अच्छा एक बात बताओ की क्या कोई आसपास में शेयर मार्केट में पैसा लगा कर डुबाया भी या है लाखो रुपया प्रॉफिट कमाया है? अगर हाँ तो ये भी सोचते होंगे की Kya Share Market Jua Hai? अगर ऐसा सच में सोच रहे है तो इसका जब पूरा पोस्ट पढने के बाद ही मिलेगा |
मेरे रिश्तेदार में एक राजेश नाम के आदमी है जो की एक समय था जब उसका name शेयर मार्केट के बहुत ज्यादा था मतलब ये की हमारे एरिया में सब ये जानता था की वो बहुत पैसे वाला है क्योकि वो शेयर मार्केट में लोगो का पैसा इन्वेस्ट करवाता है और खुद का प्रॉफिट कमाता है
लेकिन आज हालत ऐसी है की बेचारा भारत सरकार के शौचालय से रिलेटेड जो योजना है उसका coordinator के रूप में कॉन्ट्रैक्ट basis पर काम करता है और कुछ इधर उधर से पैसे कमा लेता है बस , लेकिन मेरा एक दोस्त है उसके चाचा जी शेयर मार्केट में Intra day trading करके हर रोज कम से कम 2000 रुपया प्रॉफिट कमा लेता है |
अब आप ही देखिये की जहाँ एक आदमी शेयर मार्केट में अपने पैसे का loss किया वहीँ दूसरा आदमी प्रॉफिट कमा रहा है, लेकिन ऐसा कैसे? आखिर कुछ तो दोनों में अंतर है जिससे ऐसा हो रहा है ?
Share Market Me Profit Kaise Hota Hai
दोस्तों, अगर आ ये समझ गये की स्टॉक मार्केट मतलब की शेयर बाज़ार में प्रॉफिट कैसे होता है तो सारा खेल समझ में आ जायेगा, ये सब खेल है सही और गलत कंपनी के स्टॉक सेलेक्ट करने का!
असल में जब भी आप शेयर मार्केट में किसी कंपनी का शेयर जिस रेट मतलब की स्टॉक का price जो होता है वो खरीदने के बाद जब उस शेयर का price ज्यादा होता है उस समय अगर आप उसे sell कर देते है तो प्रॉफिट होगा और अगर उस price से निचे बेचेंगे तो नुकसान हो जायेगा
Read Also : Paise Invest Kaha Kare? Read In Hindi
इसलिए हमेशा सही कंपनी के शेयर ही खरीदने चाहिए और ये सब आपको समझने के लिए मार्केट रिसर्च करने की जरूरत है इसलिए अब जो बताने जा रहा हूँ उससे आपको पूरी बात समझ में आने वाली है की
Kya Share Market Jua Hai?
दोस्तों अगर आपके किसी रिश्तेदार को आप 10 लाख रुपया देंगे और कहेंगे की इस पैसे से कोई बिज़नस करो, ठीक है!
फिर उसके बाद आपका वो रिश्तेदार आपके उस पैसे को लेकर बिना कुछ जाने समझे की कौन सा बिज़नस करे या जो बिज़नस स्टार्ट करेगा उसके प्रोडक्ट का price कितना रखे और मार्केट में कितना competitor कंपनी है ये सब बिना जाने अगर बिज़नस स्टार्ट कर देगा तो क्या होगा??
आप कहेंगे की कितना बड़ा गधा है की बिना कुछ समझे आँख मूंद के कुछ भी शुरू कर दिया!! हैं न? यही बात आप पर भी तो अप्लाई होता है की जब आप अपने पैसे को किसी कंपनी के शेयर खरीदने में इन्वेस्ट करते है तो पहले ये तो जान लीजियेगा की
Read Also : Bitcoin Ka Future India Me Kya Hai?
जिस कंपनी के शेयर में पैसे इन्वेस्ट करने जा रहे है वो कंपनी आगे जा कर कितना grow करेगी या उस कंपनी का प्रोडक्ट कितना पावरफुल और important है जिससे आगे जा कर कंपनी का वैल्यू बढेगा ये सब चीज निर्भर करता है
इसलिए एक बात आप जान लीजिये की शेयर मार्केट कोई जुआ नही है बल्कि इन्वेस्टमेंट का सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाला तरीका है , आज तक जिस जिस ने सही कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किया वो प्रॉफिट में ही गया है |
मै तो यही कहूँगा की शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आप अगर इन्वेस्ट ही करना चाहते है तो mutual funds में इन्वेस्ट करिए और कुछ पैसे को ही शेयर मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्ट करके पहले सीखिए और बाद में ज्यादा पैसे को इन्वेस्ट करियेगा
वैसे शेयर मार्केट से रिलेटेड मैंने अपने ब्लॉग पर बहुत पोस्ट लिखा है और साथ ही साथ मैंने विडियो भी बनाया है इसे जरुर देखिएगा
अब आप ही बताईये की Kya Share Market Jua Hai? जबाब कमेंट में जरुर लिखियेगा और पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करियेगा