Meme Meaning In Hindi | Popular Meme कैसे बनाये Online

दोस्तों, meme अभी बहुत ज्यादा पोपुलर हो चूका है इसका कारण ये है की जैसे जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा वैसे वैसे meme का भी इस्तेमाल बढ़ा इसलिए अगर आप Meme Meaning In Hindi में जानने आये है तो आपको meme से related सभी जानकरी यहाँ पर मिलेगी |

आप यहाँ पर ये जानेंगे की :-

  • Meme क्या होता है
  • Meme का मतलब क्या होता है
  • आप खुद से meme कैसे बना सकते है
  • meme इतना पोपुलर क्यों हुआ etc.

Meme Meaning In Hindi

दोस्तों, जैसा की आप और हम सभी लोग जानते है की text से ज्यादा असर image होता है और यही कारण है की लोग कहते है की हजारो शब्द से ज्यादा एक सही पिक्चर बताता है , ये एकदम सही है |

Meme एक शब्द है जिसका मीनिंग होता है – अपनी विचारो और घटनाओ को एक सांकेतिक रूप में दुसरे को समझाना, meme एक तरह का ऐसा इमेज है जो किसी खास concept या आईडिया को बहुत ही तेजी से इन्टरनेट के मदद से एक आदमी से दुसरे आदमी तक वायरल होता है |

जब भी आप meme देखेंगे तो देखते ही बहुत बात समझ जायेंगे , ये एक मॉडर्न तरीका है जिसके तहत लोग अपने भावनाओ को दुनिया के साथ शेयर करते है |

Meme का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों, Meme में एक पिक्चर होता है जिसके ऊपर और नीच text लिखा होता है मतलब की हैडर और फूटर में text इस तरह से लिखा होता है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होता है |

कुछ लोग meme को गलत तरीके से समझ लेते है जिसे माइक्रो इमेज भी कहते है क्योकि सिर्फ किसी भी पिक्चर के ऊपर और निचे text लिख देने से meme नही बनता है |

meme में जो भी text लिखा होता है उसमे बहुत गहराई होती है इसलिए जो भी meme देखता है वो बिना शेयर किये नही रहता है , meme का इस्तेमाल मजाक उड़ाने के लिए भी किया जा रहा है आजकल|

भले ही meme आजकल जब से सोशल मीडिया पोपुलर हुआ तभी से meme भी पोपुलर हुआ है लेकिन meme को सबसे पहली बार Richard Dowkins ने 1976 में अपनी बुक The Selfish Gene में किया था|

meme को जब बनाया जाता है तो इस तरह से बनाते है की जब भी लोग देखे तो इसको देखते ही इतनी बात को समझे की बिना wow कहे रह नही सकते है और यही कारण है की हमेशा meme बहुत ही तेजी से वायरल होता है |

अपने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था की जब भी वो फ्री होते है तो कभी कभी meme देखते है और जिन्होंने इंटरव्यू लिया था वो ये पूछे भी की जब आप अपने ऊपर बने हुए meme देखते है तो क्या सोचते है तो उन्होंने ये कहा था की बहुत क्रिएटिव होते है और उसको देख के हँसते भी है |

दोस्तों, आजकल एक से एक नए आईडिया वाले लोग निकल के आ रहे है और वो इस मौके को भी अपने पैसे कमाने का ऊपर बना चुके है , बहुत सारे सोशल मीडिया का पेज ऐसा है जो सिर्फ meme बनाने के कारण बहुत पोपुलर हो चूका है और अब उसी सोशल मीडिया पेज से पैसे कमा रहे है |

असल में जब आप सोशल मीडिया पर meme पोस्ट करते है तो उस पोस्ट पर लाइक और शेयर बहुत तेजी से बढ़ता है जिसके कारण सोशल मीडिया पेज को पॉपुलैरिटी भी बढती है और पेज की fan following भी बढती है जिससे बाद में पैसे कमाते है |

यह भी पढ़े : फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए ?

Meme कैसे बनाये ? Meme Generator

दोस्तों, वैसे तो बहुत सारे apps प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे जिससे आप meme बना सकते है और बहुत सारे ऑनलाइन website भी है जो meme generate कर देते है वैसे meme इमेज के साथ साथ GIF के फॉर्मेट में भी होता है |

अगर आप खुद से meme बनाना चाहते है तो आप फोटोशोप का इस्तेमाल कर सकते है या कोई भी इमेज एडिटिंग apps का भी इस्तेमाल आकर सकते है |

आप ऑनलाइन Imgflip meme generator का इस्तेमाल करके भी meme बना सकते है

meme meaning in hindi

आप इस website पर जा कर पहले से पोपुलर meme का background सेलेक्ट करके उसपर text लिख सकते है या अगर आपके पास कोई इमेज हो जिसका meme बनाना चाहते है तो ऐसे में उसे अपलोड कर सकते है और इस तरह आप ऑनलाइन meme बना सकते है |

meme ka matlab kya hota hai

अब तो आप meme meaning in Hindi समझ गये होंगे तो इसे शेयर करके अपने दोस्तों की जानकारी भी बढ़ा सकते है और अपने देश के लोगो को जागरूक करके देश को आगे बढाने में मदद कर सकते है

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...