Blog Se Kitne Paise Milte Hai ? Kitna Kama Sakte hai ?

Blog Se Kitne Paise Milte Hai ? Kitna Kama Sakte hai ? 1

Blog Se Kitne Paise Milte Hai ? Kitna Kama Sakte hai ?

सबसे पहले आपको धन्यवाद देना चाहूँगा की आपके मन में ये इच्छा हुयी है की आप ये जान सके की blog se kitne paise milte hai या अगर आप blogging के field में आते है तो Maximum कितने पैसे कमा सकते है  क्योकि जब तक इन्सान को किसी चीज के बारे में ये नहीं पता हो की जो काम वो करने जा रहा है या  करने वाला है  उसका future क्या है तब तक कोई वो काम कर नही सकता है |

आपको भी जब मै ये बताऊंगा की blog se paise kamane ka tarika कितने तरह का होता है जिससे आप पैसा earn कर सकते है तो फिर आप समझ पाएंगे की आप भी कितना पैसा earn कर सकते है और किस किस तरह से Online Paisa कमा सकते है  इसके अलवा आपको एक motivation भी मिलेगी  तो चलिए अपने असली टॉपिक पर आते है जो है –

Blog Se Kitne Paise Milte Hai ?

देखए दोस्तों, blogging अब एक business बन चूका है और जैसा की आप सभी लोग अच्छे से जानते है की एक business को success बनाने के लिए बहुत तरीका अपनाना पड़ता है और जब आपका business चल पड़ेगा अच्छे से तो इसकी कोई limit नही की आप कितना पैसा कमा सकते है इसी तरह blogging के field में भी है |

blog se kitne paise milte hai

इसको ऐसे समझिये ताकि आप अच्छे से समझ सकते है, आज आप कोई new blog बनाये है और उस blog पर एक भी reader नही है तो सोचिये की आप अपने ब्लॉग से पैसा कैसे कमा सकते है ? लेकिन आप ये मानिये की आपके ब्लॉग पर हर एक दिन 1 लाख से ऊपर traffic आता है लोग आपके वेबसाइट को visit करते है तब जानते है की आप हर महीने कितना पैसा कमा सकते है ? 3 से 4 लाख रुपया आराम से कमा सकते है |

अब आपके दिमाग में तुरंत एक सवाल आता होगा की भाई तू कितना पैसा कमाता है ? और तुझे कैसे पता की कौन कितना कमाता है ?

पहले मै आपको एकदम सच सच बता देता हु की मै कितना पैसा कमाता हूँ, अभी आज के तारीख में मतलब की 6 October 2018 की मै बात कर रहा हूँ तो मै ज्यादा नही कमा रहा हूँ बस ठीक ठाक कमा लेता हु जिससे की हर महीने एक mid range का smartphone आराम से खरीद सकता हूँ इसी से आप अंदाजा लगा लीजिये और आने वाले समय में तो traffic इस website का बढेगा ही तो सोचिये की पैसा कितना बढेगा जबकि इस वेबसाइट पर अब अच्छा खासा traffic आ रहा है और बढ़ ही रहा है | अच्छा एक बात बताइए की क्या आपके दिमाग में भी ये सवाल आ रहा है की –

Online paise kaise kamaye?

वैसे आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आप जरुर ये जानने की इच्छा रखते होंगे की online पैसे कैसे कमाए लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योकि मैंने इस टॉपिक से related बहुत सारे आर्टिकल post कर चूका हूँ इसलिए आप मेरे पुराने आर्टिकल भी पढ़ सकते है |

यह भी पढ़े :

क्या आप जानते है की आजकल रोज नए नए ब्लॉग बनते है और सभी लोग चाहते है की पैसा earn करे और ये सच है की आप अच्छा खासा पैसा कमा भी सकते है लेकिन उसी के अनुसार आपको मेहनत करनी पड़ेगी |

मैंने आपको ऊपर ही बताया था की अगर रोज लाखो लोग आपके website पर आयेंगे तो आप लाखो रुपया महीने में earn कर सकते है  इसका मतलब ये हुआ की आपको focus traffic पर भी देना होगा , सबसे बड़ा फायदा blogging में है की आपके जो user है वो पूरी दुनिया में कही से भी connect कर सकते है और आपके ब्लॉग को पढ़ सकते है मतलब अगर blogging आपका business हुआ तो user आपका customer हुआ और जब customer लाखो होगा तो आपके business से लाखो रुपया का फायदा होगा |

लेकिन क्या आप जानते है की अगर आप ब्लॉग बना भी लेंगे तो आपके account में पैसा कैसे आएगा और कौन देगा पैसा ?

Blog se paise kamane ka tarika

दोस्तों, अगर आप अपना ब्लॉग बना भी लेते है तो आपको ये जानकारी होना जरूरी है की पैसा कमाने का तरीका क्या होता है मतलब की आप जब अपना ब्लॉग बनायेंगे तो आपको खुद domain name खरीदना होगा फिर वेब hosting खरीदना होगा तब जा कर आपका एक ब्लॉग setup होगा लेकिन जब आप कुछ हजार रुपया खर्च कर देंगे और आपको ये पता ही नही होगा की आप पैसा कैसे कमाएंगे तो फिर ब्लॉग बनाये का क्या फायदा ?

यह भी पढ़े : सबसे सस्ता  Web Hosting 

दोस्तों blogging से पैसा कमाने के बहुत तरीके है जैसे की आप अपने ब्लॉग पर अलग अलग  Ad Network कंपनी के Ads लगा कर पैसा कमा सकते है या आप अपना खुद का कोई product sell कर सकते है |

लेकिन ये सब में से एक और तरीका है जो आपको ज्यादा पैसा देगा वो है Affiliate Marketing इसके अलवा कोई कंपनी direct मेरे से contact करती है और funding देती है उसके बदले में मै उसके कंपनी का name दुनिया के सामने लाता हूँ |

अब एक और तरीका मैंने शुरू किया है , मैंने अपना service लोगो में देना शुरू किया हूँ इसका मतलब ये हुआ की जो लोग खुद से अपना ब्लॉग setup नही आकर सकते है वो मुझे mail करे और मै उनके लिए full फंक्शनलिटी वाला blog ready करके दूंगा लेकिन उसके लिए आपको कुछ charge देना पड़ेगा जो की बहुत कम charge है |

अगर आप भी चाहते है की मै आपको ये setup करके दू तो आप मेरे ऑफिसियल mail [email protected] पर mail भेज सकते है |

दोस्तों, कैसा लगा ये article आप कमेंट करके जरुर बताईयेगा साथ ही साथ ये भी बताईयेगा की आपको और क्या क्या जानना है ताकि आपके लिए मै नयी नयी पोस्ट लाता रहूँगा |

अब तो आप समझ गये होंगे की Blog Se Kitne Paise Milte Hai ? Kitna Kama Sakte hai ?

Thanks for reading this article. do like on Facebook and share with your friends. 

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

12 thoughts on “Blog Se Kitne Paise Milte Hai ? Kitna Kama Sakte hai ?

  1. very nice bro
    please give me a backling [URL]
    ma logo ke manoranjan aur manomanjan ke liye naye naye topic lata rahata huu apki ye madad mujhe mere carrrier me kaam aayegi
    mai bhi apaki backlinkg meri site per de dunga

  2. iske liye sabse badhiya tarika hai ki jis blog se aapko backlink lena hai uske liye article likhiye

  3. कितने दिनो मे पैसा मिलना चालू हो जयेगा 6 महीने हो गये 40-45 view मिलते है

  4. sir me sbse pehle to aapko bahut bahut dhanywadh bolna jahunga,sir meri ek site hai usme adsence aprovel nhi ho rha hai,krpya krke mera margdarsan kre.
    site -[URL]

  5. सर , इस उपयोगी जानकारी के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *