अगर आप भी ये जानना चाहते है की Twitter Se Paise Kaise Kamaye तो आपके लिए पोस्ट बहुत फायदेमंद होने वाली है इसलिए इस पोस्ट को पढने के बाद अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा|
सबसे पहले ये तो आपको पता ही होगा की ट्विटर क्या होता है ? अगर नही जानते है की ट्विटर क्या होता है तो जान लीजिये की ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने मन की बात को कम शब्दों में ट्वीट के जरिये दुनिया के साथ शेयर कर सकते है |
Twitter Se Paise Kaise Kamaye
अभी तक ट्विटर से सीधे तौर पर पैसे कमाने का तरीका नही था लेकिन अब ट्विटर न्यू feature जिसका नाम “Super Follow” लाने जा रहा है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते है |
Twitter Super Follow Kya Hai?
Twitter Super Follow एक मेम्बरशिप प्रोग्राम है जिसे ट्विटर लाने जा रही है जिसके जरिये आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, मेम्बरशिप प्रोग्राम है तो इसका मतलब ये हुआ की जो लोग आपके सुपर फॉलो के लिए पैसे देंगे वो हर महीने देंगे न की सिर्फ one time
सुपर फॉलो से क्या फायदा होगा?
ऐसे तो जो भी ट्वीट आप अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर करते है उसके कोई भी देख सकता है लेकिन अगर आप चाहेंगे की आपके important ट्वीट को सिर्फ selected follower ही देखे जो आपको पैसे दे तो अभी तक इसका कोई तरीका नही था
लेकिन अब आप जो लोग आपके सुपर फॉलो का monthly मेम्बरशिप ज्वाइन करेंगे उन्हें आप मोस्ट important ट्वीट या content दिखा सकते है , ये उसी तरह से है जैसे की YouTube पर किसी चैनल को ज्वाइन करते है और लोग उसके लिए मेम्बरशिप लेते है |
Read Also : Twitter Kya Hai?
अगर आपके भी content में दम है और आपके ट्वीट के कारण लोग नॉलेज लेते है तो ऐसे में आप अपने ट्विटर प्रोफाइल से पैसा कमा सकते है |
Sponsored Tweet Se Paise Kamaye
दोस्तों, अगर आपके ट्वीटर पर बहुत follower है तो ऐसे में बहुत सारी कंपनी आपसे कांटेक्ट करेंगे ताकि आपके उनके लिए sponsored ट्वीट को लिख सके |
सभी लोग जानते है की ट्विटर पर वही लोग आते है जिन्हें कोई न कोई न्यूज़ या इनफार्मेशन चाहिए होता है मतलब की डिस्कवरी मिन्द्सेट के लोग ही ट्विटर पर ज्यादा समय देते है ऐसे में ट्वीट के लिए कंपनी भी बहुत पैसे देती है |
वैसे एक मजेदार बात कहूँ , आजकल तो पोलिटिकल पार्टी भी ट्वीट को वायरल या ट्रेंड करने के लिए पैसे देती है लेकिन ये बात मैंने सिर्फ जोक मतलब चुटकुला के लिए बोला है अब आप इसको सीरियस लेके किसी पोलटिकल पार्टी के ट्रैप में नही फंसियेगा |
Affiliate Marketing Se Twitter Par Paise Kamane Ka Tarika
अगर आपका ट्विटर प्रोफाइल पर ट्वीट को जायदा लोग लाइक करते है तो आप चाहे तो इसके लिए आप किसी एफिलिएट प्रग्राम को ज्वाइन करने के बाद कभी कभी अपने एफिलिएट प्रोग्राम वाले प्रोडक्ट को शेयर करेंगे या अपने ब्लॉग का आर्टिकल ट्वीट में शेयर करेंगे तो या तो ब्लॉग पर व्यूज ज्यादा आये तो ads से पैसे कमा लेंगे या अगर प्रोडक्ट सेल होने लगा तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे आना शुरू हो जायेगा
अब तो आप समझ ही गये होंगे की Twitter Se Paise Kaise Kamaye अगर ये पोस्ट अच्छी लगी तो देरी किस बात की तुरंत शेयर कर दीजिये अभी के अभी , क्या कहते है आप कमेंट में जरुर लिखियेगा ओके|