MI A3 Specification
आज फिर से एक बहुत ही खुशखबरी है न्यूज़ है क्योकि अगर आप भी Smartphone के शौक़ीन है और होंगे ही तो ऐसे में new smartphone के स्पेसिफिकेशन फीचर एंड price के बारे में जानने को जरुर उत्सुक रहते होंगे और आज न्यूज़ ये है की Xiaomi मतलब की MI ने अपना new smartphone MI A3 को लांच कर दिया है |
MI A3 Specification
MI A3 को सोशल मीडिया पर 3A के आधार पर Amazing Design , Amazing Camera And Amazing Experience ये कह कर शेयर किया जा रहा है वैसे इसमें सच में बहुत सारे खासियत भी है जैसे की –
- Camera – Triple camera 48MP+8MP+2MP
- Front camera – Selfie camera 32MP
- RAM – 4GB and 6GB
- Processor – Qualcomm Snapdragon 665
- Triple Corning Gorilla Glass 5
- Battery – 4030mAh Battery
- Display – 15.46cm means 6.08 Inch Super AMOLED Display
- Protection – Fingerprint Scanner 7th Generation In Screen Fingerprint scanner
- Storage type – UFS 2.1
- 3.5mm Headphone Audio jack
- extra feature Splash Proof Protected by P2i
MI A3 Price
अगर price की बात करे तो आपको ये price रेंज में शायद ही इस खासियत मतलब इतने फीचर वाला smartphone मिलेगा क्योकि इसमें दो variant है जो की RAM पर dependent है जैसे की 4GB and 6GB.
- 4GB+64GB Price is Rs.12999/-
- 6GB+128GB Price is Rs 15999/-
A3 Features
अगर बात करे फीचर की तो इसमें फीचर तो पहले ही मैंने बता दिया स्पेसिफिकेशन में लेकिन फिर भी बता देता हु की इसमें Android One का support मिलेगा मतलब साफ है की सीधे आपको Google के Android से support मिलेगा
अगर आप HDFC Bank के Credit Card से ये MI A3 buy करेंगे तो आपको 750 rupees का cashback भी मिलेगा
Xiaomi MI A3 Launch Date and First Sale
दोस्तों, अब जब आप इसका स्पेसिफिकेशन जान गये है इसके बाद इसका फीचर भी जान गये है ऐसे में आप बहुत ही ज्यादा excited होंगे की ये smartphone कब लांच होगा और कहाँ से खरीद सकते है तो इसका जबाब है 23 August 2019 ko 12 बजे दोपहर से mi.com Mi Home And Amazon से खरीद सकते है |
Read Also Oppo A1k Full Specification इंडिया में इस कीमत में मिलेगी
अब तो अब जान गये होंगे MI A3 Specification Price And Feature