Online Rasid Kaise Katta Hai
दोस्तों, अगर आप भी ये जानना चाहते है की ऑनलाइन जमीन का रसीद कैसे कटता है और आप भी कैसे बहुत ही आसानी से अपने जमीन का रसीद काट सकते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Online Rasid Kaise Katta Hai
दोस्तों, एक समय था की अगर आपको अपने जमीन का लगान जमा करना है तो आपको उसके लिए अपना अंचल ऑफिस में जा कर कुछ दलाल के चक्कर लगाना पड़ता था और दलाल आपसे बहुत ज्यादा पैसा ऐंठ लेता था तब जा कर रसीद कटता था |
लेकिन अब जमाना अलग है क्योकि बिहार सरकार ने राज्य में जमीन का रसीद जिसे भू राजस्व कहते है उसको अब ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया है |
अब फायदा किसान को होगा की अब रसीद कटवाने के लिए कर्मचारी के चक्कर में नही पड़ना होगा लेकिन आपको मैं बताऊँ की आखिर ऑनलाइन रसीद कैसे काट सकते है उससे पहले आपको कुछ जानकारी देना चाहता हूँ |
Online Rasid Jamin Bihar
मैंने तो बहुत सारे ऐसे लोगो से मिला हूँ जिनको इन्टरनेट की जानकरी अच्छी है लेकिन फिर भी उनको ये नही पता की वो अपने खेत का रसीद कैसे ऑनलाइन कर सकते है |
असल में अगर पुराने तरीको की बात करे तो आपको मैं बता दूँ की पहले आपको सीओ के पास जाना पड़ता था क्योकि अगर अगर कहा जाये तो एक तरह से जमीन से रिलेटेड सभी काम की जिम्मेदारी सीओ के पास ही होता है |
लेकिन जब लोगो को जानकारी कम होती है तो कोई भी इन्सान उसको ठग सकता है और ऐसा ही हो रहा था जब ऑफलाइन काम होता था लेकिन अब आप खुद से अपने जमीन का रसीद घर बैठे काट सकते है |
Khet ka rasid online kaise karte hain
अगर आप अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन करना चाहते है मतलब ये हुआ की आप सरकार को अपने जमीन का लगान जमा करना चाहते है और ये भू राजस्व डिपार्टमेंट के अंदर आता है ऐसे में आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आपके जमीन का रसीद कटा है या नही और उसके लिए आपको अपने खेत मतलब जमीन का रसीद देखना होगा |
Online Rasid Dekhe Bihar
अगर आप चाहते है की आप अपने जमीन का रेंट मतलब की भू लगान जमा करे तो इसके लिए रसीद देखे और उसके लिए आपको बिहार सरकार के भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक करना होगा |
Official Website of भू लगान – Online rasid dekhe bihar
जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको वहां पर 5 आप्शन दिखेगा
- रजिस्टर II देखे
- लगान बकाया देखे yaha par jamin ka due rasid dekh sakte hai
- पिछला लगान देखे yaha par old back dues paisa hai ya nhi jamin ka ye dekh sakte hai
- ऑनलाइन भुगतान करे yaha par online rasid kat sakte hai
Online rasid kaise katta hai कैसे रसीद काटे ?
अब आते है मैं पॉइंट पर की आको इन सभी आप्शन में से ऑनलाइन भुगतान करे वाले आप्शन को चुनना है तो आपको एक नया पेज खुलेगा
इसी पेज पर आपको अपने जमीन का पूरा रिकॉर्ड खोजना है और इसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी इन सब रिकॉर्ड का जैसे की
- जिला का नाम
- अंचल का नाम
- हल्का का नाम
- मौजा का नाम
- खाता नंबर
दोस्तों, रिकॉर्ड खोजने के लिए या तो आपको अपने जमाबंदी नंबर पता होना चाहिए ताकि आप अपने जमाबंदी नंबर से ही भाग वर्तमान और पृष्ठ वर्तमान खोज सकते है या आपको अपने plot का खाता नंबर पता होना चाहिए और इसके बाद सर्च करे |
सर्च करने के बाद जब आपके जमीन का रिकॉर्ड दिखेगा तो वहां पर राईट साइड मतलब दाहिने साइड में देखे वाला आप्शन मिलेगा उसको जब आप क्लिक करेंगे तो फिर आपके जमीन का पूरा रिकॉर्ड आएगा की कब से कब तक का जमीन का रसीद कट चूका है और कब से कब का काटना है और कितना भू लगान बाकि है फिर उसके बाद ऑनलाइन आप पेमेंट कर देंगे |
Read Also : PAN Card Online Apply Kaise Kare? घर बैठे पैन कार्ड बनायें
जब आप ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे तो उसके बाद आपको अपने जमीन का रसीद मिल जायेगा और इस तरह आप आसानी से अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन देख सकते है और ऑनलाइन कर सकते है |
दोस्तों, मैंने बहुत सारे लोगो को देखा का की वो पूछते रहते है की khet ka rasid online kaise karte hain उनके लिए मैंने ये पोस्ट लिखा है और अगर आपको हेल्प मिली हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करियेगा ताकि कोई भी किसान की ठगेगा नही , क्योकि किसान ही एक ऐसा है जो अपने देश की सेवा एकदम निस्वार्थ मन से करता है और लोग किसान को ही ठगते है |
दोस्तों आपको ये पोस्ट Online Rasid Kaise Katta Hai कैसा लगा जरुर बताईयेगा