कहाँ गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App

कहाँ गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App

जब पतंजलि ने अपना SIM card लांच किया तो पुरे भारत में ये ख़बर आग की तरह फ़ैल गयी लेकिन दूसरा धमाका तब हुआ जब पता चला की पतंजलि ने  Patanjali Kimbho Messaging App लांच कर दिया|

और जब Patanjali Kimbho Messaging App लांच हुआ तो 1 दिन में ही लाखो लोगो ने इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल भी किया लेकिन फिर बाद में इस apps को प्ले store से गायब कर दिया गया , ऐसा क्यों ? तो आपको अब बताता हूँ इसकी सच्चाई |

सबसे पहले ये जानकारी दे दूँ की जिस apps को बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा developed apps बताया जाता है वो किसी दुसरे apps का कॉपी है और वो apps है BOLO apps क्योकि इस apps के सारे डिस्क्रिप्शन भी BOLO apps से कॉपी किया गया है और इतना ही नही जब Kimbho apps में register किया जाता है तो उसमे OTP के टाइम भी उसमे BOLO Chat App लिखा हुआ आता है |

Kimbho Apps के बारे में एक french security researcher Elliot Alderson ने बताया है है की इस app की security भी low है |

इतना ही नही जब ANI Digital जो की इंडियन मीडिया है उसने भी जब इस apps को promote किया तो इस french researcher ने जब ANI से पूछा तो इसके बाद उसने अपने tweet को डिलीट कर दिया |

patanjali kimbho messaging app

और उसके बाद Patanjali Kimbho Messaging App की तरफ से ये notification आने लगा उन सब user के मोबाइल में जिन जिन लोगो ने इनस्टॉल किया था

Thanks for downloading bet version of Kimbho. We have stopped the services given high traffic. Stay tuned for official launch. Please be with us.

kimbho apps

ये मेसेज सभी user के मोबाइल पर आने लगा , सबसे आश्चर्य की बात तो ये है की अपने इंडिया में जो fake developer इतने ज्यादा है की Official Kimbho Apps Play store से हटने के बाद इतने ज्यादा fake apps आ गये है की आप इसे देखते ही सोचेंगे की कौन सही कौन गलत है

download kimbho messaging app

इसलिए आपके लिए हमेशा में आपके काम का आर्टिकल इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूँ ताकि आपकी जानकारी बढ़ता रहे |

Read Also:

अब आप समझ गये होंगे की कहाँ और क्यों गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App

 

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...