Facebook Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में जानिए

Facebook Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में जानिए

आज जिधर देखिये उधर सभी लोग के पास अपना facebook id होता है और जितने लोगो के पास इन्टरनेट access है वो सभी लोग एक न एक बार तो facebook जरुर चलाते है और इसी कारण facebook दुनिया का नंबर one social networking site बन चूका है |

आप भी जरुर facebook चलाते होंगे और ऐसे में आप सोचते होंगे की काश आपको भी ये जानकारी होती की facebook se paise kaise kamaye jata hai तो आप भी कुछ पैसे कमा सकते ऐसे में आपको मेरा ये पोस्ट बहुत ज्यादा मदद करेगी क्योकि इसमें मै facebook से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया हूँ |

क्या आप जानते है की facebook पर अलग अलग तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे की facebook group से या facebook पेज से, दोनों ही तरीका है और चूँकि मैंने facebook group के बारे में पहले ही बता दिया है जिसे आप यहाँ पढ़ सकते है

ये भी पढ़े : Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye ये है तरीका

चलिए अब जानते है की facebook पेज से पैसे कैसे कमा सकते है |

facebook se paise kaise kamaye

Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की इसके लिए आपके पास एक facebook पेज होनी चाहिए और सिर्फ पेज ही नही , उस पेज पर बहुत सारे follower भी होनी चाहिए |

अभी कुछ दिन पहले facebook ने नया program लाया है जिसको Facebook Ad Break के नाम से जाना जाता है |

Facebook Ad Breaks Kya Hai ?

facebook se paise kaise kamaye

दोस्तों जैसे आप YouTube पर video upload करते है और जब उस video पर advertiser पैसा देते है तो आपको भी पैसा मिलता है और इस तरह आप पैसा कमाते है , उसी तरह अब Facebook भी video upload करने पर आपको पैसे देगा मतलब ये हुआ की facebook ad breaks प्रोग्राम के अंदर आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा |

और चूँकि facebook ad breaks प्रोग्रम में participate उसी पेज को किया जाता है जो पोपुलर है ऐसे में उनके video पर अच्छी अच्छी quality का ad आता है और उनको ज्यादा पैसे मिलते है |

जानते है , आपके पेज पर कम से कम 10000 follower होनी चाहिए तभी आप apply भी कर सकते है इसलिए अगर आपके पास कोई भी facebook पेज है तो उसपर मेहनत कीजिये ताकि future में आप भी facebook पेज से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

एक और तरीका है जिसे Facebook Instant Article कहते है उससे भी पैसा कमा सकते है |

Facebook instant article kya hai?

facebook se paise kaise kamaye jata hai

facebook instant articles से भी आप पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास facebook पेज के अलावा एक ब्लॉग या वेबसाइट भी होनी चाहिए तभी आप पैसा कमा सकते है |

क्योकि जो आर्टिकल आप अपने ब्लॉग पर लिखेंगे उसी आर्टिकल को facebook पेज पर शेयर करना होगा फिर facebook उस आर्टिकल को instant आर्टिकल में convert करेगा और जब भी facebook से कोई भी user उसको पढने जायेगा तो वहां पर facebook ad दिखाई देगा जिससे आपको भी पैसा मिलेगा |

वैसे और भी बहुत सारे तरीके है जिससे की आप online पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको रेगुलर मेरे website पर visit करनी होगी ताकि आप बढ़िया बढ़िया तरीका सिख सके |

अब तो आप समझ गये की Facebook Se Paise Kaise Kamaye

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...