैंक करना है तो आपको पहले SEO Tools Kya Hai? इसके बारे में पूरी तरह ज़रूर समझना चाहिए और आज के पोस्ट में आप समझेंगे की आख़िर क्योंकि आपके लिए SEO Tools बहुत मायने रखता है।
SEO Tools Kya Hai?
ऐसा ऑनलाइन tools जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के ब्लॉग पोस्ट को Search Engine में रैंक करने के लिए करते है उस टाइप के tools को SEO Tools कहते है।
जैसे कि मैंने बहुत सारे ब्लॉगर से बात किया तो पता चला कि उनके ब्लॉग का ब्लॉग पोस्ट इसलिए रैंक नही करता है क्योंकि उन्होंने कभी ये सीखा हाई नही की अगर किसी ब्लॉग पोस्ट को गूगल जैसे सर्च engine में फ़्रंट पेज जैसे की फ़र्स्ट पेज पर लाना है तो उसके लिए क्या करना होगा
वो लोग सीधे ब्लॉग पोस्ट लिख देते है उसके अलावा कुछ करते ही नही है और फिर शिकायत करते है की उन्होंने तो साल भर ब्लॉग पर ध्यान दिया ब्लॉग पोस्ट लिखा लेकिन ब्लॉग पर traffic नही आ रहा है और ना की visitor आ रहा जिसके कारण पैसे भी नही कमा पा रहे है तो फिर क्या करे?
ऐसे में मैं सभी न्यू ब्लॉगर को यही कहूँगा की आप एक बार अपने ब्लॉग के लिए SEO टूल्स का इस्तेमाल करके देखिए फिर समझ में आ जाएगा की कैसे ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाना है।
Best Popular SEO Tools List
- SEMRush
- Ahrefs
- Moz Pro
- KWfinder
- Ubersuggest
- many more..
अब आपके मन में आएगा की आख़िर इन सभी टूल्स का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है? तो इसका जबाब ये है की इन सभी टूल्स का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को लिखने से पहले keyword research करने के लिए कर सकते है।
Keyword Research Kaise Hota Hai?
जब बात आती है ब्लॉग पोस्ट लिखने को तो पहले आप टॉपिक डिसाइड करते है की आज किस टॉपिक पर पोस्ट लिखना है फिर उसके बाद आप उस ब्लॉग पोस्ट के लिए main कीवर्ड खोजते है जिसको टार्गेट करना है और ये कीवर्ड खोजने का काम आप कीवर्ड रीसर्च टूल्स मतलब SEO Tools के मदद से कर सकते है।
मैं खुद जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ तो उससे पहले कीवर्ड रीसर्च करता हूँ ताकि पता चल सके की गूगल के फ़र्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी और फिर उसी अनुसार पोस्ट लिखता हूँ।