Hosting Kaise Kharide [50% Discount Offer] Step by Step In Hindi

किसी भी ब्लॉग को run करने के लिए web hosting का होना जरूरी है क्योकि बिना web hosting के फाइल कहाँ host करेंगे? भले ही कोई आपको फ्री में दे दे वो अलग बात है लेकिन अगर आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन चाहते है ब्लॉग बना कर पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए बेहतर होगा की self hosted ब्लॉग बनाये और उसके लिए आपको web hosting की जरूरत होगी इसलिए आप इस पोस्ट में ये जानेंगे की Hosting Kaise Kharide और इसके बाद ये भी जानेंगे की की आपके लिए मतलब की ब्लॉग के लिए बेस्ट web hosting कौन सी है |

Hosting क्या है ?

दोस्तों, अगर आपको ये नही पता है web hosting के बारे में तो आपको मेरा ये आर्टिकल web hosting क्या है इसे जरुर पढ़े ताकि आपको पहले ये मुलम हो जाये की क्या है लेकिन अगर आप इस पोस्ट को गूगल में सर्च करने के बाद आये है तो आपको पहले से मालूम होगा की web hosting आपके ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है |

मैंने तो ये भी अपने ब्लॉग पर लिखा है की आप सस्ता में अपने ब्लॉग के लिए web hosting कहाँ से ख़रीदे क्योकि अक्सर नये ब्लॉगर ये गलती कर देते है की कोई नार्मल कंपनी से जो भले बहुत ही सस्ता मतलब चीप price में hosting provide करवाता होगा लेकिन उसकी सर्विस बहुत ही खराब होती है इसलिए ऐसे में आपके लिए जरूरी है की आपको ये समझ आ चूका रहेगा की web hosting कैसे चुने |

आप जब ब्लॉग बनायेंगे तो ऐसे में ब्लॉग का रिसोर्स जैसे की इमेज फाइल web पेज जैसे html पेज हुआ या wordpress ही अगर इनस्टॉल करना होगा तो इन्टरनेट पर space की जरूरत होगी और यही space जो हमेशा इन्टरनेट कनेक्टिविटी देती रहेगी उसके लिए आपको किसी कंपनी से web hosting लेनी होगी अगर आप मुझसे पूछेंगे तो आपके लिए मतलब एकदम न्यू ब्लॉगर के लिए hostgator web hosting बढ़िया रहेगा

HostGator Free Trial

दोस्तों, कभी कभी आपको web hosting कंपनी फ्री trial भी देती है ताकि आप अपने न्यू ब्लॉग के लिए trial करके देख सकते है की आपका ब्लॉग कैसा चल रहा है और जब trial जैसे की 1 month trial या 14 days trial ख़त्म हो जायेगा तो आप कंटिन्यू कर सकते है या अपने पैसे को वापस ले सकते है इसलिए आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है , वैसे मै अपने ब्लॉग और YouTube चैनल पर time to time hosting offer के बारे में जानकरी देते रहता हूँ|

web hosting kaise kharide

दोस्तों, एक बात और की इन्टरनेट पर बहुत सारे hosting कंपनी अपनी सर्विस देते है इसलिए मैंने आपके लिए सोचा है की हर अच्छे अच्छे web hosting कंपनी पर अपना पैसा खर्च करके hosting buy करूँगा और इसके बाद उसको टेस्ट करूँगा फिर आपको अपना real एक्सपीरियंस करके रिव्यु दूंगा ताकि आप बेहतर web hosting choose कर सके , क्या कहते है ऐसा मुझे करनी चाहिए ? अपनी बात मुझे कमेंट में जरुर लिखियेगा, चलिए अब अच्छे से स्टेप by स्टेप जानते है की

यह भी पढ़े : खुद का वेबसाइट ब्लॉग सिर्फ 10 मिनट में कैसे बनाये

Hosting Kaise Kharide? Step By Step Hostgator Se Kharide

  • सबसे पहले आप HostGator Linux Hosting के पेज पर जाना है मतलब की ऑफिसियल website पर जाना है
  • इसके बाद आपको अपने प्लान को चुनना है जैसे की आप Linux Hosting ya Dedicated Server Ya WordPress Hosting जो भी लेना चाहते है उसके प्लान को देख ले की जितनी आपकी जरूरत हो उसी के अनुसार प्लान चुने
  • अगर आप कोई ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है तो Linux Shared Hosting से भी शुरुआत कर सकते है |
  • जब आप web hosting category चुनेंगे तो इसके बाद आपको प्लान दिखेगा जैसे की Hatchling Plan और इसको सेलेक्ट करने के बाद आप “Buy Now” पर क्लिक करे
  • इसके बाद के आप्शन आएगा “Do You Already have a Domain For Your Hosting Plan” अगर आपने पहले से डोमेन नाम खरीद लिया है तो yes करे
  • अब I have a Existing Domain Name में अपना डोमेन name enter करे और Continue पर क्लिक करे
  • इसके बाद Duration में 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल जो भी आपके बजट के अनुसार हो आप उस price को सेलेक्ट करे और उसी के अनुसार आपको total payable amount दिखेगा
  • इसके बाद continue पर क्लिक करे और इसके बाद अगर पहले से Hostgator पर अकाउंट होगा तो username password type करे otherwise आप न्यू अकाउंट create करे
hosting kaise kharide
Hostagtor Web Hosting Official Home Page
Hosting Kaise Kharide [50% Discount Offer] Step by Step In Hindi 1
Web Hosting Price and Plan Save 50% Offer

अपने प्लान और price को देखने के बाद जब आप buy Now पर जायेंगे तो इसके बाद पुरे amount calculate हूकर दिखेगा

hostgator se hosting kaise kharide India
hostgator web hosting

इस तरह से आप आसानी से Hostgator Web Hosting से Web Hosting खरीद सकते है

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...