अगर आप इंडिया में रहते है तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए इस तरह के Top 10 Affiliate Marketing Websites In India वेबसाइट से ज्वाइन करना होगा ताकि आप अच्छा पैसा कमा सके लेकिन ये वेबसाइट कौन कौन से है ? आईये जानते है |
Top 10 Affiliate Marketing Websites In India
- Amazon Affiliate Programme ( Amazon Associate)
- Flipkart Affiliate
- CJ( Commission Junction)
- ShareaSale
- Vcommission
- ClickBank
- Impact Radius
- Shopify Affiliate
- Ebay India
- Many More..
मैंने ऊपर में एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट का लिस्ट दिया हूँ जहा पर अगर आप ज्वाइन करते है तो आप कुछ ही मेहनत करके हर महीने लाखो रुपया कमा सकते है |
Read Also : Affiliate Marketing Se Paise Kamaye In Hindi
जब मेरा विडियो जिसमे मैंने लाइव screen record करने के बाद अपना Affiliate Income Proof दिखाया था तो उसके बाद बहुत सारे लोग ने मुझे पर्सनल मेल करके पूछा था की आखिर कैसे और किस किस प्रोग्राम में ज्वाइन कर सकते है |
इसलिए मैंने ये पोस्ट लिखा ताकि अगर आप इंडिया से है तो आपके लिए बहुत आसानी होगी की आप इन सभी में से किसी एक प्रोग्राम में ज्वाइन कर सकते है |
कितना कमा सकते है ?
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना सीख गये तो फिर उसके बाद शुरुआत में भले कम पैसा आयेगा लेकिन उसके बाद लाखो रुपया हर महीना कमाना बहुत ही आसान हो जायेगा |
एक समय था की एक महीने में 20000 रुपया भी पुराना बहुत मेहनत का काम होता था और आज चुटकी बजाते उसका 5 गुणा ज्यादा हो जाता है |