Software Kya Hai? Explained In Hindi

अक्सर आप सोचते होंगे की कंप्यूटर में सॉफ्टवेर से काम होता है लेकिन ये Software Kya Hai या Software Kise Kahate Hai? तो आज का ये पोस्ट आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देगी

दोस्तों आजकल सॉफ्टवेर का जमाना आ गया है क्योकि आज जिस भी दुकान पर जायेंगे तो वो bill से लेकर पैसे लेन देन के लिए भी मोबाइल में सॉफ्टवेर या कंप्यूटर में सॉफ्टवेर की मदद लेते है |

अभी आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है और हो सकता है की मोबाइल के किसी वेब ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम या Mozilla Firefox ये सब से पढ़ रहे होंगे तो आपको बता दूँ की वो भी एक सॉफ्टवेर ही है इसलिए चलिए इसके बारे में अच्छे से समझते है |

software kya hai

Software Kya Hai?

सॉफ्टवेर, बहुत सारे instruction का कलेक्शन होत्ता है और यही instruction बताता है कंप्यूटर को की आखिर उस कंप्यूटर का हार्डवेयर काम कैसे करेगा|

अगर आसान भाषा में कहे तो यही होगा की आपके device में जो भी हार्डवेयर है उस हार्डवेयर को कैसे काम करना है ये चीज सॉफ्टवेर के मदद से ही कण्ट्रोल करते है |

software kya hai

मान लीजिये की आपके मोबाइल फ़ोन में camera है लेकिन अगर camera वाला सॉफ्टवेर नही होगा तो फिर picture कब खीचना है ये camera को पता ही नही चलेगा और camera वाला हार्डवेयर रहते हुए भी फ़ोन का camera काम नही करेगा |

जैसे अगर प्रिंटर आपके कंप्यूटर में कनेक्टेड जरुर होगा लेकिन जब तक उस प्रिंटर को आपके कंप्यूटर से सॉफ्टवेर के मदद से instruction नही मिलेगा की क्या प्रिंट करना है तो फिर ऐसे में वो प्रिंटर को समझ ही नही आएगा की पेपर पर प्रिंट क्या करना है |

सॉफ्टवेर कितने तरह का होता है ?

वैसे देखा जाये तो सॉफ्टवेर दो तरह के होता है – पहला सिस्टम सॉफ्टवेर और दूसरा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर

System Software Kya Hota Hai?

ऐसा सॉफ्टवेर जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर खुद अपने लिए करता है वैसे सॉफ्टवेर को सिस्टम सॉफ्टवेर कहते है , अगर इसका example देखा जाये तो Operating System और Driver सॉफ्टवेर एक तरह का सिस्टम सॉफ्टवेर ही तो है क्योकि OS जिसका full form Operating System होता है वो भी एक सॉफ्टवेर है जैसे की Windows 10 हो या मोबाइल के लिए एंड्राइड ये सब OS ही कहलाता है |

Driver Software Kya Hota Hai?

ऐसा सॉफ्टवेर जिसका इस्तेमाल आपका कंप्यूटर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और external हार्डवेयर के बीच कनेक्शन के लिए किया जाता है यूज़ ही ड्राईवर सॉफ्टवेर कहते है

Read Also : Driver Software Kya hai

अगर इसका example लेंगे तो ऐसे समझिये की आपक अपने कंप्यूटर में कोई न्यू हार्डवेयर जैसे की कोई web cam attach किये है तो आपका कंप्यूटर डिटेक्ट ही नही कर पायेगा की आपने जो device कंप्यूटर के USB पोर्ट में लगाये है वो device क्या है और इसका क्या काम है |

लेकिन जब आप उसी webcam का driver software अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करेंगे तो फिर आपके कंप्यूटर के Operating System को समझ आ जायेगा की आखिर ये device webcam है और इसका काम आपके कंप्यूटर में जो webcam है उसको चालू करना है

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...