Cheapest web hosting India सिर्फ 35 रुपया में Unlimited
हेल्लो मेरे प्यारे दोस्तों, आज मै बहुत खुश हु क्योकि आज आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहा हूँ जिसे जानकर आपको बहुत ख़ुशी होगी क्योकि जब आप इस पोस्ट को पूरा पढेंगे तब आपको पता चलेगा की यार, इतनी सस्ती web hosting मिल सकती थी ये तो पहले पता ही नही था इसलिए इसको पूरा जरुर पढियेगा |
Cheapest Web Hosting India
दोस्तों, जब आप कोई वेबसाइट बनाने की सोचते है तो सबसे पहले क्या करते है ? domain name खरीदते है right? लेकिन क्या सिर्फ domain नाम खरीदने से ही वेबसाइट runकरने लगेगी ? तो जबाब है , जी नही , क्योकि एक वेबसाइट को run करने के लिए domain नाम से साथ साथ web hosting भी जरूरी होती है और जब web hosting की बात आती है तो आपको ज्यादा पैसे देनी पड़ती है और दोस्तों ये एकदम सही भी है क्योकि जैसा web hosting लेंगे उसी के अनुसार आपके वेबसाइट perform करेगा |
अगर बढ़िया quality का web hosting लेंगे तो आपको ऐसे कम से कम तो 5000 rupees per month pay करनी ही होगी और अगर low quality का web hosting लेंगे तो आपका वेबसाइट बढ़िया से perform नहीं करेगा इसलिए आप भी सोचते होंगे की काश ! यार कोई ऐसा web hosting provider मिल जाता जो की सस्ता में कम पैसे में hosting भी दे दे और वेबसाइट का performance भी मिला जुला कर ठीक ठाक रहे जिसे हमलोग अपने tone में Cheap And Best Web Hosting कहते है तो आईये आपको मै ऐसे ही एक web hosting कंपनी के बारे में बताता हूँ जिसका इस्तेमाल मै खुद शुरुआत के दिनों में किया था जब मेरे पास पैसे कम थे और इसलिए बहुत ही सस्ता वाला plan लिया था और जैसे जैसे मेरे पास पैसा आया फिर बाद में ज्यादा पैसे वाला plan लिया |
Hostripples India Review
दोस्तों, मै जिस hosting provider की बात कर रहा हूँ वो है Hostripples और इसका मै खुद user रह चूका हूँ ऐसे में अगर आपके पास बहुत ही कम बजट है और सस्ता से सस्ता में web hosting लेना चाहते है तो बिंदास आप hostripples से web hosting buy कर सकते है|
अब आते है main मुद्दा पर जो की है पैसा , मतलब की hostripples के hosting plan का price क्या है तो आपको आश्चर्य होगा की ये कंपनी बहुत ही सस्ते में मतलब की कम से कम 35 रुपया per month पर भी आपको web hosting provide करवा सकती है और वो भी unlimited storage के साथ |
चलिए तो अब देखते है की इस प्लान को आप अगर खरीदते है तो आपको मिलेगा क्या क्या ताकि आपको ये decide करने में आसानी होगी की आप 35 रुपया वाला hosting plan buy करे या उससे ऊपर मतलब ज्यादा पैसे वाला |
ये भी पढ़े : Hostgator kya hai? हिंदी में जाने
तो आपको इसमें ये सब feature मिलेगा :-
- Unlimited Disk Space
- 10 GB Bandwidth
- Free SSL
- 1GB RAM
- 2 Professional Email Account
- Host 1 Website मतलब की एक वेबसाइट के लिए ये plan है
तो दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा ऐसे में अगर आप चाहते है तो निचे दिए गए option से आप web hosting buy कर सकते है |
वैसे मै तो हमेशा अपने इस वेबसाइट पर बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लाता हु जिससे आप जैसे दोस्तों को मदद हो सके लेकिन फिर भी अगर आपका कोई ओपिनियन हो तो निचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताईयेगा |
तो आशा करता हूँ की आपको Cheapest web hosting India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी |