अगर आप ये जानना चाहते है की sirf aadhar card par loan kaise milega तो आपको इसके बारे में आज पूरी जानकारी मिलेगी
इसके लिए आपको पहले कुछ जरूरी बात को समझना बेहद जरूरी इसलिए है क्योकि आप भी अच्छे से जानते है की अगर आप अपने रिश्तेदार से 1000 रुपया मांगेंगे तो नही देगा ऐसे में सिर्फ आधार कार्ड से अगर कोई लोन देगा तो उसके बदले में क्या क्या कंडीशन होगा सब समझना ही होगा न?
सिर्फ आधार कार्ड पर लोन क्यों देगा?
सबसे पहले तो यही सवाल होता है की जो लोन देगा वो तो आपका कोई रिश्तेदार तो होगा नही, वो या तो बैंक होगा या लोन देने वाली फाइनेंसियल कंपनी जैसे की फाइनेंस करते है उस तरह के|
जब ये कंपनी आपको पर्सनली पहचानती तो है नही जो आपको देख के कहेगा भाई साहब आप है आईये आईये जितना मन है पैसा लीजिये और बाद में चूका दीजियेगा, बल्कि आपको अठन्नी देने से पहले पूरी तरह से confirmed हो जायेगा की अगर आपने पैसा ब्याज के साथ नही चुकाया तो आपके against लीगल एक्शन ले सकता है |
अब आप सभी लोग जानते है की अब आपके आधार कार्ड वाले आधार नंबर में आपके सभी important इनफार्मेशन छुपा हुआ है जैसे की फिंगरप्रिंट के साथ साथ रेटिना का डाटा और उसी आधार card में आपकी फोटो के साथ साथ address प्रूफ का भी काम करता है |
ऐसे में आधार कार्ड ही एक ऐसा तरीका है जिससे किसी भी इंडिविजुअल मतलब की किसी एक आदमी की पहचान उसी आधार card से किया जा सकता है और अब तो उपर से फायदा ये होता है की सरकारी जितने भी पैसे की लें देन वाली संस्था है उन सभी को आधार card से लिंक करना एकदम जरूरी कर चूका है जैसे की PAN card
Read Also : 5 मिनट में फ्री Online PAN Card Kaise Banaye?
अब जब पैन नंबर से आपका आधार लिंक होगा तो मतलब साफ़ है की आपके जो भी फाइनेंसियल record है वो सभी के सभी पैन नंबर से record में तो होगा ही तो ऐसे में आपका पूरी जन्म कुंडली पैसे की लेन देने में क्या है सब पता लगाया जा सकता है |
Sirf Aadhar Card Par Loan Kaise Milega?
अब जब आधार कार्ड एक सॉलिड ID प्रूफ के रूप में कंपनी सब accept कर रही है तो इसलिए fintech कंपनी आपको एक आधार card और PAN card मांगेंगे और उसी के अनुसार आपको तुरंत लोन दे देगी, लेकिन सवाल है की कैसे? कहाँ से लोन मिलेगा ?
Read Also : Fintech Company Kya Hoti Hai?
देखिये आधार card से लोन के लिए आपको किसी न किसी fintech कंपनी से लोन लेना होगा और उसका प्रोसेस क्या होता है ये समझिये
Aadhar Card Se Loan Kaise Milega?
- सबसे पहले fintech कंपनी के वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्टर करना होगा
- रजिस्टर उसी मोबाइल से करे जो नंबर से आपका आधार कार्ड और पैन card लिंक होगा
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का scanned कॉपी और PAN card का scanned कॉपी को अपलोड करना होगा साथ ही साथ आधार नंबर और पैन नंबर लिखने का आप्शन होगा वहां पर पूरी डिटेल्स को जरुर भरे
- अब आपसे fintech कंपनी जो लोन देगी वो कहेगी की अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 3 month का पासबुक का scanned कॉपी अपलोड करे
- अब वो कंपनी आपके प्रोफाइल को analyse करेगी
- ऐसा इसलिए की पहले तो आपके आधार को वेरीफाई करेगी फिर आपके PAN नंबर से आपका सिबिल स्कोर चेक करेगी
- अगर सिबिल स्कोर ख़राब होगा ओ लोन उसी टाइम रिजेक्ट कर देगी लेकिन अच्छा होगा तो फिर आगे आपके recent पासबुक में जो amount प्रिंट होगा उसके अनुसार अनुमान लगागेगी और फिर आपके लोन का लिमिट set कर देगी
- और जब लोन देगी तो उससे पहले हो सकता है की आपसे NACH मैंडेट पर sign भी करवाएगी
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा भेज देगी
नोट: कुछ बाते यहाँ पर ध्यान देने वाली ये है की ये जो लोन होगा वो पर्सनल लोन होगा तो ऐसे में interest rate ज्यादा हो सकता है ये बात पहले ही कन्फर्म हो जाईयेगा और साथ ही साथ मैंने इस पोस्ट में किसी fintech कंपनी का नाम नही लिया है इसलिए आपको जो भी सही लगे उस कंपनी के बारे में पहले वेबसाइट पर विजिट जरुर करियेगा और डिटेल्स पढियेगा|
अब तो समझ ही चुके होंगे की Sirf Aadhar Card Par Loan Kaise Milega? ऐसे में इसी शेयर जरुर करियेगा