Truecaller से नाम कैसे हटाये In Only 5 Minutes

truecaller number unlist

क्या आप ये जानना चाहते है की truecaller se name kaise hataye ?

असल में जब से Truecaller नाम का apps प्ले स्टोर पर आया tab से लगभग लोगो ने इसलिए इनस्टॉल किया ताकि अनजान लोग (Unknown Person) का नाम जान सके अगर कोई न्यू नंबर से कॉल करेगा तो |

Truecaller se name kaise hataye

सबसे पहले ये समझते है की आखिर ये Truecaller काम कैसे करता है क्योकि ये जानना बेहद जरूरी है की आखिर ये Truecaller असली फ़ोन यूजर का नाम कैसे बता देता है ?

दोस्तों, मान लीजिये की आपने अपने फ़ोन में Truecaller का apps इनस्टॉल कर लिए है तो जब आप इनस्टॉल करते है उस टाइम आपने आपके फ़ोन कांटेक्ट का परमिशन apps मांगता है जिसका मतलब ये हुआ की Truecaller आपके कांटेक्ट को read कर सकता है और ऐसा ही करता है|

truecaller se naam hataye

साथ ही साथ आपके सारे कांटेक्ट को अपने सर्वर के डेटाबेस में कॉपी करके स्टोर कर लेता है , अब example के लिए मानते है की मेरा फ़ोन नंबर आपके मोबाइल में अजय के नाम से save है और इसी तरह कुछ ऐसे लोग लगभग 4 से 5 लोग अगर सभी लोग Truecaller appsइनस्टॉल किये होंगे और उनमे भी मेरा नंबर अजय के नाम से ही save होगा तो ऐसे में Truecaller apps का AI decide कर लेगा की मेरा नंबर जो है उसको इस्तेमाल करने वाला अजय ही है |

जब फाइनल नाम अजय के नाम से होगा तो फिर ऐसे में कभी भी मै किसी ऐसे unknown person को कॉल करूंगा और उसके पास Truecaller apps होगा तो उसको मेरा नाम पता चल जायेगा और इसी तरह से सभी लोगो का नाम Truecaller यूजर पता आकर सकते है |

Truecaller से नाम कैसे हटाये

सोचिये की भले ही आप Truecaller इनस्टॉल नही किये होंगे लेकिन आपका कोई भी दोस्त apps इनस्टॉल किया होगा तो फिर उसके पास आपका मोबाइल नंबर होगा और ऐसे में कोई भी लोग आपका नाम जान सकता है , अब आप सोचेंगे की यार अगर जान भी गया तो क्या होगा ? हो सकता है की आपको कोई फर्क नही पड़ेगा लेकिन आपके परिवार को हो सकता है |

जैसे की मान लीजिये की आपके घर की कोई फीमेल जैसे की आपको माँ या बहन या आपकी पत्नी का ही नंबर Truecaller के डेटाबेस में स्टोर हो जायेगा तो फिर कुछ लोग जब गलती से कॉल लगा देते है तो ऐसे में आपके घर की फीमेल का नाम जान जायेगा और वो कन्फर्म हो जायेगा की वो नंबर गर्ल्स ही इस्तेमाल करती है |

यह भी पढ़े : खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

जब वो कन्फर्म हो जायेगा तो ऐसे में परेशान करना शुरू कर देता है फिर आपके मन में पक्का सवाल आएगा की आखिर आप Truecaller se name kaise hataye इसके लिए मै कुछ स्टेप आपको बताता हूँ उसको फॉलो करियेगा |

truecaller se naam kaise hataye
  • सबसे पहले आप Truecaller के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाईये और उसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा
  • वो लिंक ये है Unlist Phone Number
  • फिर उसके बाद आप अपना फ़ोन नंबर जिसको डेटाबेस से नाम हटानी है उसको लिखिए और याद रखियेगा की अपने country code +91 के साथ 10 डिजिट का नंबर लिखिए
  • इसके बाद आपको captcha वेरिफिकेशन करना होगा
  • फिर उसके बाद Unlist Phone Number पर क्लिक करियेगा तो उसके बाद आपको वेरिफिकेशन होगा और जब verify हो जायेगा तो फिर उसके बाद कभी भी उसके डेटाबेस के रिकॉर्ड में show नही करेगा |

अब तो आप समझ ही गये होंगे की आखिर Truecaller se name kaise hataye

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

8 thoughts on “Truecaller से नाम कैसे हटाये In Only 5 Minutes

  1. Bhai ek help chahiye mujhe bhi blog writing karni hai but samajh me nahi aa raha hai ki kaise apna blog banau please help karo na

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *