Online Rasid Kaise Katta Hai ? जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे कटता है

Online Rasid Kaise Katta Hai

दोस्तों, अगर आप भी ये जानना चाहते है की ऑनलाइन जमीन का रसीद कैसे कटता है और आप भी कैसे बहुत ही आसानी से अपने जमीन का रसीद काट सकते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े

Online Rasid Kaise Katta Hai

दोस्तों, एक समय था की अगर आपको अपने जमीन का लगान जमा करना है तो आपको उसके लिए अपना अंचल ऑफिस में जा कर कुछ दलाल के चक्कर लगाना पड़ता था और दलाल आपसे बहुत ज्यादा पैसा ऐंठ लेता था तब जा कर रसीद कटता था |

लेकिन अब जमाना अलग है क्योकि बिहार सरकार ने राज्य में जमीन का रसीद जिसे भू राजस्व कहते है उसको अब ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया है |

अब फायदा किसान को होगा की अब रसीद कटवाने के लिए कर्मचारी के चक्कर में नही पड़ना होगा लेकिन आपको मैं बताऊँ की आखिर ऑनलाइन रसीद कैसे काट सकते है उससे पहले आपको कुछ जानकारी देना चाहता हूँ |

Online Rasid Jamin Bihar

मैंने तो बहुत सारे ऐसे लोगो से मिला हूँ जिनको इन्टरनेट की जानकरी अच्छी है लेकिन फिर भी उनको ये नही पता की वो अपने खेत का रसीद कैसे ऑनलाइन कर सकते है |

असल में अगर पुराने तरीको की बात करे तो आपको मैं बता दूँ की पहले आपको सीओ के पास जाना पड़ता था क्योकि अगर अगर कहा जाये तो एक तरह से जमीन से रिलेटेड सभी काम की जिम्मेदारी सीओ के पास ही होता है |

लेकिन जब लोगो को जानकारी कम होती है तो कोई भी इन्सान उसको ठग सकता है और ऐसा ही हो रहा था जब ऑफलाइन काम होता था लेकिन अब आप खुद से अपने जमीन का रसीद घर बैठे काट सकते है |

Khet ka rasid online kaise karte hain

अगर आप अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन करना चाहते है मतलब ये हुआ की आप सरकार को अपने जमीन का लगान जमा करना चाहते है और ये भू राजस्व डिपार्टमेंट के अंदर आता है ऐसे में आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आपके जमीन का रसीद कटा है या नही और उसके लिए आपको अपने खेत मतलब जमीन का रसीद देखना होगा |

Online Rasid Dekhe Bihar

अगर आप चाहते है की आप अपने जमीन का रेंट मतलब की भू लगान जमा करे तो इसके लिए रसीद देखे और उसके लिए आपको बिहार सरकार के भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक करना होगा |

Official Website of भू लगान – Online rasid dekhe bihar

जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको वहां पर 5 आप्शन दिखेगा

  • रजिस्टर II देखे
  • लगान बकाया देखे yaha par jamin ka due rasid dekh sakte hai
  • पिछला लगान देखे yaha par old back dues paisa hai ya nhi jamin ka ye dekh sakte hai
  • ऑनलाइन भुगतान करे yaha par online rasid kat sakte hai

Online rasid kaise katta hai कैसे रसीद काटे ?

अब आते है मैं पॉइंट पर की आको इन सभी आप्शन में से ऑनलाइन भुगतान करे वाले आप्शन को चुनना है तो आपको एक नया पेज खुलेगा

online rasid kaise katta hai

इसी पेज पर आपको अपने जमीन का पूरा रिकॉर्ड खोजना है और इसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी इन सब रिकॉर्ड का जैसे की

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का का नाम
  • मौजा का नाम
  • खाता नंबर

दोस्तों, रिकॉर्ड खोजने के लिए या तो आपको अपने जमाबंदी नंबर पता होना चाहिए ताकि आप अपने जमाबंदी नंबर से ही भाग वर्तमान और पृष्ठ वर्तमान खोज सकते है या आपको अपने plot का खाता नंबर पता होना चाहिए और इसके बाद सर्च करे |

khet ka rasid online kaise karte hain

सर्च करने के बाद जब आपके जमीन का रिकॉर्ड दिखेगा तो वहां पर राईट साइड मतलब दाहिने साइड में देखे वाला आप्शन मिलेगा उसको जब आप क्लिक करेंगे तो फिर आपके जमीन का पूरा रिकॉर्ड आएगा की कब से कब तक का जमीन का रसीद कट चूका है और कब से कब का काटना है और कितना भू लगान बाकि है फिर उसके बाद ऑनलाइन आप पेमेंट कर देंगे |

Read Also : PAN Card Online Apply Kaise Kare? घर बैठे पैन कार्ड बनायें

जब आप ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे तो उसके बाद आपको अपने जमीन का रसीद मिल जायेगा और इस तरह आप आसानी से अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन देख सकते है और ऑनलाइन कर सकते है |

दोस्तों, मैंने बहुत सारे लोगो को देखा का की वो पूछते रहते है की khet ka rasid online kaise karte hain उनके लिए मैंने ये पोस्ट लिखा है और अगर आपको हेल्प मिली हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करियेगा ताकि कोई भी किसान की ठगेगा नही , क्योकि किसान ही एक ऐसा है जो अपने देश की सेवा एकदम निस्वार्थ मन से करता है और लोग किसान को ही ठगते है |

दोस्तों आपको ये पोस्ट Online Rasid Kaise Katta Hai कैसा लगा जरुर बताईयेगा

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...