दोस्तों, आज आपके लिए मै एक tricks ले कर आया हूँ , वैसे ये कोई tricks नही है चूँकि अभी जमाना सोशल मीडिया और इन्टरनेट का है ऐसे में आप भी चाहते होंगे की आपके फोटो को दुनिया के लोग देखे लेकिन कैसे? आपके मन में भी आता होगा की Google me apna photo kaise dale ? तो आप इस पोस्ट को पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जाएगी |
Google me apna photo kaise dale ?
सबसे पहले ये चीज मै एकदम clear कह देता हूँ की की Google पर image या फोटो डालना चाहते है तो इसके अलग अलग तरीका है क्योकि अगर आप private image डालना चाहते है जो की सिर्फ आप देख सके तो इस तरीका को नही अपनायियेगा क्योकि अभी जो तरीका बताऊंगा इससे होगा ये की इस पुरे दुनिया के लोग देख सकेंगे |
असल में किसी सोशल मीडिया पर फोटो डालना और शेयर करना तो बहुत आसान है लेकिन सबसे मजेदार ये होगा की अगर कोई Google में या Google Image में आपका नाम लिखे तो आपका फोटो आएगा तो कितना मजा आएगा जैसे की अगर मै Google में मै लिखूंगा अजय कुमार समस्तीपुर तो मेरा फोटो आएगा |

दोस्तों आप भी चाहते होंगे की अगर कोई इस तरह से search करे तो आपका भी फोटो आये, तो ऐसा आप भी कर सकते है क्योकि ये बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको कोई वेबसाइट चाहिए , अगर आपके पास खुद का वेबसाइट है तब तो मजा आये जायेगा लेकिन सोचिये की आपके पास कोई वेबसाइट नही हो तो ?
तो आपको बस किस blogging platform पर एक ब्लॉग बनानी है और ऐसे जगह पर जहाँ पर आप html को edit कर सकते है क्योकि ये कमाल तभी होगा जब आप html कोड को edit करेंगे |
यह भी पढ़े : Amazon se kaise paise kamaye? हिंदी में जाने
जैसे की आप free में blogger पर ब्लॉग create करके फिर उसमे एक ब्लॉग पोस्ट लिखे और जब image add करने का time आये तो आप अप फोटो upload कर दे इसके बाद आपको बस एक काम करना है वो है की आप उस फोटो को html tag में alt tag होता है उसमे अपना नाम लिखना है , आप जो चीज alt tag में लिखेंगे वही चीज जब google search में search करेंगे तो वहां पर result दिखायेगा |

अब आप भी किसी भी वेबसाइट पर जहा पर html editing का option होगा वहा फोटो को upload कर दे और फिर उसके html alt tag में अपना नाम लिख दीजिये फिर आपका काम हो जायेगा|
कुछ दिन बाद आपका फोटो Google image search में index हो जायेगा और फिर आप अपने नाम को इन्टरनेट पर search करके फोटो को देख सकते है |
अब तो आप समझ गये होंगे की Google me apna photo kaise dale