Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना शुरू कर दे तो इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना होगा लेकिन सवाल ये है की share market mein paisa kaise lagaen इसलिए आज का के पोस्ट में आप इसके बारे में आप अच्छे से सीखेंगे क्योकि अब तो पैसा लगाना बहुत ही आसान हो चूका है

share market mein paisa kaise lagaen

दोस्तों, एक बात आप जान लीजिये की अगर आपका पैसा बैंक में है या आपके हाथ में cash है तो हर साल उस पैसे का वैल्यू निचे होते चला जायेगा इसका कारण ये है की बैंक में आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा नही और अगर cash में है तो वो भी 3% ब्याज नही आने वाला है |

ऐसे में एक ही आप्शन है की या तो आप अपने पैसे से कोई बिज़नस शुरू कर लीजिये या PPF या FD कर दीजिये लेकिन उससे आपको ज्यादा प्रॉफिट नही मिलने वाला ये बात तो अब तक आप समझ ही चुके होंगे लेकिन जब शेयर मार्केट की बात करते है तो कोई न कोई तरीका तो होनी ही चाहिए इसलिए अब समझते है इसके बारे में

Share Market Mein Paisa Kaise Lagaen

  • शेयर मार्केट में आपको पैसा लगाने के लिए पहले demat account खोलना होगा
  • Demat Account किसी बैंक से भी खोल सकते है नही तो बहुत सारे Stock Broker है जो आपके लिए FREE में 1 साल के लिए Demat अकाउंट open कर देंगे
  • जैसे की Zerodha या Groww जैसे app पर फ्री में मैंने खुद अपना Demat Account Open किया है
  • सिर्फ demat से काम नही चलेगा, अब आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पोर्टल पर भी अपना trading अकाउंट ओपन करना होगा ताकि आप किसी भी कंपनी का शेयर buy उस प्लेटफार्म के हेल्प से कर सकते है
  • क्योकि यही स्टॉक ब्रोकर आपके बाद वो NSE या BSE से कम्यूनिकेट करेगा
  • अगर example ले तो ज़ेरोधा या Groww पर फ्री में demat ओपन करने के बाद वही पर आपको सभी कंपनी के शेयर को buy करने का आप्शन दिखेगा
  • Zerodha में buy अगर करनी है तो आपको आप आसानी से सर्च करके फिर buy पर क्लिक करियेगा और फिर आप अपने बैंक से पैसे को deduct करवा कर इस तरह से buy कर सकते है
  • आप UPI जैसे की BHIM, GPay या PhonePe का इस्तेमाल करके भी share buy कर सकते है |

Read Also : BHIM UPI Kya Hai?

How To Buy Shares In Zerodha?

How To Buy Shares In Zerodha
  • Zerodha से शेयर कैसे खरीदे?
  • उसके लिए पहले आपको Zerodha पर आपना अकाउंट ओपन करना होगा और जब अकाउंट ओपन करेंगे तो कुछ fee लगेगा लगभग 300 रुपया और आपका trading अकाउंट ओपन हो जायेगा और इसके साथ साथ Demat अकाउंट भी खुल जायेगा
  • zerodha account open fee
  • जब आप पूरा e KYC कर लेंगे तो उसके बाद आप Zerodha का अपना trading Platform Kite है उसमे अपने User ID के साथ लॉग इन करे
  • इसके बाद कोई भी कंपनी का stock सर्च करे तो उसमे result दिखायेगा उसमे साथ में ये भी दिखेगा की वो NSE वाला है या BSE वाला ये दीखता रहेगा
    • zerodha se share kaise khride
  • अब उसके name पर टच करे और फिर एक आप्शन दिखेगा जिसमे buy और sell का आप्शन रहेगा
  • चूँकि आपको buy करना है तो buy पर क्लिक करे
  • zerodha se share kaise kharide
  • फिर एक new page ओपन होगा जहाँ पर बहुत सरे आप्शन होगा जैसे की शेयर का price और इसके साथ ही साथ quantity जैसे की जो price होगा उसके अनुसार आप कितने शेयर खरीदना चाहते है
  • इसके बाद “Swipe To Buy” पर क्लिक करेंगे तो buy हो जायेगा
  • लेकिन इसके लिए आपको पहले fund में पैसा जरुर रखना होगा इसलिए ये काम आप पहले ही fund में money add करके रख ले इसके लिए आप UPI जैसे GPay, BHIM या PhonePe का इस्तेमाल कर सकते है |

जब शेयर buy हो जायेगा तो आपको अपने protfolio में जरुर दिखेगा लेकिन एक बात और अगर आप Holding वाला खरीदेंगे तो वो एक दिन बाद आपके होल्डिंग में आयेगा वैसे तब तक “Position” टैब में दीखता रहेगा

अब तो समझ गये होंगे कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए? और एक बात इन्वेस्ट करना शुरू कर दीजिए मैंने भी इन्वेस्ट करना शुरू किया है।

More from this stream