Two Factor Authentication क्या है ? 2FA कैसे enable करे in 5 Minutes

two factor authentication

हर कोई चाहता है की उसका ऑनलाइन सभी तरह का अकाउंट और उसका पासवर्ड एकदम सुरक्षित रहे इसलिए आप Two Factor Authentication क्या है ? (What Is Two Factor Authentication 2FA?) के बारे जानना चाहते होंगे

ऐसे में मैंने आज सोचा की चलिए आपको आपके Google ईमेल ID के साथ साथ ऑनलाइन दुनिया में जो एक अलग तरह का security बहुत जरूरी है उसके बारे में बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की आपके लिए ये 2FA कितना जरूरी है |

Two Factor Authentication क्या है ?

दोस्तों 2FA का full form Two Factor Authentication होता है और इसको समझने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना जरूरी है की आपके फ़िलहाल जितने भी ऑनलाइन website पर अकाउंट है उसमे लॉग इन करने के लिए किस किस स्टेप से गुजरना होता है |

ऐसा इसलिए की जब आप जान जायेंगे की किन किन स्टेप से गुजरना होता है तो उसके बाद आप आसानी से ये भी समझ जायेंगे की Two Factor Authentication Kya Hai और ये इतना important क्यों होते जा रहा है |

दोस्तों, अभी अगर आपके पास जीमेल होगा तो उसमे आप लॉग इन कैसे करते है ? आप कहेंगे की ये क्या बात हुए ? इसमें कौन से बड़ी बात है ? क्योकि जीमेल में लॉग इन करने के लिए यूजर नाम मतलब की ईमेल ID और उसके बाद उस ईमेल id का पासवर्ड रहेगा तो लॉग इन कर सकते है |

लेकिन अगर आपको मै अपने जीमेल ID और उसका पासवर्ड दे भी दूंगा तो भी आप मेरे ईमेल ID में लॉग इन नही कर सकते है अब आप चौंक जरुर जायेंगे, है ना?

क्योकि आप आप सोचेंगे की जब username और पासवर्ड मालूम हो ही जायेगा तो फिर लॉग इन क्यों नही कर सकते है तो इसका जबाब होगा 2FA , जी हाँ, 2FA के बारे में समझा देता हूँ |

2FA क्या है इसका full form क्या है ?

2FA का full form Two Factor Authentication होता है और ये बहुत जरूरी है की आपके सभी ऑनलाइन अकाउंट जहाँ पर 2FA possible है हर जगह enable जरुर करे |

two factor authentication क्या है

दोस्तों, Two Factor Authentication में जनरल security के साथ साथ एक अलग लेयर का security दिया जाता है जिसका मतलब ये हुआ की अगर कभी गलती से एक लेयर का security break भी हो जायेगा तो भी दुसरे लेयर के security पर जा कर चोर फंस जायेगा और आपका ऑनलाइन अकाउंट एकदम सुरक्षित रहेगा |

Read Also : Fastag Kya Hai aur kaha se kharide ?

यही दुसरे लेयर के security को Two Factor Authentication कहते है | दोस्तों 2FA में आपको जरूरत दो चीजो की हो सकती है जैसे की मोबाइल नंबर और दूसरा आपका ईमेल ID.

लेकिन जब आप अपने ईमेल ID में ही Two Factor Authentication security लेयर लगायेंगे तो ऐसे में आपको सिर्फ मोबाइल नंबर की जरूरत होगी , अब आप सोचेंगे की आखिर मोबाइल नंबर से एक्स्ट्रा security कैसे होगा ? तो चलिए उसके बारे में भी समझा देता हूँ |

How Two Factor Authentication Works

दोस्तों, जब आप कोई भी अकाउंट बनाते है तो उसमे लॉग इन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होती है और जब आप 2FA enable कर चुके होंगे तो फिर ऐसे में आपका अकाउंट सिक्योर हो जाता है |

two factor authentication kya hai
Two Factor Authentication क्या है ? 2FA कैसे enable करे in 5 Minutes 4

जब भी आप खुद अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो पहले आपको username और password टाइप करना होगा और जब आप सही password टाइप भी करेंगे तो उसके बाद एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर जायेगा और जब तक आप उस OTP को enter नही करेंगे तब तक आप लॉग इन नही कर सकते है |

चूँकि OTP आपके मोबाइल पर ही जायेगा और जब मोबाइल आपके पास रहेगा तो ऐसे में किसी भी गलती के कारण अगर कोई आपका पासवर्ड जान भी जायेगा तो भी आपका अकाउंट एकदम सिक्योर रहेगा |

Read Also : Truecaller से नाम कैसे हटाये

दोस्तों, हैं न कमाल की चीज ? अगर आपको पसंद आयी होगी ये जानकारी तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करे ताकि उनको भी जानकारी बढ़ेगी |

आशा करता हूँ की Two Factor Authentication क्या है उसकी जानकारी आपको जरुर मिली होगी |

FAQ About 2FA

What Is Full Form of 2FA

2FA ka full form Two Factor Authentication Hota hai

Kya Gmail Me 2FA hota hai

Yes, aap Gmail me Two Factor Authentication means 2FA enable kar sakte hai.

Facebook me Two Factor Authentication hai ?

Yes, Facebook me bhi Two Factor Authentication hai

OTP ka Full Form Kya hota hai

OTP ka full form One Time Password Hota Hai.

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Two Factor Authentication क्या है ? 2FA कैसे enable करे in 5 Minutes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *