Domain Name Kyo Jaruri Hota hai ? Why domain name is required

Domain Name Kyo Jaruri Hota hai ?

Domain Name जैसे की मेरा ये वेबसाइट www.www.techaj.com है इसी को domain नाम कहते है लेकिन अगर आप और भी details में जानना चाहते है की domain name क्या है तो मैंने पहले ही इसके बारे में बता चूका हूँ और आप निचे पढ़ भी सकते है |

ये भी पढ़े :- Domain Name क्या होता है ?

वैसे आप सोचते होंगे की भाई वेबसाइट तो प्रोटोकॉल से चलता है और computer network जो डिवाइस पूरी दुनिया में internet से connected है वो तो IP मतलब की IP Address से identify होती है ऐसे में domain name की जरूरत क्यों होती है ? ऐसा क्या लॉजिक है जिसके कारण domain name खरीदना पड़ता है ?

इसलिए आज ये पोस्ट पढ़ते रहिये क्योकि इसमें आपको बताऊंगा की Domain Name क्यों जरूरी होता है ? और इसके अलवा भी बहुत कुछ , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आएगी तो लास्ट में अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा |

Domain Name Kyo Jaruri Hota hai ?

domain name kyo jaruri hota hai

इसको समझने के लिए आपको मै आपके real लाइफ example से compare करनी होगी जैसे की आपके पास मोबाइल मतलब की smartphone तो जरुर होगा , आप जब भी किसी को कॉल करते है जैसे की अपने फॅमिली या रिलेटिव को तो अपने मोबाइल में नंबर को save करके रखे रहते है और जरूरत पड़ने पर उनके नाम से खोजते है और फिर कॉल लगा देते है , यही होता है न ?

जी हाँ, अब आप बोलेंगे की मोबाइल नंबर से domain name का क्या connection है तो आपको बता दूँ की पूरा का पूरा connection है |

आप जानते है की इस दुनिया में मोबाइल नंबर कभी एक दुसरे से match नही कर सकता है , मतलब ये की पूरी दुनिया में जितने भी मोबाइल नंबर है सब अलग अलग नंबर है जैसे की आपके पास जो SIM वाला मोबाइल नंबर है मतलब की contact नंबर वो सिर्फ आपका है और उसको कोई भी dial करेगा तो सीधे आपसे बात करेगा |

उसी तरह आप अपने किसी relative को उसके मोबाइल नंबर से ही call लगाते होंगे लेकिन जब बार बार कॉल लगाना पड़ेगा तो आप सबके मोबाइल नंबर को याद नही रख पाएंगे इसका मतलब साफ है की इस दुनिया में बहुत लोग होंगे जिससे आपको बार बार बात करनी होगी और सबका मोबाइल नंबर यद् रखना बहुत ही कठिन है |

ऐसे में समाधान निकाला गया जिसे contact नंबर save करने का option कहते है इससे होता ये है की नंबर से अच्छा है की name से save कर लिया जाये ताकि जब भी कॉल करनी होगी तो आसानी से search किया जा सके और याद भी रख सके |

एकदम यही चीज आपके domain name में देखने को मिलेगा, असल में होता ये है की जब भी आप किसी वेबसाइट के server से connect होना चाहेंगे जैसे की मेरा website है www.techaj.com और जब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर मेरे website को खोलते है तो आपका device मेरे server से connect हो जाता है|

यहाँ पर आपके डिवाइस का भी IP address होगा और मेरे server का भी होगा लेकिन दोस्तों ये बताईये की आप रोज बहुत सारे वेबसाइट विजिट करते है तो क्या सबका IP address याद रख पायेंगे ? इसलिए जैसे मोबाइल में contact save करने का option आया और जब भी उस saved नाम पर कॉल लगायेंगे तो उसके पीछे वो save नंबर पर ही कॉल होगा उसी तरह domain name में भी होता है |

एक नया system आया जिसमे ये होता है की इस पूरी दुनिया में एक अलग पहचान और एक दुसरे से match भी नही हो ऐसा तरीका खोजा गया और जिसे याद करने में भी आसानी हो तो domain name में भी यही होता है , जब भी आप कोई भी domain name type करके enter करते है तो उसके बाद ये नाम जैसे की www.techaj.com या facebook.com या कोई भी वेबसाइट नाम के पीछे तुरंत server के IP address से ही connect करता है और आपको  फिर वेबसाइट दिखने लगता है |

वैसे आपको बता दूँ की बिना domain name के भी वेबसाइट चल सकता है , सिर्फ server का IP address याद रहे तो जैसे normal वेबसाइट काम करता है वैसे करेगा लेकिन लोगो को आसानी हो वेबसाइट खोलने में और याद रखने में इसलिए domain name वाला system लाया गया |

वैसे आपको बता दूँ की domain name register करने के लिए पैसा देना पड़ता है , वैसे अब तो बहुत सस्ता सस्ता domain मिलने लगा है |

अब तो आप समझ गये होंगे की Domain Name Kyo Jaruri Hota hai ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...