Patanjali ka sim card हुआ लांच | जानिए इसके बारे में
आज से कुछ समय पहले internet पर jokes बना करता था की patanjali sim card ऐसा है वैसा है जैसे अभी jokes बनते है की dj वाले कोई पतंजलि वाला गाना सुनये जो कानो के लिए healthy हो उसी तरह पतंजली के sim card के बारे में chutkula बनता था |
लेकिन वो jokes अब सच हो गया है, जी हाँ , पतंजलि ने अपना sim card लांच किया है लेकिन अभी वो BSNL के साथ मिल कर काम कर रही है |
तो आईये जानते है की Patanjali ka SIM Card की क्या क्या खासियत है ?
सबसे पहले तो ये बता दूँ की फ़िलहाल अभी ये सिर्फ और सिर्फ पतंजलि के कर्मचारी के लिए ही है |
अगर आप रिचार्ज करवाते है तो पहला प्लान है 144 रूपये का जिसमे आपको 2GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलेगी
फ़िलहाल तो सिर्फ कर्मचारी के लिए है लेकिन जैसे ही यह सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी तो सभी को इससे ये भी फायदा होगा की आप जब भी पतंजलि का कोई भी product खरीदेंगे तो आपको हर समय 10% discount भी मिलेगा |
सबसे अच्छी बात ये भी है की जो पतंजलि SIM Card का user होगा उनको 2.5 लाख रूपये का मेडिकल insurance और 5 लाख तक का लाइफ insurance भी दिया जायेगा |
बाबा रामदेव लोगो से बात करते टाइम बोले की उनका मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना है और इसी कारण से सभी पतंजलि user को insurance की सुविधा दी जाएगी |
सभी को इसकी जानकारी मिले इसलिए इसे शेयर जरुर करे और आशा करता हूँ की आपको Patanjali ka sim card की जानकारी मिल गयी होगी |