Is Mutual Fund Safe? क्या म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाए ?

क्या आपको म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए ? Is Mutual Fund Safe or Not? अगर आप इसके बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो ये पोस्ट आपको बहुत लाभ देगा।

आप पुरे पोस्ट को पढ़ते पढ़ते ही खुद से निर्णय ले लेंगे की क्या अब सच में म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाए या नहीं और ये चीज बहुत जरूरी है आपके फ्यूचर के लिए।

म्यूच्यूअल फंड्स क्या है? What Are Mutual Funds

mutual funds kya hai

Mutual Funds इन्वेस्टमेंट करने का एक तरीका है जिसमे हम लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करते है और उसी इन्वेस्ट किये हुए पैसे को लेकर म्यूच्यूअल फंड्स कंपनी अपनी समझ और सूझ बुझ से Debt या इक्विटी में पैसा इन्वेस्ट करती है।

Mutual Funds में पैसे को मैनेज करने के लिए एक fund manager होता है जिसकी जिम्मेदारी होती है आपके द्वारा इन्वेस्ट किये हुए पैसे को सही से मैनेज करे।

इस बात पर निर्णय लेना की म्यूच्यूअल फण्ड safe है या नहीं उससे पहले कुछ और बाते समझनी होगी जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड और दूसरा शेयर मार्केट इन दोनों में भी तो पैसा लगाया जाता है फिर दोनों में अंतर क्या है।

म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर मार्केट में अंतर क्या है ?

दोस्तों जैसा की आप जान चुके है की म्यूच्यूअल फण्ड में भी जब आप पैसे को इन्वेस्ट करते है मतलब की जिस म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में इन्वेस्ट करते म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी का जो फण्ड मैनेजर होता है उसका काम होता है की आपके और आपके जैसे हजारो लोगो का इन्वेस्ट किये हुए पैसा को अलग अलग कंपनी के स्टॉक या शेयर में पैसा लगाना।

अब एक सवाल खड़ा होता है की जब म्यूच्यूअल फण्ड के फण्ड मैनेजर भी आपके पैसे को शेयर मार्किट में ही लगाएगा तो फिर शेयर मार्केट में डायरेक्ट भी पैसा लगाया जाता है ऐसे में फिर म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर मार्केट में अंतर क्या रह जायेगा ?

Difference Between Mutual funds and stock?

is mutual fund safe

जब ये बाते समझेंगे तभी ये निर्णय ले पाएंगे की शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फंड्स कौन सा ज्यादा सेफ है इन्वेस्टमेंट के पॉइंट से।

म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है ?

जब भी आप पैसे को किसी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाते है तो आपके जैसे हजारो लोग भी उसी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाते है इसके बाद उस कंपनी के पास हजारो करोड़ रुपया हो जाता है फिर म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी जिसे AMC एसेट मैनेजमेंट कंपनी भी कहते है उसके पास एक फण्ड मैनेजर होता है।

अब फण्ड मैनेजर जो होता है वो कोई ऐरा गैरा नहीं बल्कि फाइनेंस के फील्ड में बहुत नॉलेज और एक्सपीरियंस होता है ,वही फण्ड मैनेजर आपके पैसे को सिर्फ एक कंपनी के शेयर में पैसे को नहीं लगा कर अलग अलग कंपनी के शेयर में पैसा लगाता है।

चुकी फण्ड मैनेजर को शेयर मार्केट की अच्छी समझ होती है इसलिए वो जिस कंपनी के शेयर में पैसा लगाता है उससे पहले कंपनी के बारे में पूरी analysis करता है फिर decide करता है की इस कंपनी में पैसा लगाए या नहीं।

मतलब की जब तक रिसर्च नहीं करेगा वो पैसा जो की आपका पैसा है वो इन्वेस्ट नहीं करेगा और करेगा भी तो सही कंपनी में ही करेगा जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा।

मतलब की आपका पैसा जो आप खुद से शेयर मार्केट में लगाते तो आपको रिसर्च करना होता और जरूरी नहीं की आपका फील्ड फाइनेंस हो और आपको सही कंपनी का स्टॉक pick करना आता हो ऐसे में अगर आप खुद शेयर मार्केट में लगाएंगे तो ये सम्भावना है की कभी गलती से किसी गलत कंपनी में पैसा लग जाये तो ?

तो फिर आपका पैसा तो डूब जायेगा लेकिन अगर आप शेयर लेने से पहले सही से रिसर्च करेंगे तो आपका पैसा grow करेगा लेकिन आपके पास जो पैसा आया है इन्वेस्ट के लिए वो शायद किसी दूसरे जॉब या बिज़नेस से आया है तभी तो इन्वेस्ट करियेगा मतलब साफ़ है की आपका फील्ड फाइनेंस नहीं है।

Is Mutual Fund Safe? Is Investing in mutual fund safe?

is investing in mutual fund safe

अब आप ही बताईये की आपके पास जो पैसे है उसको बिना रिसर्च के किसी कंपनी का शेयर खरीद ले या शेयर खरीदने से पहले रिसर्च करे ?

आपका जबाब आएगा की – क्या बे इतनी सी समझ नहीं है की पैसे को इन्वेस्ट करने से पहले रिसर्च करना होता है कम से कम फंडामेंटल रिसर्च और टेक्निकल रिसर्च।

अब मेरा सवाल – क्या आपको रिसर्च करना आता है ?

अगर आपको आता है तो खुद से शेयर मार्केट में पैसा लगाइये।

अगर आपको नहीं आता है तो फिर आप शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा लगाने से बेहतर है की किसी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाए ताकि उस म्यूच्यूअल फण्ड का जो फण्ड मैनेजर है वो आपके पैसे को किसी एक कंपनी में न पैसा लगा कर अलग अलग कंपनी में diversify कर देगा जिससे आपके पैसा का रिस्क कम जायेगा।

जब पैसा diversify होता है तो पैसा डूबने का रिस्क कम जाता है मतलब पैसा ज्यादा safe होता है।

इसलिए अब आप खुद समझ गए होंगे की म्यूच्यूअल फण्ड safe है या नहीं ?

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की म्यूच्यूअल फण्ड पूरी तरह से 100% सेफ है क्योकि ओवरआल आपका पैसा घूम फिर के शेयर मार्केट में लगा है।

क्या म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाना चाहिए ?

दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड भी पूरी तरह से सेफ नहीं है लेकिन हाँ , शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा इन्वेस्ट करने से ज्यादा safe mutual fund में पैसा लगाना है।

चूँकि म्यूच्यूअल फण्ड में लगाए हुए पैसे भी फण्ड मैनेजर अपने नॉलेज के आधार पर शेयर मार्केट में ही लगाएगा इसलिए जब ओवरआल मार्केट किसी कारण डाउन होगा तो आपके पैसे का वैल्यू भी गिरेगा।

लेकिन फिर भी आपको इन्वेस्टिंग सीखना चाहिए , मैंने खुद अपने इन्वेस्टिंग journey mutual fund से ही शुरू किया था। ये पोस्ट कैसा लगा ? अच्छा लगा तो दोस्तों में शेयर करियेगा।

Watch Video About Share Market vs Mutual Funds Which is better

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...