मुझसे कुछ दिनों पहले एक दोस्त ने पूछा की Is Pearlvine Real or Fake? तो मैंने उसको पूरी जानकारी दिया एक एक पॉइंट को बताया क्योकि कुछ महीनो पहले मुझे भी एक आदमी ने pearlvine के बारे में बताया और बोला की ज्वाइन करिये लेकिन मैंने जो बोला उस आदमी वो बात आपको भी पता होना चाहिए
किसी भी कंपनी को गलत या सही मतलब की वो कंपनी Genuine or Fake है ये बोलने से पहले उस कंपनी में के बारे में कुछ चीजों को पता करना चाहिए तभी आप कह सकते है की कंपनी जेन्युइन है या नहीं जैसे की :-
- Pearlvine Company India me Legal hai ya Nahi
- Company Ka Business Model Kya Hai
- Company mujhe paisa kaise dega aur kis basis par paisa dega jo join hoga usko.
- Company ka product kya hai
तो आइये इस पोस्ट में आपको ऊपर के सभी पॉइंट के बारे में जानकारी देता हूँ जिससे आप खुद decide करेंगे की ये Pearlvine International Company Real है या Fake है लेकिन उससे पहले आपको इस कंपनी के बारे में जानना होगा की आखिर ये कंपनी क्या है।
What Is Pearlvine International (Pearlvine क्या है )
इसके वेबसाइट के अनुसार ये एक सॉफ्टवेयर आधारित प्लेटफार्म है जिसमे आप कुछ डॉलर इन्वेस्ट करके बाद में Autopool के जरिये लाखो रुपया कमा सकते है।
इससे जुड़े हुए लोग मुझे जो प्लान समझाए उनका कहना था की अगर मैं Pearlvine International से जुड़ता हूँ तो उसके लिए मुझे पहले $30 Dollar लगा कर उसके वॉलेट में DP buy करना होगा फिर उसके बाद अपने रेफरल लिंक से और भी दूसरे लोगो को जोड़ेंगे तो ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिलेगा।
इसमें जुड़े लोग ये भी कहते है की अगर 6 महीना या 1 साल के बाद आप काम भी नहीं करेंगे तो autopool के जरिये आपको कुछ सालो में 32 लाख रुपया मिलेगा।
लेकिन क्या है Pearlvine International कंपनी की सच्चाई ये तो आपको पुरे पोस्ट को पढ़ने के बाद ही समझ में आएगा।
Is Pearlvine Registered In India?
किसी भी विदेशी कंपनी में पैसा लगाने या उससे जुड़ने से पहले आपको पता होना चाहिए की हर देश में जो भी कंपनी अपना सर्विस देता है तो उसको उस देश के कानून के हिसाब से चलना जरूरी है। आपको मालूम है की Google हो या फेसबुक या Amazon ये सब विदेशी कंपनी है लेकिन ये सब कंपनी को अपने देश में कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ा है।
ऐसे में आपको तो ये भी देखना होगा सबसे पहले की जब इतने सालो से कंपनी काम कर रही है और अगर सच में Genuine Company Hai Pearlvine तो ये अपने देश में रजिस्टर्ड होना चाहिए न ?
किसी भी कंपनी के बारे में चेक करना है की कंपनी रियल है या फेक कंपनी है तो उसके लिए आप Ministry of Corporate Affair के वेबसाइट पर MCA21 सेक्शन में देख सकते है।
जब मैंने MCA के पोर्टल पर इस कंपनी के बारे में सर्च किया तो मुझे इसके बारे में कुछ दिखा ही नहीं। आप भी निचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

अब आप देख सकते है की Pearlvine के नाम से कोई भी कंपनी का रिकॉर्ड नहीं दिख रहा है जबकि मै अगर फेसबुक का या गूगल किसी का नाम सर्च करूंगा तो उसका नाम जरूर आएगा देखिये अगले इमेज में।

तो इसका मतलब क्या हुआ समझे ? इसका मतलब ये हुआ की ये Pearlvine अभी तक अपने देश में रजिस्टर्ड ही नहीं है जबकि आपको पता होना चाहिए की अपने देश में कंपनी एक्ट के तहत सिर्फ 20 से 30 हजार रुपया में कंपनी रजिस्टर्ड हो जाता है तो जरा सोचिये की ये कंपनी इतने सालो से काम कर रही तो कंपनी रजिस्टर्ड क्यों नहीं किया गया है।
अब आप ये भी कहेंगे की ये तो एक इंटरनेशनल कंपनी है Pearlvine विदेशी कंपनी है और ये decentralized दुनिया में काम करती है तो रजिस्टर्ड क्यों करे ? है न ? तो आईये अब जरा क्रिप्टो एंड डिजिटल करेंसी की बात कर लेते है ओके ?
Pearlvine DP Kya Hai?
जब आप Pearlvine ज्वाइन करते है तो आपको कुछ DP खरीदने को कहा जाता है और बोला जाता है की ये एक क्रिप्टो करेंसी है और ये सॉफ्टवेयर के वॉलेट में स्टोर होता है, पहली बात की यहाँ पर DP ka full form Digital Point hai (as per pearlvine official website) और इसके डैशबोर्ड में DP to INR Exchange rate भी दिखते रखता है इसका मतलब एक्सचेंज उसी चीज का हो सकता है तो किसी भी एक्सचेंज पर Buy एंड Sell होता होगा जैसे की क्रिप्टो एक्सचेंज पर बिटकॉइन buy एंड sell होता है।
लेकिन Pearlvine के वेबसाइट के अलावे अपने देश के किसी भी पॉपुलर एक्सचेंज जो भारत सरकार के रूल्स को फॉलो करता है वैसे किसी भी एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है और चाहे कोई भी किसी भी देश का कंपनी रहे अगर अपने देश के रूल्स को फॉलो नहीं करेगा तो बाद में आपके साथ कोई फ्रॉड कर लेगा तो सिर्फ आप जिम्मेदार होंगे।
आप गौर करेंगे की जब आप DP buy करते है तो Paypal से ही खरीद सकते है और आप भी PayPal पर रजिस्टर्ड करके अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और किसी भी देश से पैसा मंगवा सकते है.
अब आप कहेंगे की जो लोग जुड़े है उनको पैसा तो मिल रहा है न ? तो उसके लिए मैंने एक पूरा वीडियो बनाया है पहले उसको देखिये फिर आगे पढियेगा।
अब तो आपने वीडियो देख लिया होगा और समझ भी गए होंगे की इस Pearlvine की क्या कहानी है,
अगर कोई भी आप बिज़नेस से जुड़ते है तो सबसे पहले ये पता लगाइये की उस कंपनी का प्रोडक्ट क्या है जिसको कस्टमर तक पंहुचा के कस्टमर को फायदा मिलेगा जिससे आपको उसके बदले पैसे मिलेगा , ऐसे में अगर आप इस कंपनी की बात करते है तो इसमें तो कोई प्रोडक्ट आपको नहीं मिल रहा है जिसका इस्तेमाल कस्टमर को अभी या बाद में करना है।
आपको ये कहा जाता है की आप DP खरीदिये और बाद में आप जितना refer करेंगे उतना कमीशन मिलेगा तो ये तो वही बात हो गयी जो fake MLM कंपनी करती है।
ये तो वही तरीका हुआ जो Pyramid Scheme में होता है और आपको तो मालूम ही है की ये एक के नीचे दो जोड़ने वाला स्कीम फ्रॉड होता है। आशा करता हु की आपको ये जबाब मिल गया होगा की Is Pearlvine Real or Fake?