क्या Paytm Chinese कंपनी है ? जाने पूरी सच्चाई

kya payt chinese company hai

अभी पुरे देश में china को लेकर आक्रोश है और chinese कंपनी को बायकाट करने की मांग हो रही है ऐसे में आप जानना चाहते होंगे की kya paytm chinese company hai या अगर Indian तो फिर चीन का नाम बार बार क्यों आता है ?

मेरे से एक दोस्त ने बोला की यार मुझे chinese कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल नही करना है

मैंने उससे पूछा की क्यों भाई ऐसा क्यों तो उसने बोला की chinese कंपनी का सामान इस्तेमाल करने से chinese कंपनी को फायदा मिलेगा और इस तरह से चीन में अपने देश का पैसा जायेगा

paytm is chinese or Indian

तो मैंने कहा की अगर chinese प्रोडक्ट को इस्तेमाल नही करना है ये अच्छी बात है मत करो लेकिन ये भी बताओ की अगर तुमने ऐसी कंपनी जो अपने देश का है लेकिन उसमे पैसा chinese कंपनी ने लगाया है तो फिर इस तरह से उसका फायदा भी तो चीन को ही मिलेगा

तो उसको हल्का समझ आया लेकिन अभी भी पूरी बात समझ नही आयी तो उसने मुझसे पूछा की अजय भाई तू प्लीज अच्छे से clear करके समझाओ ताकि बेहतर ढंग से समझ में आ जाएगी

Paytm company kahan ki hai?

अगर बात करे शुरुआत की तो paytm कंपनी की शुरुआत India से हुए इसलिए इसको हम Indian कंपनी कह सकते है लेकिन फिलहाल इसपर किसका कण्ट्रोल है ये तभी समझ में आएगी जब आपको पता चला की इसमें अभी किस किस कंपनी का पैसा लगा हुआ है |

paytm company kaha ki hai

Paytm कंपनी का जो owner है वो One97 Communication Limited है, ये ecommerce और फाइनेंस इंडस्ट्री में फ़िलहाल काम कर रही है और इसका main प्रोडक्ट ये है :-

  • Paymt Mall
  • Paytm Payment Bank
  • Payment Money
  • GamePind
  • Paytm Smart Retail

Kya Paytm Chinese Company Hai

Paytm कंपनी इंडिया की है लेकिन इसमें अभी जो शेयर है वो ज्यादातर chinese कंपनी का है इसलिए आपको एक उदहारण देकर समझाता हूँ

Read also : PayU Kya Hai

मान लीजिये की आपने अभी अपने देश में एक कंपनी खोला जिसका पूरा का पूरा शेयर आपके पास है मतलब की प्रॉफिट और मालिकाना हक भी आपके पास है है लेकिन अगर आगे जाकर कभी किसी chinese कंपनी ने आपको बोला की आपको वो पूरा पैसा देता है और जितना वैल्यू है उस अनुसार से पैसा लेने के बाद क्या आपका प्रॉफिट और मालिकाना हक रहेगा ? नही न?

इसी तरह अगर पूरा वैल्यूएशन का पैसा न देकर अगर 30% देगा तो एक तरह से 30% का मालिक होगा और ऐसे में आपके कंपनी से जो भी फायदा मिलेगा उसमे से 30% उस chinese कंपनी को जायेगा इससे china को फायदा मिलेगा

अब तो आप समझ गये शेयर का असली मीनिंग क्या होता है अब आगे बताता हूँ की paytm में किस कंपनी ने कितना शेयर लिया हुआ है

  • Ant Financial (China) – 29.72%
  • SAIF Partner (China) – 18.56%
  • Alibaba Group (China)- 7.18%
kya paytm chinese company hai

ये जो शेयर बताया हु आज के तारीख मतलब 22 जून 2020 तक के लिए बताया हूँ और जिस अनुसार से बताया हूँ इससे आप अंदाजा लगा सकते है की paytm में chinese कंपनी का कैसे investment हो चूका है इसलिए जब प्रॉफिट होगा तो चीन को भी फायदा मिलेगा ही हर हाल में|

Read Also : Chinese Apps Kaun Kaun Sa hai

दोस्तों paytm ही नही बहुत सारे दुसरे कंपनी और स्टार्टअप है जिसमे chinese कंपनी ने investment कर लिया है इसलिए सरकार को चाहिए की अपने स्टार्टअप पर ध्यान दे जैसे china अपने कंपनी को एक्सपोर्ट करने में हेल्प करती है वैसे ही क्योकि आजकल टीवी पर फालतू के डिबेट के अलावा कोई ऐसा डिबेट जल्दी देखने को नही मिलता की सरकार की जो योजना थी उस सभी योजना पर कितना ग्राउंड level पर काम हुआ और कितना बचा हुआ है|

मैंने आपको पूरा जानकारी paytm के बारे में रख दिया और अब आप समझ सकते है की kya paytm chinese company hai और आपसे request करूंगा की आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करिए ताकि अपने देश के लोगो को पता चले की सच्चाई क्या है|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *