कहाँ गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App

कहाँ गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App

जब पतंजलि ने अपना SIM card लांच किया तो पुरे भारत में ये ख़बर आग की तरह फ़ैल गयी लेकिन दूसरा धमाका तब हुआ जब पता चला की पतंजलि ने  Patanjali Kimbho Messaging App लांच कर दिया|

और जब Patanjali Kimbho Messaging App लांच हुआ तो 1 दिन में ही लाखो लोगो ने इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल भी किया लेकिन फिर बाद में इस apps को प्ले store से गायब कर दिया गया , ऐसा क्यों ? तो आपको अब बताता हूँ इसकी सच्चाई |

सबसे पहले ये जानकारी दे दूँ की जिस apps को बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा developed apps बताया जाता है वो किसी दुसरे apps का कॉपी है और वो apps है BOLO apps क्योकि इस apps के सारे डिस्क्रिप्शन भी BOLO apps से कॉपी किया गया है और इतना ही नही जब Kimbho apps में register किया जाता है तो उसमे OTP के टाइम भी उसमे BOLO Chat App लिखा हुआ आता है |

Kimbho Apps के बारे में एक french security researcher Elliot Alderson ने बताया है है की इस app की security भी low है |

इतना ही नही जब ANI Digital जो की इंडियन मीडिया है उसने भी जब इस apps को promote किया तो इस french researcher ने जब ANI से पूछा तो इसके बाद उसने अपने tweet को डिलीट कर दिया |

patanjali kimbho messaging app

और उसके बाद Patanjali Kimbho Messaging App की तरफ से ये notification आने लगा उन सब user के मोबाइल में जिन जिन लोगो ने इनस्टॉल किया था

Thanks for downloading bet version of Kimbho. We have stopped the services given high traffic. Stay tuned for official launch. Please be with us.

kimbho apps

ये मेसेज सभी user के मोबाइल पर आने लगा , सबसे आश्चर्य की बात तो ये है की अपने इंडिया में जो fake developer इतने ज्यादा है की Official Kimbho Apps Play store से हटने के बाद इतने ज्यादा fake apps आ गये है की आप इसे देखते ही सोचेंगे की कौन सही कौन गलत है

download kimbho messaging app

इसलिए आपके लिए हमेशा में आपके काम का आर्टिकल इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूँ ताकि आपकी जानकारी बढ़ता रहे |

Read Also:

अब आप समझ गये होंगे की कहाँ और क्यों गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App

 

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...