Logo Kaise Banaye हिंदी में सीखे

Logo Kaise Banaye

दोस्तों अगर आप किसी brand के लिए काम कर रहे होंगे या आपका खुद का कोई brand होगा जिसके लिए logo बनाना चाहते है तो ऐसे में आप तो जानते है की किसी design करने वाली कंपनी बहुत पैसा लेती है किसी भी type के Logo बनाने के लिए ऐसे में आप सोचते होंगे की

  • Logo Kaise Banaye
  • Logo Kaise Design kare
  • Logo Kaise Create Kare
  • Logo banane ke liye kaun sa software istemal hota hai
  • Logo Kis Software se banaye etc.

अगर आपके दिमाग में भी इसी तरह के सवाल आते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा तो आप समझ जायेंगे की Logo Kaise Banate Hai. क्योकि किसी भी तरह के Logo को बनाने के लिए आपको ये जानकारी जरुर होनी चाहिए की आप किस software के मदद से किसी भी तरह के बहतरीन से बेहतरीन Logo बना सकते है |

Logo Kaise Banaye ?

दोस्तों, आप ये बताईये की logo बनाने के लिए सबसे पहले क्या चाहिए ? सबसे अहम् चीज क्या होता है ? क्या आपको पता है ? मैं आपको बताता हूँ, वो है creativity!

जी हाँ, अगर आपके mind में क्रिएटिविटी नही आता है तो आप एक अच्छा logo design नही कर सकते है इसलिए सबसे पहले आपको अपने mind में ये setup करना होगा की आखिर जो logo आप create करेंगे उसका पैटर्न क्या होगा या किस तरह का होगा|

जब आपके mind में setup हो जायेगा की आपको इस तरह के design को create करना है जिससे logo देखने में बहुत सुन्दर लगे तो फिर इसके बाद ही जरूरत पड़ेगी आपको software की जिसकी मदद से आप logo बना सकते है |

वैसे एक बात और कहना चाहूँगा की आप किसी भी software पर logo बनाने से पहले एक काम जरुर करे वो है की आप एक white paper पर pencil से sketch बना कर logo का एक rough design तैयार कर ले ताकि जब software पर design करेंगे तो बिंदास बिना रोक-टोक के काम करते चले जायेंगे |

Logo Banane wala Apps ya Software

अब आप सबसे पहले ये पूछेंगे की यार mind में सबकुछ setup हो गया है लेकिन जो mind में है उसको किस software के help से कंप्यूटर पर design तैयार करू? तो आपके लिए बहुत सारी software है जैसे की अगर vector की तरह design करना है तो सबसे बेस्ट है Corel Draw.

logo kaise banaye

CorelDraw एक ऐसा software है जिसकी मदद से आप किसी भी level का और कितना भी काम्प्लेक्स design को तैयार कर सकते है , इस software को बहुत बड़ी बड़ी design करने वाली कंपनी भी करती है इसलिए आप इस software का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको इस software को खरीदना होगा क्योकि ये software paid software है |

logo kaise banaye

Free me logo kaise banaye

चूँकि CorelDraw एक paid software है मतलब की जब तक आप खरीदेंगे नही तब तक आप इसका इस्तेमाल पूरी तरह से नही कर सकते है ऐसे में आप सोचेंगे की काश कोई ऐसा तरीका होता जिससे की आप एकदम free me logo bana sakte तो कितना मजा आता |

बिना एक भी रुपया खर्च किये भी अगर आप चाहते है की वो सभी तरह का design बना सके तो आपको मै ऐसा software बताऊंगा की आपका दिल खुश हो के आप कहेंगे की दोस्त, क्या गजब का software के बारे में बताये हो , इसलिए आपसे पहले ही कह देता हूँ की अगर आपको अच्छा लगेगा तो एक दोस्त होने के नाते आप इस पोस्ट को अपने दुसरे दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करियेगा ताकि मै भी खुश हो कर और भी अच्छी अच्छी पोस्ट लिखूंगा जिससे आपको जानकारी मिलेगी |

Free Logo Design Create Kare

logo kaise design kare

Inkscape एक ऐसा software है जो की open source है मतलब की lifetime ये software आपके लिए free रहेगा आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नही , अब आप थोड़ी देर के लिए ये जरुर सोचेंगे की अगर ये free software है तो क्या जो software paid होते है जैसे की CorelDraw or Adobe Illustrator ये सब से बढ़िया होगा या सिर्फ सछोटे मोटे design कर सकते है ? तो आपको मै 100% गारंटी देता हूँ की आप दुनिया के किसी भी तरह का design, Inkscape Software के मदद से बना सकते है |

यह भी पढ़े : Google me apna photo kaise dale ? हिंदी में सीखे

logo kaise banaye

किसी भी तरह का vector design को बनाने के लिए भी आप Inkscape software का इस्तेमाल कर सकते है |

अब तो आप समझ गये होंगे की Logo Kaise Banaye

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...