PayU kya hai ? इससे क्या फायदा है ?

PayU के बारे में आपको अभी खूब न्यूज़ सुनने को मिलता होगा इसलिए आप जानना भी चाहते होंगे की आखिर ये PayU kya hai और आप payu से क्या क्या कर सकते है तो आईये जानते है इसके बारे में |

PayU kya hai

आपने पेमेंट gateway का नाम तो जरुर सुने होंगे की उस पेमेंट gateway से आप आसानी से pay कर सकते है या ये सुने होंगे की ऑनलाइन बिज़नस के लिए पेमेंट gateway होना जरूरी होता है तो वही काम ये payu नाम की कंपनी करती है |

payu kya hai payu money indian rupees

अब सबसे पहले पेमेंट gateway के बारे में समझते है ताकि इसको और भी बेहतर ढंग से आपको समझ आएगी |

Payment Gateway Kya Hai

Payment Gateway से पहले समझते है लोग real life में किस तरह के प्रॉब्लम को फेस करते है और उन प्रॉब्लम को कैसे एक payment gateway solve कर सकते है |

payu kya hai

दोस्त, मान लीजिये की आप कोई ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट किये जैसे की अगर example लेते है की कोई एजुकेशनल पोर्टल शुरू किया जहाँ पर आप कोई course को sell करियेगा या एक ऐसा example लेते है जिसको आसानी से समझ सके |

मान लीजिये की आप ऑनलाइन movie ticket sell करने वाला website develop किये है जहाँ से दुनिया के कोई भी आदमी ऑनलाइन अपने मनपसंदीदा फिल्म को देखने के लिए अपने आसपास के सिनेमा हॉल का ticket बिना सिनेमा हाल जाये ऑनलाइन ही buy कर सके |

अब अगर आप website बना भी लेंगे तो जो भी customer आपके website से ticket खरीदेगा वो आपको पैसा कैसे देगा ?

Read Also : Business Kaise Kare

आखिर कैश में तो देगा नही ऐसे में अकाउंट से ही pay करना होगा और जब बात आती है अकाउंट से तो फिर सिर्फ pay ही नही करना होगा बल्कि आपको customer के लिए पहले invoice फिर इसके बाद report फिर बिल तैयार करना होगा ताकि आपको भी पता चल सके की कौन सा customer आपको pay किया है और उसी को ticket दे सके |

इसके लिए जितना आसान आप समझ रहे है उतना आसान है नही क्योकि customer के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर फिर अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना इतना भी आसान नही है क्योकि पहले बैंक की permission तो जरूरी होता है |

अब बैंक कैसे जानेगा की जो पैसा जा रहा है सही जगह पर जा रहा है इसलिए आपके इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए एक कंपनी होती है जिसका काम पेमेंट एक बैंक से दुसरे के बैंक में पैसे को आसानी से ट्रान्सफर किया जा सके और इसी कंपनी को payment gateway कंपनी कहते है |

Payu payment gateway integration

जब आप अपने website पर पेमेंट रिसीव करने की सोचते है तो ऐसे में आपको सबसे पहले पेमेंट gateway कंपनी से जुड़ना होगा और आप payu से आसानी से जुड़ सकते है जब आपका रजिस्ट्रेशन complete हो कर वेरीफाई हो जायेगा की आप एकदम सही है tab आपको पेमेंट gateway इंटीग्रेशन करना होगा |

payu payment gateway integration

Payment Gateway Integration करने के लिए आपको PayU आपको API provide करवाती है ताकि आप आसानी से अपने website पर पेमेंट सिस्टम को चालू कर सके |

Payment Gateway Website

आप गौर करियेगा की आप जब भी किसी website पर पैसे की लेन देन करते है जैसे की कोई ticket बुक करते समय या कोई ऑनलाइन form भरते time जब form फी paid करते है तो जिस time आप बैंक का OTP टाइप करते है उस time browser के URL में form भरने का लिंक नही रहता है बल्कि पेमेंट गेटवे का लिंक रहता है अजब पेमेंट हो जाता है तो फिर वापस website पर आ जाते है |

Read Also : Online Business Kaise Kare

वैसे दुनिया में बहुत सारी पेमेंट gateway कंपनी है लेकिन अपने इंडिया में देसी स्टाइल में सपोर्ट देने वाली कौन कौन से कंपनी है अगर ये जानना चाहते है तो कमेंट करके मुझे बताईये की इस पोस्ट से आपको कितनी जानकारी मिली आर next पोस्ट किस टॉपिक पर लिखू जिससे आपको मदद मिलेगी |

अब तो आप समझ ही गये होंगे की PayU kya hai ? इससे क्या फायदा है ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...