Is YouTube Income Taxable In India? पूरी जानकारी

क्या YouTuber को टैक्स देना होता है ? अगर हाँ तो क्या ये GST के अंदर आता है और GST रजिस्ट्रेशन लेना होगा ? क्योकि आजकल हर कोई YouTuber बनके पैसे कमाना चाहता है और जब आप पैसे कमाते है तो टैक्स के बारे में भी जानकारी जरूर रखे।

is youtube income taxable in india
Is YouTube Income Taxable In India? पूरी जानकारी 2

आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है और ऐसे में फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के साथ साथ YouTube जैसे वीडियो सर्च इंजन भी बहुत फेमस है , एक तरफ यूट्यूब के वीडियो सर्च इंजन भी है तो दूसरे तरफ यही यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के कारण सोशल मीडिया का भी काम कर रहा है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है ?

अब ये जो वीडियो आप यूट्यूब पर देखते है उसको कोई न कोई क्रिएटर अपलोड करता है और उसके लिए सिर्फ एक gmail की जरूरत होती है लेकिन अगर उसी वीडियो पर जब बहुत views आने लगता है तो यूट्यूब उस वीडियो पर चलने वाले Ads के पैसे में से कुछ परसेंटेज जो वीडियो अपलोड करता है उस क्रिएटर को देता है।

ये जो वीडियो क्रिएटर होते है उसे YouTuber कहते है और जो प्रचार से पैसे आता है तो ये आज के तारीख में क्रिएटर के कमाने का जरिया हो गया है और ये एक बिज़नेस का रूप ले चूका है।

अब जब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके उससे पैसे कमाना एक बिज़नेस हो चूका है तो ऐसे में जहाँ बिज़नेस या कमाने की बात आएगी तो उसके पीछे पीछे टैक्स का कांसेप्ट भी आएगा क्योकि गवर्नमेंट तो यही कहता है की जिधर मौका मिले उधर टैक्स लगा के पैसे वसूल कर लो।

GST On YouTube Income

GST कब लगता है? जहाँ पर बिज़नेस की बात होती है और आपको ये जानकारी होनी चाहिए की यूट्यूब पर लोग अकेले काम करते है और बहुत लोग बिज़नेस के अनुसार भी काम करते है ऐसे में क्या सभी YouTuber को GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ? मतलब की क्या GST लाइसेंस लेना होगा ?

इसको एक शब्द में जबाब नहीं दिया जा सकता है क्योकि एक कंडीशन में GST रजिस्ट्रेशन जरूरी है तो वही पर दूसरे कंडीशन में इसकी जरूरत नहीं है ऐसे में आपको देखना होगा की आप अगर YouTube से पैसे कमा रहे है तो आप किस केटेगरी में आते है फिर आप decide कर सकते है की आपको GST देना है या नहीं।

देखिये GST मतलब Goods एंड Services टैक्स होता है और यूट्यूब पर जो वीडियो बनाते है वो एक सर्विस के अंदर आता है और जब भी आप कही सर्विस देकर बिज़नेस कर रहे है तो आपको सर्विस टैक्स देना होगा मतलब GST लेना होगा।

लेकिन यही पर अगर आप सर्विस को एक्सपोर्ट करते है तो आपको GST नहीं देना होगा तो फिर आप किस केटेगरी में आते है ? दोस्तों , एक youtuber पहले और दूसरे दोनों में आ सकता है और कुछ YouTuber सिर्फ दूसरे कंडीशन में आता है जिसको GST नहीं लेना होता है।

Do YouTuber Pay Taxes?

देखिये दोस्तों यूट्यूब से पैसे सिर्फ Ads से ही नहीं बल्कि ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से भी कमाते है तो ऐसे में हो सकता है की आपका ऑफिस दिल्ली में होगा लेकिन जिस कंपनी का प्रचार आप ब्रांड प्रमोशन में कर रहे है वो कंपनी मुंबई का होगा तो ऐसे में आप दूसरे स्टेट के लोगो को सर्विस प्रोवाइड कर रहे है इसलिए आपको इसके कंडीशन में GST रजिस्ट्रेशन लेना ही होगा।

अब अगर आप यूट्यूब से पैसे कमा रहे है और एक तरह से इंडिया में ही सर्विस प्रोवाइड करते है तो आपको हर हाल में GST लेना होगा और आपको ये भी बता दूँ की अगर आप एक स्टेट से दूसरे स्टेट में सर्विस देते है तो चाहे 5000 रुपया लेकर क्यों न करे आपको GST लेना होगा।

Tax on YouTube Income

अब आते है उस केटेगरी की बात करने जिसके तहत आपको Goods and Service Tax , YouTube इनकम पर नहीं देना है मतलब की वैसा कंडीशन जिसके GST on YouTube Income एकदम फ्री है।

दोस्तों, अगर आप अपने देश से दूसरे देश में सर्विस एक्सपोर्ट करते है तो ऐसे में IGST Acts के Section 16(1)(a) के अनुसार Zero Rate Supply हुआ और इसके कारण कोई भी GST टैक्स देने की जरूरत नहीं है।

अब आप कहेंगे की आप जो वीडियो अपलोड करके पैसा कमा रहे है वो एक्सपोर्ट कैसे हुआ ? वो इसलिए की आप बैठे है इंडिया में और जो यूट्यूब है उसका मालिक कौन है ? यूट्यूब का मालिक गूगल है और आप जो पैसे Ads से कमाते है वो आपको Google Adsense से मिलता है और जब आप Adsense का रिसिप्ट देखने तो पाएंगे की वो ऑफिस सिंगापुर में है।

अब सिंगापुर तो इंडिया में नहीं न है बल्कि देश से बाहर है तो ऐसे में ये एक्सपोर्ट पर सर्विस हुआ या नहीं ? बात ये है की यूट्यूब जिस यूट्यूब के वेबसाइट पर वीडियो अपलोड करता है वो यूट्यूब , गूगल के अंदर आता है।

GST Rate on Income Earn by YouTuber.

अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाते है तो आपको जो GST देना होगा वो 18% होगा जिसमे (9% CGST+9%SGTS). एक मिनट अब आप सोचेंगे की अभी अभी ऊपर में बताया हूँ की YouTube इनकम पर GST तो देना ही नहीं है तो फिर ये 18% कहाँ से आ गया ??

अरे यार, आप जो यूट्यूब Ads से पैसे कमाए है उसपर GST नहीं देना है लेकिन अगर Ads के अलावे आप 1 Rupees भी दूसरे तरीके जैसे की ब्रांड प्रमोशन , इंडियन एफिलिएट कंपनी या Sponsorship जो की इंडियन कंपनी होगा उससे पैसे लेते है तो आपको GST रजिस्ट्रेशन लेकर टैक्स तो पे करना ही होगा।

Income Tax on YouTube Earning

दोस्त, अब आप अगर ये सोच रहे है की GST नहीं देना तो अब कोई टैक्स नहीं देना है तो ये आपको ग़लतफ़हमी है क्योकि भले आपको GST नहीं देना है लेकिन आप पैसे तो कमा ही रहे है न ऐसे में आपको इनकम टैक्स तो देना ही होगा।

वैसे आप इस वीडियो को देख के पूरी जानकारी ले सकते है।

Is YouTube Income Taxable In India

Yes, अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाते है तो टैक्स देना होगा

GST on YouTube Income Required or not

अगर स्पॉन्सरशिप लेते है तो GST लेना होगा लेकिन सिर्फ Ads से पैसा कमाते है तो GST की जरूरत नहीं

YouTube इनकम पर कितना परसेंटेज GST लगता है ?

18% GST अगर आप ब्रांड प्रमोशन करते है तो देना होगा

क्या YouTuber को इनकम टैक्स देना होगा ?

Yes, जिस भी स्लैब में आते है उसके अनुसार से टैक्स भरना होगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds