Long Tail Keywords क्या है? ब्लॉग SEO कैसे करे Best Method

long tail keywords kya hai

जब भी आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को गूगल में रैंक करने के बारे में सोचते है तो आप SEO के बारे में किसी भी एक्सपर्ट से जब पूछते है तो वो बताते है की आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड सिलेक्शन में long tail keywords का इस्तेमाल करे तो आप भी जानना चाहते होंगे की आखिर ये Long Tail Keywords क्या है और कैसे इस्तेमाल करे ?

असल में बात ये है की जैसे जैसे अपने देश में इन्टरनेट के यूजर बढ़ रहे है वैसे वैसे ये भी जानना चाहते है की काहीसे ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है और इस महामारी के बाद तो ऑनलाइन काम करने वाले बहुत ज्यादा होंगे ऐसे में जो लोग ब्लॉग्गिंग को अपने करियर के रूप में चुनना चाहते है वो सबसे पहले अपना ब्लॉग बनाते है और इसके बाद उन्हें अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने की जरूरत होती है |

Blog Ka SEO Kaise Kare ?

SEO इसलिए करते है ताकि आपके ब्लॉग पर गूगल जैसे सर्च इंजन से ट्रैफिक आ सके लेकिन जब आपका ब्लॉग नया होता है तो ऐसे में आपके ब्लॉग पर अगर हर दिन 100 विजिटर भी आ गये तो बहुत है लेकिन इससे काम तो चलेगा नही |

long tail keywords kya hai

अगर आप अपने ब्लॉग से लाखो रुपया हर महीने earn करना चाहते है तो आपके ब्लॉग पर हर महीने लाखो लोग विजिट करना भी एकदम जरूरी है और ये काम तभी होगा जब आप अपने Blog को SEO करेंगे |

ब्लॉग के SEO में बहुत चीजो होती है वो बाद में बात करेंगे क्योकि आज मैं टॉपिक है की आखिर ये Long Tail Keywords क्या होता है और इसके इस्तेमाल करके अपने Blog SEO को कैसे Improve कर सकते है ? है न ये important पॉइंट्स|

Long Tail Keywords kya hai

Long Tail Keywords एक तरह का ऐसा keyword होता है जो कम से कम 3 शब्द या उससे ज्यादा का होता है या कोई पूरा का पूरा phrase होता है

दोस्तों, बात ये है की इस इन्टरनेट पर लाखो ब्लॉग है और बहुत सारे ऐसे ब्लॉग है जो टॉप रैंक पर है ऐसे में वो ब्लॉग अगर एक या दो शब्द को टारगेट करके भी कीवर्ड सेलेक्ट करने के बाद अगर ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो उनका ब्लॉग रैंक तुरंत कर जायेगा लेकिन अगर आप या न्यू ब्लॉगर अगर same to same keyword पर ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो गूगल के पेज पर हो सकता है की 100 के अंदर भी नही होगा |

इसलिए अगर आपका ब्लॉग एकदम न्यू है तो आपको इस चीज पर फोकस करना है की आप सबसे पहले कम से कम रोज 100 विजिटर अपने ब्लॉग पर लाये और इसके लिए सबसे कम कम्पटीशन वाला कीवर्ड सेलेक्ट करना होगा |

Low Competition Long Tail Keywords

अगर आप Low Competition Long Tail Keywords का इस्तेमाल करके इसी को फोकस कीवर्ड सेलेक्ट करने के बाद अगर पोस्ट लिखेंगे तो ये चांस बहुत ज्यादा होता है की गूगल में आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छी पोजीशन मिल जायेगा और ये भी हो सकता है की फर्स्ट पेज पर रैंक करने लगे |

long tail pro

असल में मेरा ब्लॉग जब नया था मतलब की जब मैंने इस ब्लॉग को स्टार्ट किया तो मुझे बताने वाला कोई नही था लेकिन आज मै अपने एक्सपीरियंस से आपको बता रहा हूँ ताकि आपको गूगल में ब्लॉग को रैंक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा|

आप जब भी अपना ब्लॉग पोस्ट लिखे तो हमेशा long tail keywords को ध्यान में रखते हुए लिखे इससे आपको ज्यादा आसानी होगी लेकिन अब सवाल ये आता है की आखिर आप ये काम कैसे करे ? मतलब की अपने ब्लॉग के लिए long tail keywords कैसे खोजे ?

How Find Long Tail Keywords For Blog

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए long tail keywords खोजना चाहते है तो इसके लिए कुछ टूल्स है जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा keywords खोज सकते है |

सबसे बढ़िया टूल्स Long Tail Pro है लेकिन ये फ्री नही है बल्कि Paid tools है , असल में आपको ये जानकारी दे दूँ की SEO Business बहुत costly बिज़नस है क्योकि दुनिया के सभी ब्लॉग या website की यही कोशिश होती है की उनका ब्लॉग गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करे और फर्स्ट पेज पर सिर्फ 10 ही रिजल्ट हो सकते है |

एक तरह से आप दुनिया के उन ब्लॉगर में से है जहाँ पर ब्लॉग पोस्ट  की संख्या लाखो में है लेकिन रहना टॉप 10 में ही तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत आयेंगे |

ये विडियो जरुर देखिये इससे आप सीखेंगे की कैसे आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए long tail keywords खोज सकते है

मेरा ब्लॉग का बहुत सारे पोस्ट ऐसे है जो फर्स्ट पेज पर रैंक कर रहा है उसका कारण ये है की मैंने अपने ब्लॉग SEO बहुत अच्छा से किया है और मै भी वो सब चीज सिखाऊंगा जो आपको जरूरत होगी इसलिए आप मेरे ब्लॉग पर समय समय पर आर्टिकल को पढ़ सकते है |

तो अब तो समझ गये होंगे की आखिर ये Long Tail Keywords Kya Hai

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

8 thoughts on “Long Tail Keywords क्या है? ब्लॉग SEO कैसे करे Best Method

  1. Kya aap apne website pe mujhe mere website ke liye do follow link denge..my website

  2. Bahut acha aap likhte hai pura concept samaj me aa jata hai.
    Salute bhai.

  3. bahut hi badhiya jankari likhi hai aur aapne video me bhi kaffi acchi tarah se explain kiya hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *