कम पूंजी में बिज़नस कौन कौन है ? बिज़नस आईडिया 2021 | Kam Punji Mein Business

अगर आप भी बिज़नस करना चाहते है और आप kam punji mein business करने के बारे में सोच रहे है तो ये पोस्ट आपको बहुत कुछ हेल्प करेगी जिससे आप अपना खुद का बिज़नस स्टार्ट कर सकते है |

kam punji mein business

Kam Punji Wala Business

  • Online business जैसे की खुद का इ कॉमर्स बिज़नस है इसके साथ साथ आप फ्रीलांसिंग का काम भी कर सकते है और अगर आप बहुत ही कम इन्वेस्ट करके खुद का बढ़िया बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है |
  • ऑफलाइन बिज़नस : किराना दुकान खोल सकते है , नमकीन भुजिया वाला बिज़नस और मोमबत्ती जैसे बिज़नस के अलावा कलम बनाने का काम कर सकते है |

Kam Punji Mein Business

kam punji mein business

अगर आपके पास थोडा भी पैसा नही है जैसे की आगर आपके पास 10000 रुपया से कम पैसा है तो आपको इस पोस्ट में एक आईडिया देने वाला हूँ जिसको अगर आप सही से कर लेंगे तो आप सिर्फ 10000 से कम पूंजी में कुछ ही समय में हर महीने लाखो रुपया कमाने का जरिया बना लेंगे|

सबसे पहली बात ये की हर बिज़नस में पैसे का investment मांगता है और जिसमे investment नही है तो उसमे समय ज्यादा देना होता है लेकिन आज जो बिज़नस बता रहा हूँ इसमें शुरू में सिर्फ 4 हजार से 5 हजार रुपया ही इन्वेस्ट करना है उसके बाद पुरे जोर से और दिल लगा के मेहनत करनी होगी फिर आपकी जिन्दगी मस्त हो जाएगी |

चूँकि मैंने खुद सिर्फ 100 रुपया से शुरू किया और आज इतनी अच्छी life जी रहा हूँ तो इसी बिज़नस से और मै चाहता हूँ की अपने देश के बाकि सभी लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी रहे ताकि जो भी इस काम को करने की क्षमता रखते है वो इस बिज़नस को कर सकते है , अब सवाल ये है की कौन सा बिज़नस ? देखिये सिर्फ नाम सुन के भागिए नही बल्कि आपसे कुछ ही मिनट का समय लूँगा ताकि आपको कुछ एक्स्ट्रा बात पता चल सके

ब्लॉग्गिंग बिज़नस : सबसे कम पूंजी में ऑनलाइन बिज़नस

पहले ब्लॉग्गिंग सिर्फ टाइमपास के लिए किया जाता था लेकिन पिछले 5 सालो से ब्लॉग्गिंग एक बढ़िया बिज़नस हो चूका है क्योकि जैसे जैसे लोग ऑनलाइन आ रहे है वैसे वैसे ब्लॉग्गिंग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है |

इसके बारे में आगे बात करने से पहले इसके स्कोप के बारे में समझना बहुत जरूरी है की क्या आगे future में ये रहेगा या गायब हो जायेगा?

Blogging Future Scope

जब भी आप कोई बिज़नस शुरू करे तो तुरंत का फायदा नही बल्कि आगले 10 सालो का पूरा सोच समझ के ही बिज़नस में घुसे नही तो आज आप शुरू तो कर देंगे लेकिन अगले 2 सालो में झख्ख मार के दूसरा काम शुरू करने को सोचने पर मजबूर हो जायेंगे इसलिए सबसे पहला काम ये की क्या ब्लॉग्गिंग जैसे बिज़नस का ग्रोथ आगे रहेगा या नही?

ब्लॉग्गिंग का future स्कोप इसी बात पर depend करता है की आगर गूगल जैसे सर्च इंजन का लोग इस्तेमाल करेंगे तो फिर ब्लॉग्गिंग भी बढ़ता ही रहेगा ऐसे में आपको अब इस बात को बहली भांति समझना होगा की क्या लोग अगले 10 सालो तक गूगल का इस्तेमाल करेंगे या नही ?

त्यों इसका जबाब ये है की , जैसे जैसे लोग इन्टरनेट से जुड़ते जायेंगे वैसे वैसे एक एक चीज के लिए लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल सर्च करने के लिए करेंगे और जब वो गूगल पर सर्च करेंगे या गूगल जैसे सर्च इंजन पर सर्च करेंगे और फिर उनको रिजल्ट में विडियो या किसी न किसी वेबसाइट का लिंक ही मिलेगा जहाँ पर जाने पर वो जो खोज रहे है उसकी जानकारी मिलेगी|

मतलब की एकदम क्लियर समझ में आ रहा है की ब्लॉग्गिंग अगले 10 नही बल्कि लाइफटाइम के लिए ग्रोथ में रहेगा|

ब्लॉग्गिंग जैसे बिज़नस को शुरू कैसे किया जाता है ?

अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आपको शुरुआत में डोमेन नाम और web hosting लेना पड़ेगा जो की 1500( पंद्र सौ रुपया) तक में ही आ जायेगा वो भी एक साल के लिए ऐसे में देर नही करे बल्कि इसके बारे में deeply समझ के शुरू कर ही दीजिये|

आपके लिए मैंने एक कम्पलीट आर्टिकल लिखा हूँ जिसमे आपको पता चलेगा की ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कैसे करे और ब्लॉग कैसे setup करे step by step पूरी जानकारी आप इसी वेबसाइट पर पढ़ लीजियेगा

यह भी पढ़े : ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे

ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा हर महीना कमा सकते है ?

फ़िलहाल मै सिर्फ इस ब्लॉग से 80 से 85 हजार रुपया हर महीने कमाता हु बाकि दुसरे ब्लॉग पर अलग अलग तरह से कमाता हूँ बाकि future में जैसे जैसे मेरे ब्लॉग पोपुलर होते जायेगा वैसे वैसे कमाई बढ़ता ही रहेगा

वैसे आपको एक जानकारी दे दूँ की मै ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड बहुत सारे विडियो लगभग 500 से ऊपर already बना कर youtube पर अपलोड कर चूका हूँ ऐसे में आप उस विडियो को भी देख सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *