पैसे से पैसे कैसे कमाए 2022 में? जल्दी अमीर बने

क्या आप जानते है की आप अपने पैसे का इस्तेमाल करके और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है इसलिए इस पोस्ट में आप सीखेंगे की पैसे से पैसे कैसे कमाए

ज्यादातर लोग के पास जब पैसा आता है तो वो अपने पैसे को खर्च कर लेते है और उसके बाद फिर से पैसे के लिए परेशान होते रहते है जबकि अगर आप स्मार्ट तरीका अपनाएंगे तो आप जो पैसा किसी तरह अभी कमाए है उस पैसे से लाइफटाइम एक्स्ट्रा इनकम होता रहेगा और आपके लिए वही पैसा खुद से पैसा बना कर आपको एअर्निंग देता रहेगा

मेरा दोस्त विकास के पास 70 हज़ार रुपया था और उसने मुझे बोला की अजय कोई अच्छी से बाइक suggest करो जिसको खरीदा जा सकता है तो मैंने उससे पूछा की बाइक क्यों लेगा तो उसने बोला की उसके आसपास के लोगो के पास बढ़िया बढ़िया सपोर्ट बाइक है तो मैंने बोला की सपोर्ट बाइक में तो ज्यादा पैसे लगेंगे और उसके लिए 1 लाख रुपया लगेगा तो उसने बोला की 1 लाख का उपाय हो जायेगा

तो मैंने उससे बोला की दोस्त, 1 लाख का तुम ये सपोर्ट का सामान खरीद लेगा लेकिन कुछ ही महीनो बाद इसका वैल्यू क्या रहेगा जबकि उसके बाद तो तुम्हारे पास जो भी पैसा बचा हुआ था वो भी ख़त्म हो जायेगा

इसलिए मेरी सलाह मानो और किसी तरह 1 लाख रुपया हो जाता है तो उस पैसे को सही जगह लगाओ जिससे वही 1 लाख रुपया तुम्हे 2 से 3 साल बाद एक्स्ट्रा 1 लाख कमा करके देगा और फिर उस एक्स्ट्रा पैसे से जो मन करे वो खरीद लेना|

देखिये ये पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जिनके पास पहले से ही पैसा है मतलब की अगर आपके पास पहले से ही 50 हजार कम से कम है तो आपको इस पोस्ट की जानकारी फायदा देगी लेकिन अगर आपके पास अभी पैसा नही है तो आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ये मेरे पोस्ट से सीख सकते है

पैसे से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Money)

देखिये पैसे से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत तरीके है लेकिन जो तरीका मैंने अपने नजरो के सामने सही होते हुए देखा है उसी के बारे में मै बताऊंगा इसलिए सबसे पहला तरीका है की :-

  • अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर दे ( Invest In Mutual Funds)
  • अपने पैसे को स्टॉक market में इन्वेस्ट कर दे ( Invest In Stock Market)
  • अपने पैसे को अपने करीबी लोगो के बिज़नस में पार्टनर के रूप में लगा दे ( Invest Money In any Business Directly and become partner)

चलिए सबसे पहले तरीके के बारे में समझते है की आप अपने पैसे को खुद के लिए कमाने वाला बच्चा की तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते है |

Mutual Fund Kya Hai (Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye)

म्यूच्यूअल फण्ड भी एक तरह का investment मतलब की निवेश है, अगर आप direct स्टॉक market में इन्वेस्ट नही कर सकते है या आपके पास उतना time नही है की आप market को समझ सके तो आपके लिए म्यूच्यूअल फण्ड ही सही रहेगा|

अब समझते है की म्यूच्यूअल फण्ड काम कैसे करता है (How Mutual Funds Works)

मान लीजिये की आपने किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट किया है तो आपके जैसे हजारो लोग ने भी उस म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया होगा तो वो म्यूच्यूअल फण्ड वाले आपके उसी पैसे को फिर स्टॉक market में अपने समझ के अनुसार इन्वेस्ट करेंगे

चूँकि म्यूच्यूअल फण्ड के पास बहुत सारे एक्सपर्ट और फाइनेंस के समझ वाले लोग रहते है तो वो आपके जैसे जितने इन्वेस्टर है उनके पैसे को लेकर सही कंपनी में इन्वेस्ट करते है और इतना ही नही वो आपके पैसे को सिर्फ एक कंपनी में नही बल्कि बहुतो कंपनी में इन्वेस्ट करते है ताकि अगर किसी एक कंपनी से नुकसान होगा तो दुसरे कंपनी से जो फायदा होगा उसका average सही रहेगा

यही कारण है की जब आप म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट करते है तो शेयर market से कम लेकिन PF या FD से ज्यादा return देता है

ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदे (Where to buy mutual funds online)

पहले तो म्यूच्यूअल फण्ड भी लेने के लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड वाले के ऑफिस जाना होता था इसके बाद physical पेपर पर वर्क होता था लेकिन अब सबकुछ ऑनलाइन हो चूका है इसलिए अब आप म्यूच्यूअल फण्ड ऑनलाइन buy कर सकते है|

where to buy mutual fund online

अगर आप ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड लेना चाहते है तो groww app के मदद से किसी भी म्यूच्यूअल फंड्स या स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते है

Stock Market (Share Market) से पैसे कैसे कमाए

अगर आप बिज़नस करने की इच्छा रखते है लेकिन किसी भी कारण से खुद का बिज़नस नही कर पा रहे है तो आपके लिए एक आप्शन है, आप जिस type का बिज़नस करना चाहते है उसी type के बिज़नस के शेयर को शेयर बाजार से खरीद लीजिये |

मान लीजिये की आप रिलायंस जैसी कंपनी खोलना चाहते है लेकिन उतना पैसा नही है तो अगर उसके एक शेयर की कीमत 2000 है तो आप उसी अनुसार से जितने शेयर हो सकता है उतना शेयर खरीद सकते है और जब उस कंपनी के शेयर के price बढ़ेंगे तो आपके पैसे का वैल्यू भी बढेगा

लेकिन ध्यान रखिये की अगर शेयर जो आपने किसी भी कंपनी का खरीदा है उसके शेयर का price घटेगा तो आपके पैसे जो इन्वेस्ट किये है उसका price भी कम जायेगा इसलिए शेयर मार्केट में बहुत ही सोच समझ के ही पैसे लगाये

Read Also : Blog Se Paise Kaise Kamaye

वैसे बिज़नस trainer डॉ विवेक बिंद्रा के अनुसार किसी भी कंपनी का RSI अगर 40 से निचे है तो शेयर बेच देना चाहिए और अगर RSI 60 से ऊपर है तो उसका शेयर जरुर खरीद लेनी चाहिए

एक चीज और ये की शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास demat अकाउंट होना जरूरी है इसलिए यहाँ पढ़े की demat account क्या होता है

लेकिन इससे भी अगर आपको समझ नही आती है तो आप आराम से म्यूच्यूअल फण्ड में ही पैसा इन्वेस्ट करिए ताकि म्यूच्यूअल फण्ड वाले ही आपके पैसे को शेयर मार्केट में सही जगह लगायेंगे

वैसे अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है तो आप groww app के मदद से ही किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद सकते है |

वैसे तो पैसे से पैसे कमाने के और भी तरीके है लेकिन वो तभी बताऊंगा जब आप इस पोस्ट अपने कमेंट करेंगे ताकि मुझे समझ आएगा की आप पैसे से पैसे कमाने की इच्छा रखते है |

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...