Koo App Kya Hai? पूरी जानकारी Founder and Wikipedia

अभी कू App बहुत पोपुलर हो रहा है ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे की आखिर ये Koo App Kya Hai और Koo App की क्या क्या खासियत है तो आईये इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है |

Koo App Kya Hai?

Koo App एक भारतीय स्वदेशी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है, यह आप एक तरह से देसी ट्विटर के नाम से ज्यादा पोपुलर है

koo app kya hai

एक प्लेटफार्म पर आप अपनी बात को रख सकते है और उसके लिए चाहे आप टेक्स्ट के फॉर्मेट में हो या image या विडियो के फॉर्मेट में ये सभी के सभी फॉर्मेट में आप लिख सकते है |

अगर सीधे सीधे शब्दों में कहा जाये तो अपने देश का ट्विटर, कू app ही है जो की अपने देश के लगभग सभी भाषाओ में available है |

Read Also : Twitter Kya Hai?

दोस्तों अभी हाल फ़िलहाल में कू app ने Digital India Atmanirbhar Bharat Innovation Challenge के तहत सोशल category में चैलेंज को जीता है |

Koo App Wikipedia : Feature of Koo App

कू app के मदद से आप हर उस काम को कर सकते है जो की ट्विटर पर किया जाता है जैसे की आप ट्विटर पर ट्वीट करते थे तो यहाँ पर आप “कू” कर सकते है |

जैसे retweet करते है वैसे ही re-koo कर सकते है और उसके साथ साथ लाइक और शेयर जैसे आप्शन के अलावे कमेंट का भी आप्शन दिया गया है |

Koo App Founder Name Kya Hai?

Aprameya Radhakrishna इसके co-founder और सीईओ भी है

Koo App इतना पोपुलर एकाएक क्यों हुआ और न्यूज़ में क्यों आया?

दोस्तों बात ये है की अभी हाल फ़िलहाल ट्विटर पर कुछ इंडियन अकाउंट को सरकार के आदेश पर बंद किया गया था और कुछ बातो के लेकर सरकार और ट्विटर के बीच बैठक होने वाली थी लेकिन बैठक से पहले ही ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर इसके बारे में लिख दिया की सरकार कुछ पत्रकार और मीडिया के ट्विटर हैंडल को बंद करने को कह रही थी लेकिन फ्री स्पीच को ध्यान में रखते हुए ऐसा नही करेगा

इसके बाद इन्टरनेट और सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर इसके बारे में बवाल मचने लगा साथ ही साथ सरकार ने खुद “कू” app पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बनाना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते ट्विटर पर कू app ट्रेंड करने लगा और ये न्यूज़ में आ गया

Read Also : Twitter Se Paise Kaise Kamaye

वैसे एक तरह से सही ही है क्योकि अभी तक बहुत सारे लोगो में इसके बारे में जानकारी नही था की कोई India Social Media Platform”Koo”भी है या नही तो ऐसे में कम से कम देशी app का इस्तेमाल भी बढ़ने लगा है |

वैसे याद रखिये की ये सभी कंपनी डाटा पर निर्भर करती है ऐसे में जिस कंपनी एक पास जितना ज्यादा डाटा होगा वो कंपनी उतना अच्छा परफॉर्म करेगी |

  • Koo App Ka founder kaun hai?

    Aprameya Radhakrishna

  • Koo App Kis desh ka hai?

    Indian

  • Koo App kya hai?

    ये एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है just like ट्विटर , इस्टे देशी ट्विटर पर कह सकते है

  • कू app कब लंच किया गया था ?

    March 2020

  • Koo App Kaise Download Kare?

    Play Store or App Store se

  • Koo App Character Limite Kitna Hai?

    फ़िलहाल तो 400 Character है

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...