कहाँ गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App
जब पतंजलि ने अपना SIM card लांच किया तो पुरे भारत में ये ख़बर आग की तरह फ़ैल गयी लेकिन दूसरा धमाका तब हुआ जब पता चला की पतंजलि ने Patanjali Kimbho Messaging App लांच कर दिया|
और जब Patanjali Kimbho Messaging App लांच हुआ तो 1 दिन में ही लाखो लोगो ने इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल भी किया लेकिन फिर बाद में इस apps को प्ले store से गायब कर दिया गया , ऐसा क्यों ? तो आपको अब बताता हूँ इसकी सच्चाई |
सबसे पहले ये जानकारी दे दूँ की जिस apps को बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा developed apps बताया जाता है वो किसी दुसरे apps का कॉपी है और वो apps है BOLO apps क्योकि इस apps के सारे डिस्क्रिप्शन भी BOLO apps से कॉपी किया गया है और इतना ही नही जब Kimbho apps में register किया जाता है तो उसमे OTP के टाइम भी उसमे BOLO Chat App लिखा हुआ आता है |
Kimbho Apps के बारे में एक french security researcher Elliot Alderson ने बताया है है की इस app की security भी low है |
इतना ही नही जब ANI Digital जो की इंडियन मीडिया है उसने भी जब इस apps को promote किया तो इस french researcher ने जब ANI से पूछा तो इसके बाद उसने अपने tweet को डिलीट कर दिया |
और उसके बाद Patanjali Kimbho Messaging App की तरफ से ये notification आने लगा उन सब user के मोबाइल में जिन जिन लोगो ने इनस्टॉल किया था
Thanks for downloading bet version of Kimbho. We have stopped the services given high traffic. Stay tuned for official launch. Please be with us.
ये मेसेज सभी user के मोबाइल पर आने लगा , सबसे आश्चर्य की बात तो ये है की अपने इंडिया में जो fake developer इतने ज्यादा है की Official Kimbho Apps Play store से हटने के बाद इतने ज्यादा fake apps आ गये है की आप इसे देखते ही सोचेंगे की कौन सही कौन गलत है
इसलिए आपके लिए हमेशा में आपके काम का आर्टिकल इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूँ ताकि आपकी जानकारी बढ़ता रहे |
Read Also:
अब आप समझ गये होंगे की कहाँ और क्यों गायब हुआ Patanjali Kimbho Messaging App