Koo App Kya Hai? पूरी जानकारी Founder and Wikipedia

अभी कू App बहुत पोपुलर हो रहा है ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे की आखिर ये Koo App Kya Hai और Koo App की क्या क्या खासियत है तो आईये इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है |

Koo App Kya Hai?

Koo App एक भारतीय स्वदेशी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है, यह आप एक तरह से देसी ट्विटर के नाम से ज्यादा पोपुलर है

koo app kya hai

एक प्लेटफार्म पर आप अपनी बात को रख सकते है और उसके लिए चाहे आप टेक्स्ट के फॉर्मेट में हो या image या विडियो के फॉर्मेट में ये सभी के सभी फॉर्मेट में आप लिख सकते है |

अगर सीधे सीधे शब्दों में कहा जाये तो अपने देश का ट्विटर, कू app ही है जो की अपने देश के लगभग सभी भाषाओ में available है |

Read Also : Twitter Kya Hai?

दोस्तों अभी हाल फ़िलहाल में कू app ने Digital India Atmanirbhar Bharat Innovation Challenge के तहत सोशल category में चैलेंज को जीता है |

Koo App Wikipedia : Feature of Koo App

कू app के मदद से आप हर उस काम को कर सकते है जो की ट्विटर पर किया जाता है जैसे की आप ट्विटर पर ट्वीट करते थे तो यहाँ पर आप “कू” कर सकते है |

जैसे retweet करते है वैसे ही re-koo कर सकते है और उसके साथ साथ लाइक और शेयर जैसे आप्शन के अलावे कमेंट का भी आप्शन दिया गया है |

Koo App Founder Name Kya Hai?

Aprameya Radhakrishna इसके co-founder और सीईओ भी है

Koo App इतना पोपुलर एकाएक क्यों हुआ और न्यूज़ में क्यों आया?

दोस्तों बात ये है की अभी हाल फ़िलहाल ट्विटर पर कुछ इंडियन अकाउंट को सरकार के आदेश पर बंद किया गया था और कुछ बातो के लेकर सरकार और ट्विटर के बीच बैठक होने वाली थी लेकिन बैठक से पहले ही ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर इसके बारे में लिख दिया की सरकार कुछ पत्रकार और मीडिया के ट्विटर हैंडल को बंद करने को कह रही थी लेकिन फ्री स्पीच को ध्यान में रखते हुए ऐसा नही करेगा

इसके बाद इन्टरनेट और सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर इसके बारे में बवाल मचने लगा साथ ही साथ सरकार ने खुद “कू” app पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बनाना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते ट्विटर पर कू app ट्रेंड करने लगा और ये न्यूज़ में आ गया

Read Also : Twitter Se Paise Kaise Kamaye

वैसे एक तरह से सही ही है क्योकि अभी तक बहुत सारे लोगो में इसके बारे में जानकारी नही था की कोई India Social Media Platform”Koo”भी है या नही तो ऐसे में कम से कम देशी app का इस्तेमाल भी बढ़ने लगा है |

वैसे याद रखिये की ये सभी कंपनी डाटा पर निर्भर करती है ऐसे में जिस कंपनी एक पास जितना ज्यादा डाटा होगा वो कंपनी उतना अच्छा परफॉर्म करेगी |

  • Koo App Ka founder kaun hai?

    Aprameya Radhakrishna

  • Koo App Kis desh ka hai?

    Indian

  • Koo App kya hai?

    ये एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है just like ट्विटर , इस्टे देशी ट्विटर पर कह सकते है

  • कू app कब लंच किया गया था ?

    March 2020

  • Koo App Kaise Download Kare?

    Play Store or App Store se

  • Koo App Character Limite Kitna Hai?

    फ़िलहाल तो 400 Character है

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...