Social media influencer kaise bane ? नए ज़माने का तरीका

Social media influencer kaise bane ?

क्या आप भी चाहते है की सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हजारो नही बल्कि लाखो रुपया हर महीना कमाए ? तो फिर सब कुछ छोड़ के इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए |

Social media influencer kaise bane

चुकी मै खुद अपने अलग अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल से आज अच्छा खासा पैसा कमा रहा हूँ तो मैंने सोचा की अगर मै आपको कुछ रास्ता बताऊंगा तो शायद आपको मदद मिलेगी |

सबसे पहले आपको आज के सोशल मीडिया का पॉवर समझना होगा क्योकि अगर सोशल मीडिया का डाटा देखेंगे तो आपकी आँख चौंधिया जाएगी क्योकि 1 billions से भी ज्यादा यूजर एक्टिव रहते है इसी तरह अगर youtube की बात करे तो 2 Billions logged In User हर महीने एक्टिव रहते है तो सोचिये की कितने ज्यादा लोग फेसबुक youtube instagram इन सभी पर ऑनलाइन रहते है |

ऐसे में आप चाहे तो इसी सोशल मीडिया से को अपने बिज़नस या करियर का रास्ता भी बना सकते है और उसके लिए आपको सबसे पहले बनना पड़ेगा सोशल मीडिया influencer |

Social Media Influencer Kya hai

Influencer का क्या मतलब होता है ? उसका मतलब होता है की जो आदमी अपने किसी एक्टिविटी से दुसरे को इन्फ्लुएंस कर दे मतलब प्रभावित कर दे उसको कहते है Influencer |

social media influencer

अब मान लीजिये की आप किसी भी सोशल मीडिया पर ज्यादा समय देते है और अच्छी अच्छी बाते करते है या ये भी हो सकता है की आपके अंदर जो टैलेंट है उसको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दुनिया के साथ शेयर करते है |

जब आप अच्छी अच्छी चीजो को शेयर करेंगे और जब लोगो को आपका वर्क पसंद आएगा तो ऐसे में लोग भी अपना एक्शन दिखायेंगे जैसे की future में जब भी आप कोई चीज अपडेट करेंगे तो उनको इनफार्मेशन मिल जाये इसके लिए आपके प्रोफाइल अकाउंट को फॉलो या सब्सक्राइब करेंगे |

अगर आपका एक्टिविटी अच्छा रहा तो आपके पोस्ट या content को दुनिया के लोग अपने करीबी लोगो के साथ शेयर करेंगे और लाइक भी करेंगे |

तो इसका मतलब ये हुआ की लोग आपको पसंद कर रहे है , चूँकि लोगो के साथ आपका एक अलग कनेक्शन हो जायेगा जिससे होगा ये की जब आप कोई भी अपना ओपिनियन या कुछ विचार रखेंगे तो आपके follower को ज्यादा असर डालेगा |

How to become social media influencer

जब आपका असर लोगो पर होगा तो ऐसे में बड़े बड़े ब्रांड आपके साथ collab करेगी ताकि आप उनके प्रोडक्ट की जानकारी अपने follower के साथ शेयर कर सके और इससे उन ब्रांड को भी बाद में फायदा पहुचता है |

social media influencer kaise bane

अगर आप भी चाहते है की आप एक सोशल मीडिया Influencer बने तो उसके लिए आपको कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखना होगा |

  • आपको अपने प्रोफाइल अकाउंट को एकदम प्रोफेशनल की तरह बनाना होगा ताकि जनरल अकाउंट नही लगे
  • आप जो भी content शेयर करे वो एकदम valuable हो , आलतू फालतू चीजो को या अपवाहो को कभी भी भूल से शेयर नही करे
  • आप किसी खास category वाले ही content बनाये |
  • अगर आप अपना Youtube चैनल चलाते है तो एक ही category के विडियो अपलोड करे
  • अगर आप instagram id रन करते है जो भी फोटो अपलोड करे उससे आपके यूजर को benefit मिले या आपके यूजर उससे इंटरेस्टेड हो तभी शेयर करे |

जब आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी अच्छी चीजो का content रहेगा तो ऐसे में आपकी fan following भी बढेगा और फिर आप भी एक अच्छा Social Media Influencer बन जायेंगे |

I Hope की आपको ये social media influencer kaise bane आर्टिकल पसंद आई होगी और अगर आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी जानकरी बढ़ाये , next टॉपिक में आपको मै बताऊंगा की सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए |

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...