What Is Spam Mail In Gmail – हिंदी में समझो
आज लगभग हर एक internet यूजर फ्री ईमेल के लिए gmail का इस्तेमाल करते है और आप चाहे gmail का इस्तेमाल करो या कोई भी ईमेल सर्विस का लेकिन जैसे inbox का folder बना होता है वैसे ही spam का folder बना होता है और आपलोग के दिमाग में एक सवाल उठता होगा की आखिर ये spam folder क्या होता है तो आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की spam mail meaning क्या होता है |
जैसा की आप जानते है अभी के internet यूग में सभी लोग के पास ईमेल होता है और इसलिए बड़ी बड़ी कंपनी से लेकर छोटी छोटी कंपनी भी email marketing पर ध्यान देती है क्योकि ईमेल के जरिये business कंपनी आसानी से अपनी बात और product की जानकारी customer तक पंहुचा देते है |
लेकिन जैसे हरएक चीज का दो पक्ष होता है एक बहुत अच्छा तो दूसरा उसका अलग पॉइंट है की जैसे की किसी को आपकी email id मिल गयी तो ऐसे ऐसे email भी आपके inbox में आएगी जो आपको पसंद नही आती होगी और उससे तंग आ जायेंगे लेकिन आप कर भी क्या सकते है ऐसे में ? और एक पॉइंट की जैसे आपको उस टाइप का ईमेल आती होगी तो आपके जैसे हजारो और लाखो ईमेल id उसे भी मेल जाता होगा |
ऐसे में एक ही उपाय है की आप उस ईमेल भेजने वाले को spam mark कर देंगे और जब बहुत लोग उस ईमेल को spam mark करेंगे तो gmail या जितने भी ईमेल provider है उस email sender के IP Address को spam में mark कर देंगे और फिर जितने भी लोगो को वो email provider mail send करेगा वो सारे mail आपके ईमेल Dashboard में जो spam folder है उसी में जायेगा और हर 30 दिन पर उस folder के अंदर जितने भी ईमेल होगा वो delete हो जायेगा अपनेआप और आप टेंशन फ्री रहेंगे |
तो अब तो शायद आप समझ गये होंगे की Why are my emails going to spam gmail? और What Is Spam Mail ?अगर पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करे दोस्तों के साथ