जब भी आप ईमेल का पासवर्ड बनाते होंगे तो वहां पर weak या strong password का ऑप्शन दीखता होगा और आप सोचते होंगे की अपने जीमेल या फेसबुक या इंस्टाग्राम के लिए स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाये ताकि कोई पासवर्ड को चोरी नहीं कर सके।
जैसे अपने घर के ताले के चाभी की सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है वैसे ही अपने ईमेल या ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड की सुरक्षा करना भी आपकी ही जिम्मेदारी है , लेकिन उससे पहले ये समझते है की ये स्ट्रांग या कमजोर पासवर्ड का मतलब क्या होता है।
Strong Password का मतलब क्या होता है ?
Strong Password का मतलब ये है की जब भी आप ऑनलाइन कोई पासवर्ड बनाते है जैसे ईमेल का पासवर्ड या फेसबुक का पासवर्ड या इंस्टाग्राम का पासवर्ड ये सब ऐसा होना चाहिए की कोई भी आसानी से गेस या अंदाजा नहीं लगा सके।
साइबर क्राइम पासवर्ड को crack भी किया जाता है और अगर आपका पासवर्ड weak होगा तो वो आसानी से आपके पासवर्ड को क्रैक कर के आपके अकाउंट को एक्सेस कर लेगा।
पहले इतने लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते थे लेकिन अब जब सब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है ऐसे में जो साइबर क्रिमिनल होते है वो भी कमजोर पासवर्ड को चोरी करके बैंक से पैसे की चोरी या ईमेल के पासवर्ड की चोरी कर लेते है इसलिए खुद को बचाना बहुत जरूरी है।
Strong Password Kaise Banaye? How To Create Strong Password
- पासवर्ड बनाते समय alphabet का इस्तेमाल करे
- चूँकि पासवर्ड case sensitive होता है ऐसे में आप capital letter और small letter के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करे
- पासवर्ड में स्पेशल Character का इस्तेमाल जरूर करे जैसे :- @,#,$ or & etc.
- कोशिश करे की आपसका पासवर्ड कम से कम 8 character का होना चाहिए
- पासवर्ड कभी अपने नाम से रिलेटेड नहीं रखे
- पासवर्ड में कभी भी जन्म तिथि नहीं लिखे
- कोशिश करे की आपका पासवर्ड Hexadecimal के फॉर्मेट में हो।
दोस्तों , आजकल पासवर्ड और डाटा लीक का न्यूज़ बहुत आ रही है ऐसे में हर 4 महीने पर अपने सभी पासवर्ड को चेंज करते रहे।
हर पोर्टल या वेबसाइट का पासवर्ड कभी भी एक जैसा नहीं रखे क्योकि अगर कही भी पासवर्ड या डाटा लीक होगा तो सिर्फ एक जगह का ही होगा नहीं तो आपको बहुत नुकसान हो जायेगा।
Strong Password Generator
दोस्तों, बहुत सारे ऐसे वेबसाइट भी है जो आपके लिए पासवर्ड को generate करके देते है इस तरह के वेबसाइट का Strong Password Generator कहते है।
आप भी इस टाइप के वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने लिए कोई भी random strong password generate कर सकते है।