पैसे से पैसे कैसे कमाए 2022 में? जल्दी अमीर बने

paise se paise kaise kamaye

क्या आप जानते है की आप अपने पैसे का इस्तेमाल करके और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है इसलिए इस पोस्ट में आप सीखेंगे की पैसे से पैसे कैसे कमाए

ज्यादातर लोग के पास जब पैसा आता है तो वो अपने पैसे को खर्च कर लेते है और उसके बाद फिर से पैसे के लिए परेशान होते रहते है जबकि अगर आप स्मार्ट तरीका अपनाएंगे तो आप जो पैसा किसी तरह अभी कमाए है उस पैसे से लाइफटाइम एक्स्ट्रा इनकम होता रहेगा और आपके लिए वही पैसा खुद से पैसा बना कर आपको एअर्निंग देता रहेगा

मेरा दोस्त विकास के पास 70 हज़ार रुपया था और उसने मुझे बोला की अजय कोई अच्छी से बाइक suggest करो जिसको खरीदा जा सकता है तो मैंने उससे पूछा की बाइक क्यों लेगा तो उसने बोला की उसके आसपास के लोगो के पास बढ़िया बढ़िया सपोर्ट बाइक है तो मैंने बोला की सपोर्ट बाइक में तो ज्यादा पैसे लगेंगे और उसके लिए 1 लाख रुपया लगेगा तो उसने बोला की 1 लाख का उपाय हो जायेगा

तो मैंने उससे बोला की दोस्त, 1 लाख का तुम ये सपोर्ट का सामान खरीद लेगा लेकिन कुछ ही महीनो बाद इसका वैल्यू क्या रहेगा जबकि उसके बाद तो तुम्हारे पास जो भी पैसा बचा हुआ था वो भी ख़त्म हो जायेगा

इसलिए मेरी सलाह मानो और किसी तरह 1 लाख रुपया हो जाता है तो उस पैसे को सही जगह लगाओ जिससे वही 1 लाख रुपया तुम्हे 2 से 3 साल बाद एक्स्ट्रा 1 लाख कमा करके देगा और फिर उस एक्स्ट्रा पैसे से जो मन करे वो खरीद लेना|

देखिये ये पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जिनके पास पहले से ही पैसा है मतलब की अगर आपके पास पहले से ही 50 हजार कम से कम है तो आपको इस पोस्ट की जानकारी फायदा देगी लेकिन अगर आपके पास अभी पैसा नही है तो आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ये मेरे पोस्ट से सीख सकते है

पैसे से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money From Money)

देखिये पैसे से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत तरीके है लेकिन जो तरीका मैंने अपने नजरो के सामने सही होते हुए देखा है उसी के बारे में मै बताऊंगा इसलिए सबसे पहला तरीका है की :-

  • अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर दे ( Invest In Mutual Funds)
  • अपने पैसे को स्टॉक market में इन्वेस्ट कर दे ( Invest In Stock Market)
  • अपने पैसे को अपने करीबी लोगो के बिज़नस में पार्टनर के रूप में लगा दे ( Invest Money In any Business Directly and become partner)

चलिए सबसे पहले तरीके के बारे में समझते है की आप अपने पैसे को खुद के लिए कमाने वाला बच्चा की तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते है |

Mutual Fund Kya Hai (Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye)

म्यूच्यूअल फण्ड भी एक तरह का investment मतलब की निवेश है, अगर आप direct स्टॉक market में इन्वेस्ट नही कर सकते है या आपके पास उतना time नही है की आप market को समझ सके तो आपके लिए म्यूच्यूअल फण्ड ही सही रहेगा|

अब समझते है की म्यूच्यूअल फण्ड काम कैसे करता है (How Mutual Funds Works)

मान लीजिये की आपने किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट किया है तो आपके जैसे हजारो लोग ने भी उस म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया होगा तो वो म्यूच्यूअल फण्ड वाले आपके उसी पैसे को फिर स्टॉक market में अपने समझ के अनुसार इन्वेस्ट करेंगे

चूँकि म्यूच्यूअल फण्ड के पास बहुत सारे एक्सपर्ट और फाइनेंस के समझ वाले लोग रहते है तो वो आपके जैसे जितने इन्वेस्टर है उनके पैसे को लेकर सही कंपनी में इन्वेस्ट करते है और इतना ही नही वो आपके पैसे को सिर्फ एक कंपनी में नही बल्कि बहुतो कंपनी में इन्वेस्ट करते है ताकि अगर किसी एक कंपनी से नुकसान होगा तो दुसरे कंपनी से जो फायदा होगा उसका average सही रहेगा

यही कारण है की जब आप म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट करते है तो शेयर market से कम लेकिन PF या FD से ज्यादा return देता है

ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदे (Where to buy mutual funds online)

पहले तो म्यूच्यूअल फण्ड भी लेने के लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड वाले के ऑफिस जाना होता था इसके बाद physical पेपर पर वर्क होता था लेकिन अब सबकुछ ऑनलाइन हो चूका है इसलिए अब आप म्यूच्यूअल फण्ड ऑनलाइन buy कर सकते है|

where to buy mutual fund online

अगर आप ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड लेना चाहते है तो groww app के मदद से किसी भी म्यूच्यूअल फंड्स या स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते है

Stock Market (Share Market) से पैसे कैसे कमाए

अगर आप बिज़नस करने की इच्छा रखते है लेकिन किसी भी कारण से खुद का बिज़नस नही कर पा रहे है तो आपके लिए एक आप्शन है, आप जिस type का बिज़नस करना चाहते है उसी type के बिज़नस के शेयर को शेयर बाजार से खरीद लीजिये |

मान लीजिये की आप रिलायंस जैसी कंपनी खोलना चाहते है लेकिन उतना पैसा नही है तो अगर उसके एक शेयर की कीमत 2000 है तो आप उसी अनुसार से जितने शेयर हो सकता है उतना शेयर खरीद सकते है और जब उस कंपनी के शेयर के price बढ़ेंगे तो आपके पैसे का वैल्यू भी बढेगा

लेकिन ध्यान रखिये की अगर शेयर जो आपने किसी भी कंपनी का खरीदा है उसके शेयर का price घटेगा तो आपके पैसे जो इन्वेस्ट किये है उसका price भी कम जायेगा इसलिए शेयर मार्केट में बहुत ही सोच समझ के ही पैसे लगाये

Read Also : Blog Se Paise Kaise Kamaye

वैसे बिज़नस trainer डॉ विवेक बिंद्रा के अनुसार किसी भी कंपनी का RSI अगर 40 से निचे है तो शेयर बेच देना चाहिए और अगर RSI 60 से ऊपर है तो उसका शेयर जरुर खरीद लेनी चाहिए

एक चीज और ये की शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास demat अकाउंट होना जरूरी है इसलिए यहाँ पढ़े की demat account क्या होता है

लेकिन इससे भी अगर आपको समझ नही आती है तो आप आराम से म्यूच्यूअल फण्ड में ही पैसा इन्वेस्ट करिए ताकि म्यूच्यूअल फण्ड वाले ही आपके पैसे को शेयर मार्केट में सही जगह लगायेंगे

वैसे अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है तो आप groww app के मदद से ही किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद सकते है |

वैसे तो पैसे से पैसे कमाने के और भी तरीके है लेकिन वो तभी बताऊंगा जब आप इस पोस्ट अपने कमेंट करेंगे ताकि मुझे समझ आएगा की आप पैसे से पैसे कमाने की इच्छा रखते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

9 thoughts on “पैसे से पैसे कैसे कमाए 2022 में? जल्दी अमीर बने

  1. Aapne Accha information Share kara hai sir padh kar kafi accha laga hope aap aur isi tarh ke post site par add karenge. [URL]Paise kaise Kamaye ke upar article kafi knowledgeable hota hai.

  2. Paise se paise kamaai ki satik with guaranteed tarika bataaye no risk …and kamaai achha hona chahiye …

  3. Thank you sir, This article is very helpful to me

    Visit [URL]quanta tech to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *