Telegram Web For PC | लैपटॉप पर टेलीग्राम कैसे चलाये

जैसे WhatsApp Web PC or Laptop के लिए होता है वैसे ही क्या Telegram Web For PC होता है ? मतलब ये की अगर तुरंत में सिर्फ स्कैन करके लैपटॉप के वेब ब्राउज़र में टेलीग्राम रन करना होगा तो कैसे करेंगे ?

दोस्तों, WhatsApp और Telegram बहुत ही पॉपुलर मेस्सेंजिंग App है और WhatsApp Web बहुत पॉपुलर हुआ था की आप किसी भी वेब ब्राउज़र में WhatsApp Web ओपन करके सिर्फ अपने व्हाट्सप्प एप्प से स्कैन करके वेब ब्राउज़र में अपना एप्लीकेशन ओपन कर सकते है तो क्या ये फीचर टेलीग्राम में इस्तेमाल कर सकते है ? हाँ आप ऐसा कर सकते है।

Read Also : Telegram vs WhatsApp Which Is Best?

वैसे आगे बताने से पहले आपको बता दूँ की आज जो फीचर WhatsApp लाता है वो सब लगभग सभी फीचर पहले से ही टेलीग्राम में आपको मिल जायेगा , चूँकि WhatsApp के पीछे फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी है इसलिए इसका इस्तेमाल भी ज्यादा हो रहा है।

Read Also : Secret Chat In Telegram? GF Se Secret Chat Kaise Kare

Telegram Web For PC | Chrome पर इस्तेमाल कैसे करे ?

अगर आप Telegram का इस्तेमाल Chrome Web ब्राउज़र में QR Code Scan करके करना चाहते है तो ऐसे में आप ये स्टेप फॉलो करे।

  • https://web.telegram.org/ ये Chrome या किसी भी Web ब्राउज़र में जाकर Open करे
  • अब आप Login to Telegram By QR Code वाले ऑप्शन से QR Code स्कैन करके ओपन करे या
  • अगर आप चाहते है की कोड स्कैन के बदले सिर्फ OTP डाल कर लॉगिन करे तो आप Login by Phone Number को सेलेक्ट करे।
  • अभी आप QR Code स्कैन करके ही लॉगिन करना है तो आपको ऊपर में ही QR Code दिख जायेगा अब आप अपने फ़ोन का टेलीग्राम App ओपन करे
  • telegram web for pc chrome qr code
  • इसके बाद Setting में जाये
  • अब इसके बाद Device में जाये
  • अब आप Link Desktop Device में जाये
  • जैसे ही जायेंगे तो QR Code Scanner Open हो जायेगा और अब स्कैन करके Telegram Web को अपने PC या लैपटॉप या किसी भी वेब ब्राउज़र में इसी प्रोसेस से ओपन कर सकते है।
telegram web login by qr code phone number chrome web browser

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...